हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र
आज से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र (himachal assembly budget session), राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के अभिभाषण से शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही. सीएम जयराम 4 मार्च को बजट पेश करेंगे.
बजट सत्र में हंगामे के आसार
हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र (himachal assembly budget session) आज से शुरू रहा है. ऐसे में विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का कहना है कि भाजपा सरकार के चार साल में हुए भ्रष्टाचार, मंडी शराब मामला, हिमाचल में बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को सदन के अंदर उठाया जाएगा.
हिमाचल दौरे पर आनंद शर्मा
राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा हिमाचल प्रदेश (anand sharma on himachal tour) के दौरे पर हैं. आज सोलन के बसाल में आनंद शर्मा जनसभा को संबोधित करेंगे.
हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में आगामी 5 दिन मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विभाग (Himachal weather update) ने भारी बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना (snowfall in shimla) जताई है.
यूपी विधानसभा चुनाव: चौथे चरण में 59 सीटों पर मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (up assembly election) के चौथे चरण के तहत नौ जिलों की 59 सीटों पर आज वोटिंग होगी. इस चरण में अवध क्षेत्र के 2.13 करोड़ मतदाता 624 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होगी.
ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की याचिका पर सुनवाई
10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए सीबीएसई और अन्य बोर्ड की ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
पेगासस मामले पर सुनवाई आज
पेगासस मामले संबंधी याचिकाओं पर उच्चतम न्यायलय आज सुनवाई करेगा. इससे पहले, न्यायालय ने पिछले साल अक्टूबर में इस मामले पर सुनवाई की थी.
अशोक गहलोत पेश करेंगे बजट
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत आज विधानसभा (rajasthan budget session) में बजट पेश करेंगे. सीएम गहलोत पहली बार राज्य बजट से अलग कृषि बजट पेश करेंगे. इससे किसानों को काफी उम्मीदें हैं.
हरिद्वार धर्म संसद मामले में अपना जवाब देगी सरकार
हरिद्वार धर्म संसद में विशेष समुदाय के खिलाफ कथित भड़काऊ भाषण देने संबंधी मामले में राज्य सरकार नैनीताल हाईकोर्ट में अपना रुख स्पष्ट करेगी. इसके साथ ही जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की जमानत याचिका पर भी सुनवाई होगी.
कालाष्टमी व्रत
फाल्गुन माह कृष्ण पक्ष की सप्तमी पर आज कालाष्टमी व्रत है. आज भगवान शिव की उपासना के साथ हनुमान जी की पूजा करने और अन्न दान का बहुत महत्व है.