JEE-NEET परीक्षाओं को पोस्टपोन करने को लेकर दिल्ली कांग्रेस का आज प्रदर्शन
जेईई और नीट एग्जाम को पोस्टपोन करने की मांग को लेकर दिल्ली कांग्रेस आज शास्त्री भवन पर प्रदर्शन करेगी.
![कॉन्सेपट इमेज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8585387_congress.jpg)
राजस्थान की मंडियों में हड़ताल का आज चौथा दिन
राजस्थान की कृषि मंडियों में जारी हड़ताल का आज चौथा दिन है. इस हड़ताल को लेकर आज राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ बैठकर आयोजित कर केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ आगे की रणनीति तैयार करेगा.
![राजस्थान कृषि मंडी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8585387_mandi.jpg)
राजस्थान में बिजली के बढ़े बिलों का बीजेपी करेगी ऑनलाइन विरोध
प्रदेश में लगातार बढ़ रही बिजली दरों के विरोध में आज बीजेपी एक ऑनलाइन कैंपेन की शुरुआत करेगी. बीजेपी नेता फेसबुक के जरिए जनता से रूबरू होते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे.
![राजस्थान बीजेपी कार्यालय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8585387_bjp.jpg)
फिल्म गुंजन सक्सेना 'द कारगिल गर्ल' के कुछ डायलॉग हटाने वाली याचिका पर आज सुनवाई
फिल्म गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल के कुछ डायलॉग हटाने या उसमें बदलाव करने की मांग करने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है.
![गुंजन सक्सेना 'द कारगिल गर्ल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8585387_gunjan.jpg)
वेब सीरिज बैड बॉय बिलियनायर्स के खिलाफ हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी की याचिका पर सुनवाई
नेटफ्लिक्स पर आनेवाली वेब सीरिज बैड बॉय बिलियनायर्स के खिलाफ हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी की याचिका पर सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाईकोर्ट.
![मेहुल चोकसी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8585387_choksi.jpg)
जामिया हिंसा मामले में जांच की मांग पर आज सुनवाई
जामिया हिंसा मामले में जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है.
![दिल्ली हाईकोर्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8585387_delhi.jpg)
ग्राहकों को फिशिंग के जरिये फंसाकर धोखाधड़ी की पेटीएम की याचिका पर आज सुनवाई
ग्राहकों को फिशिंग के जरिये फंसाकर धोखाधड़ी की पेटीएम की याचिका पर सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाईकोर्ट.
![दिल्ली हाईकोर्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8585387_dhc.jpg)
प्रदेश में आज भारी बारिश की चेतावनी
प्रदेश में आज भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
![कॉन्सेपट इमेज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8585387_weaher.jpg)