किन्नौर: विधायक जगत सिंह नेगी ने बस किराए में की गई बढोतरी के निर्णय को जनविरोधी बताया है. जगत सिंह नेगी ने कहा कि सरकार गरीब लोगों पर आर्थिक दबाव डाल रही है. जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने सरकार से इस निर्णय को वापस लेने की मांग की है.
विधायक जगत सिंह नेगी ने बताया कि 25 प्रतिशत बस किराया बढ़ने से उन गरीब लोगों पर असर पड़ा है, जो रोजाना बसों में सफर करते थे. उन्होंने कहा कि पहले ही सरकार ने गैस सिलेंडर, राशन, पेट्रोल-डीजल के दामों में बढोतरी की है, जिससे लोगों पर महंगाई की मार पड़ रही है. ऐसे में सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसलों से जनता खुश नहीं है, क्योंकि कोरोना सकंट काल में सरकार को चीजों के दाम कम करने चाहिए थे.
जगत सिंह नेगी ने बताया कि राज्य में सरकार की उल्टी नाव चल रही है, क्योंकि एक तरफ प्रदेश कोरोना संकट से जूझ रहा है, तो दूसरी तरफ सरकार आवश्यक वस्तुएं के दाम बढाकर प्रदेश की जनता को मुश्किल में डाल रही है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वार बार-बार फैसले लिए जाते हैं और फिर बदल दिए जाते हैं, जिससे प्रदेश की जनता परेशान है.
विधायक जगत सिंह नेगी ने बताया कि कांग्रेस के कार्यकाल में जनविरोधी फैसले कभी नहीं लिए गए और बसों के किराए भी सामान्य रहे. उन्होंने कहा कि विधायको व दूसरे प्रतिनधियों के बस में मुफ्त सफर को हटाना ठीक है, लेकिन आम व्यक्ति के लिए किराये को बढ़ाना बिल्कुल भी सही नहीं है. ऐसे में सरकार को इस निर्णय को जल्द वापस लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें: जल्द रोहतांग टनल का उद्घाटन करेंगे पीएम: रामलाल मारकंडा