रामपुर : जिला के ननखड़ी तहसील के गांव धाना ननखड़ी की रहने वाली नम्रिता मेहता का चयन कबड्डी विश्व कप के लिए हुआ है. नम्रिता मलेशिया में 21 जुलाई से 28 जुलाई तक होने वाले कबड्डी विश्व कप में भारत की टीम का हिस्सा हैं. बता दें कि अब तक हिमाचल से भारतीय कबड्डी टीम में कुल पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है जिनमें से नम्रिता मेहता भी एक हैं.
नम्रिता के चयन के चलते सारे ग्रामीणों में खुशी की लहर है. ग्रामीणों का कहना है, कि आज गांव की बेटियां भी पीछे नहीं है. वह हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर भाग ले रही हैं, विश्व कप में चुनें जाने पर सारा गांव नम्रिता को बधाई दे रहा है और कामना कर रहा है कि कबड्डी विश्व कप में नम्रिता शानदार प्रदर्शन कर अपने माता-पिता के साथ-साथ गांव और प्रदेश का नाम रोशन करे. चयन को लेकर खेलकूद प्रकोष्ठ जिला महासू ने भी नम्रिता मेहता को बधाई दी है.