ETV Bharat / city

नम्रिता मेहता का कबड्डी विश्व कप की टीम में चयन, ननखड़ी की रहने वाली है नम्रिता - namrata mehata kabaddi player

गांव धाना ननखड़ी की रहने वाली नम्रिता मेहता का मलेशिया में होने वाले कबड्डी विश्व कप के लिए चयन.

नम्रिता मेहता
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 5:33 PM IST

Updated : Jul 20, 2019, 5:43 PM IST

रामपुर : जिला के ननखड़ी तहसील के गांव धाना ननखड़ी की रहने वाली नम्रिता मेहता का चयन कबड्डी विश्व कप के लिए हुआ है. नम्रिता मलेशिया में 21 जुलाई से 28 जुलाई तक होने वाले कबड्डी विश्व कप में भारत की टीम का हिस्सा हैं. बता दें कि अब तक हिमाचल से भारतीय कबड्डी टीम में कुल पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है जिनमें से नम्रिता मेहता भी एक हैं.

नम्रिता के चयन के चलते सारे ग्रामीणों में खुशी की लहर है. ग्रामीणों का कहना है, कि आज गांव की बेटियां भी पीछे नहीं है. वह हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर भाग ले रही हैं, विश्व कप में चुनें जाने पर सारा गांव नम्रिता को बधाई दे रहा है और कामना कर रहा है कि कबड्डी विश्व कप में नम्रिता शानदार प्रदर्शन कर अपने माता-पिता के साथ-साथ गांव और प्रदेश का नाम रोशन करे. चयन को लेकर खेलकूद प्रकोष्ठ जिला महासू ने भी नम्रिता मेहता को बधाई दी है.

रामपुर : जिला के ननखड़ी तहसील के गांव धाना ननखड़ी की रहने वाली नम्रिता मेहता का चयन कबड्डी विश्व कप के लिए हुआ है. नम्रिता मलेशिया में 21 जुलाई से 28 जुलाई तक होने वाले कबड्डी विश्व कप में भारत की टीम का हिस्सा हैं. बता दें कि अब तक हिमाचल से भारतीय कबड्डी टीम में कुल पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है जिनमें से नम्रिता मेहता भी एक हैं.

नम्रिता के चयन के चलते सारे ग्रामीणों में खुशी की लहर है. ग्रामीणों का कहना है, कि आज गांव की बेटियां भी पीछे नहीं है. वह हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर भाग ले रही हैं, विश्व कप में चुनें जाने पर सारा गांव नम्रिता को बधाई दे रहा है और कामना कर रहा है कि कबड्डी विश्व कप में नम्रिता शानदार प्रदर्शन कर अपने माता-पिता के साथ-साथ गांव और प्रदेश का नाम रोशन करे. चयन को लेकर खेलकूद प्रकोष्ठ जिला महासू ने भी नम्रिता मेहता को बधाई दी है.

Intro:रामपुर बुशहर 20 जुलाई Body:
नम्रिता मैहता का कबड्डी विश्व कप की टीम में चयन

खेलकूद प्रकोष्ठ जिला महासू ने दी बधाई।

रामपुर बुशहर, 20 जुलाई मीनाक्षी
शिमला जिला के ननखडी तहसील के गाँव धाना ननखडी की नम्रिता मैहता का भारतीय कबड्डी टीम में चयन हुआ है।
मलेशिया में 21 जुलाई से 28 जुलाई तक होने वाले कबड्डी विश्व कप में धाना गाँव ननखडी की रहने वाली नम्रिता मैहता का चयन भारतीय टीम में हुआ है जो गाँव के साथ-साथ पुरे क्षेत्र के लिए खूशी की बात है हिमाचल से कबड्डी टीम में कुल 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ है जिन में से एक नम्रिता मैहता भी है।

जिसको लेकर यहां के ग्रामनीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि आज गांव की बेटियां भी पीछे नहीं है हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर भाग ले रही है। विश्व कप में चुनें जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता है और कामन करता है कि होने वाले कबड्डी विश्व कप मे शानदार प्रदर्शन करे और अपने माता-पिता के साथ साथ गाँव एवं पुरे इलाके का नाम रोशन करे।इसी को लेकर खेलकूद प्रकोष्ठ जिला महासू ने भी नम्रिता मैहता को बधाई दी है। जिनमें
खेलकूद प्रकोष्ठ जिला महासू के संयोजक पिकू खून्द, टेकचन्द राजटा, श्याम सिंह वर्मा, विकी केनथला, वरदान चौहान, अंशुल राण , कपिल ठाकुर, अनुगोस्वामी, बाबु राम, सुरेन्नद्र मैहताConclusion:
Last Updated : Jul 20, 2019, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.