शिमला: शहर में लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुके बंदरों से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने अब अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. दरअसल नगर निगम बंदरों की समस्या से छुटकारा दिलाने का कार्य वाइल्ड लाइफ का बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया है.
महापौर कुसुम सदरेट ने दो टूक कहा कि बंदरों को मारने और उनकी नसबंदी का काम नगर निगम का नहीं है. महापौर एक तरफ तो शहर में बंदरों की गंभीर समस्या होने की बात तो कर रही है, लेकिन जब बंदरों की समस्याओं से निजात दिलाने की बात आ रही है तो सारी जिम्मेदारी वाइल्ड लाइफ पर थोप देती हैं.
महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि बंदरों की समस्या काफी पुरानी है और बंदरों पर सिर्फ वाइल्ड लाइफ ही काम करता है. उन्होंने बताया कि वाइल्ड लाइफ को पत्र लिखकर बंदरों पर जल्द कार्रवाई करने को कहा गया है.
बता दें कि शिमला में बच्चों से लेकर बजुर्ग और पर्यटक तक बंदरों के आतंक से परेशान हैं. शहर में हर रोज 6 से ज्यादा मामले अस्पतालों में बंदरों के काटने के आते हैं. आलम यह है कि लोगों का घरों से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है. हालांकि सरकार ने बंदरों को वर्मिन घोषित कर उन्हें मारनी की अनुमति दे दी है, लेकिन कोई उन्हें मारने के लिए आगे नहीं आ रहा है.