रामपुरः प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री रोशनी योजना के तहत अपने घरों को बिजली के कनेक्शन लेने में असमर्थ लोगों को निशुल्क बिजली के कनेक्शन मिलेंगे. बिजली विभाग खुद जरुरतमंद परिवारों के घरों को रोशन करेगा. इस बात की जानकारी देते हुए बिजली विभाग के अतिरिक्त निदेशक अनुराग पराशर ने बताया कि इस योजना को शुरू करने का मकसद गरीब लोगों को 24 घंटे बिजली देना है.
अनुराग पराशर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को निशुल्क कनेक्शन दिए जा रहे हैं. इसमें 5 शर्तें रखी गई हैं. उनमें से एक शर्त को भी उपभोक्ता पूरा करने पर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है. अतिरिक्त निदेशक ने बताया कि पात्र व्यक्ति की सालाना इनकम 35 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए, घर का लोड 2 किलोवाट से ऊपर नहीं होना चाहिए, बीपीएल परिवार से संबंध रखता हो, वे इस योजना का लाभ ले सकता हैं.
अनुराग पराशर ने बताया कि अभी तक इस योजना के तहत विभाग ने 100 से अधिक बिजली के कनेक्शन उपभोक्ताओं को बांटे हैं. उन्होंने बताया कि विभाग लोगों को विद्युत 24 घंटे सुनिश्चित करने के लिए वचनबद्ध है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठाएं.
ये भी पढ़ें- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला, मायका पक्ष ने ससुरालियों के 'दरवाजे' पर जलाया शव