रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमरनाथ में लेंगे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगामी तीर्थयात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए आज सुबह अमरनाथ जाएंगे. वह दोपहर के भोजन के बाद दिल्ली वापस जाएंगे.
उत्तराखंड के चार जिलों में दो दिन लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए त्रिवेंद्र सरकार ने हफ्ते में दो दिन लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. शनिवार और रविवार को राज्य के चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल में लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान राज्य की सीमाएं भी सील रहेंगी.
वन मंत्री करेंगे पुलिस की प्रहरी स्कीम की समीक्षा
कुल्लू में वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर पुलिस की प्रहरी स्कीम की समीक्षा करेंगे. वन भूमि से अवैध कब्जों को हटाने के लिए विभाग ने होशियार सिंह वन प्रहरी पुरस्कार योजना आरंभ की है
कोलकाता एयरपोर्ट ने 6 शहरों से आने वाले विमानों की लैंडिंग पर रोक जारी
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के साथ ही कोलकाता एयरपोर्ट ने 6 शहरों से आने वाले विमानों की लैंडिंग पर जारी रोक की समयसीमा और बढ़ा दी है. अब 31 जुलाई तक दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से आने वाली फ्लाइट्स कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो सकती हैं.
हिमाचल में 4 दिन भारी बारिश की संभावना
प्रदेश में आने वाले चार दिन के लिए भारी बारिश की संभावना जताई गई है. शनिवार और रविवार को पांच जिलों में येलो अलर्ट जबकि सोमवार और मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विभाग की ओर से शनिवार को चार जिलों बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और सोलन में येलो अलर्ट जारी किया गया, जबकि रविवार को 6 जिलों बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.