शिमला में पर्यटकों की भीड़
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बड़ी संख्या में सैलानियों का शिमला पहुंचने का सिलसिला जारी है. नए साल पर बर्फबारी की आस लेकर काफी तादात में पर्यटक शिमला सहित अन्य पर्यटन स्थलों (NEW YEAR CELEBRATION IN HIMACHAL) का रुख कर रहे हैं.
हिमाचल में आज मौसम रहेगा साफ
हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ (himachal weather forecast ) रहने की संभावना है. 26 दिसंबर को हिमाचल में बर्फबारी (snowfall in himachal) के बाद से शीतलहर (Cold wave in hp) का प्रकोप जारी है.
जीएसटी परिषद की बैठक आज
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Seetharaman ) की अध्यक्षता में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद (GST Council meeting) की बैठक आज होगी. इस बैठक में अन्य बातों के अलावा दरों को युक्तिसंगत बनाने पर राज्यों के मंत्रियों की समिति की रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी.
अयोध्या दौरे पर अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अयोध्या के दौरे पर रहेंगे. अमित शाह अयोध्या पहुंचने के बाद सबसे पहले हनुमानगढ़ी और राम लला के दर्शन करेंगे.
पंजाब दौरे पर केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज पंजाब के दौरे पर रहेंगे. अरविंद केजरीवाल पटियाला में शांति मार्च में होंगे शामिल.
आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख
आयकर रिटर्न दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है. 27 दिसंबर तक 4.67 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं, जिसमें से सिर्फ 27 दिसंबर को 15.49 लाख से अधिक रिटर्न दाखिल हुए.
आधार से PF लिंक करने का आज आखिरी दिन
PF खाताधारकों को आधार लिंक करवाना जरूरी हो गया है. EPFO में ई-नॉमिनेशन दर्ज कराने और आधार से PF लिंक करने का आज आखिरी दिन है. आधार को EPF अकाउंट से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से लिंक किया जा सकता है.
साल का आखिरी प्रदोष व्रत आज
पंचांग के अनुसार हर महीने की कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2021) मनाया जाता है. इस प्रकार पौष मास में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी का प्रारंभ 31 दिसंबर (Last Pradosh Vrat 2021) को है. इस दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है.