- हिमाचल मौसम अपडेट
हिमाचल प्रदेश में एक संसदीय व तीन विधानसभा सीटों के उपचुनावों की जीत के जश्न में मौसम का खलल पड़ने के आसार हैं. प्रदेश में एक और दो नवंबर को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. दो नवंबर को मंडी संसदीय सीट सहित फतेहपुर, अर्की और जुब्बल कोटखाई विधानसभा उपचुनाव का परिणाम घोषित होगा.
- G-20 शिखर बैठक
आज G-20 शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. G-20 शिखर बैठक के लिए पीएम इटली में हैं. बैठक में वह अन्य जी-20 नेताओं के साथ महामारी से उबरने, वैश्विक अर्थव्यवस्था और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा करेंगे. बैठक के बाद पीएम मोदी COP26 क्लाइमेट चेंज समिट के लिए ग्लास्गो जाएंगे.
- इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि
आज कांग्रेस पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. इस मौके पर देहरादून कांग्रेस मुख्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश में पार्टी शहीदों के परिजनों और सैन्य परिवारों को सम्मानित करेगी. पूर्व सीएम हरीश रावत इसमें शामिल रहेंगे.
- रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख आज है. किसानों के पास रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आज लास्ट चांस है. रजिस्ट्रेशन कराने के बाद किसानों को दो किस्तें मिलेंगी यानी कि 4,000 रुपये का फायदा होगा.
- SBI ग्राहक फ्री में भर सकते हैं ITR
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फ्री में दाखिल कर सकते हैं. SBI के ग्राहक YONO ऐप पर Tax2Win के जरिए ITR भर सकते हैं. ये ऑफर भी केवल आज तक है.
- गाड़ी का रजिस्ट्रेशन-डीएल रिन्यूलव
गाड़ी के रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस और फिटनेस सर्टिफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट को रिन्यू कराने की आखिरी तारीख आज. कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और परमिट की वैधता को 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाया था.
- ICC T20 World Cup 2021
आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में आज सुपर-12 राउंड में ग्रुप-2 के मुकाबले होंगे. पहला मैच अफगानिस्तान बनाम ए-2 टीम के बीच होगा जो दोपहर साढ़े तीन बजे से अबू धाबी में खेला जाएगा. दूसरा मैच भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा, ये मैच शाम साढ़े सात बजे से दुबई में होगा.