शिमलाः राजधानी के नए पुलिस अधीक्षक का कार्यभार सोमवार को मोहित चावला ने संभाल लिया है. मोहित चावला 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इस दौरान मोहित चावला ने कहा कि पुलिस का काम ढाल का और आम नागरिकों को सुरक्षा देना है. उन्होंने कहा कि वह शिमला की सुरक्षा के लिए ढाल बनकर काम करेगें.
एसपी मोहित चावला ने कहा कि मुख्य प्राथमिकता रहेगी की नागरिकों को परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि आम आदमी अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास भटकता रहता हैं, लेकिन कई बार उसकी सुनवाई नहीं होती है. उन्होंने कहा कि वह अपनी टीम को निर्देश देंगे की नागरिकों कि, समस्या का तुरंत समाधान किया जाए.
चावला ने कहा कि सेब सीजन में सेब व्यापारी को भी कोई परेशानी न हो वह ठगे ना जाये इसके लिए भी प्रयास किये जायेगें. इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा. मोहित का कहना था कि जिले में बढ़ रहा नशे के कारोबारियों पर भी लगाम लगाने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही लोगों को भी नशे के प्रति जागरूक किया जाएगा.
बता दें कि इससे पहले मोहित चावला सोलन में भी पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं. इसके बाद मोहित एडीसी राज्यपाल थे. शनिवार को हुए पुलिस तबादले में मोहित चावला को शिमला जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है.
एसपी शिमला के समाने कई बड़ी चुनौतियां रहती हैं. जिसमें कानून व्यवस्था के साथ नशे के जाल में फंसते जा रहें युवा. इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को बनाये रखना भी पुलिस के लिए एक चुनौती रहती है.
ये भी पढ़ेंः लाहौल से पैदल मणिमहेश के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था, 65 किलोमीटर की है दुर्गम यात्रा