ETV Bharat / city

SHIMLA: विकास में हिमुडा की भूमिका, जानिए मंत्री भारद्वाज ने क्या निर्देश दिया - विकास में हिमुडा़ की भूमिका

शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने हिमुडा के अधिकारियों को सभी संबंधित कार्यों को समय पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में हिमुडा महत्वपूर्ण भूमिका(Himuda role in Himachal development) निभा रहा.रद्वाज ने कहा कि हिमुडा लैंड पूलिंग नीति(HIMUDA Land Pooling Policy) अपनाने पर विचार कर रहा है. हिमुडा ने राज्य में विभिन्न स्थानों पर 156 करोड़ रुपये से 1731 बीघा भूमि (Himuda bought land in Himachal)खरीदी और अब अधिक भूमि खरीदने के बजाय, राजस्व जुटाने की दिशा में कार्य किया जाएगा.

Minister Suresh Bhardwaj
HIMUDA Land Pooling Policy
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 8:29 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 9:49 PM IST

शिमला : शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने हिमुडा के अधिकारियों को सभी संबंधित कार्यों को समय पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में हिमुडा महत्वपूर्ण भूमिका(Himuda role in Himachal development) निभा रहा और प्रदेश सरकार इसके कार्यों को गति प्रदान के लिए प्रयासरत है. हिमुडा के अधिकारियों ने उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा के नेतृत्व में शहरी एवं आवास मंत्री को सिफारिशों वाली एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया. शहरी विकास मंत्री के निर्देशों पर प्राधिकरण की स्थिति में सुधार के तरीके सुझाने के लिए हिमुडा के अधिकारियों की एक समिति बनाई गई थी.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमुडा लैंड पूलिंग नीति(HIMUDA Land Pooling Policy) अपनाने पर विचार कर रहा है. हिमुडा ने राज्य में विभिन्न स्थानों पर 156 करोड़ रुपये से 1731 बीघा भूमि (Himuda bought land in Himachal)खरीदी और अब अधिक भूमि खरीदने के बजाय, राजस्व जुटाने की दिशा में कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित नीति के अनुसार हिमुडा, इच्छुक निजी भूमि मालिकों की भूमि का अधिग्रहण किए बिना उनकी भूमि को विकसित कर उसका विपणन करेगी. उन्होंने कहा कि शिमला, सोलन, धर्मशाला जैसे निकटतम प्रसिद्ध स्थानों की ब्रांड वैल्यू को बढ़ाने के लिए हिमुडा द्वारा विभिन्न स्थानों पर काॅलोनियां प्रस्तावित (Himuda proposed colonies in Himachal)की उन्होंने अधिकारियों से अधिक दक्षता के साथ कार्य करने का भी आग्रह किया.

उन्होंने कहा कि हिमुडा को विशेष रूप से शिमला से संबधित विभिन्न काम दिए गए. इन्हें समय करने के लिए एक उचित कार्य प्रणाली विकसित करनी होगी. उन्होंने कहा कि भविष्य में हिमुडा द्वारा भूमि खरीद के दौरान कुछ अन्य औपचारिकताएं भी पूरी की जाएंगी. हिमुडा राज्य में विभिन्न स्थानों पर अपनी भूमि के बड़े हिस्से को लीज पर देने के लिए उद्योग, बागवानी विभाग से संपर्क कर रहा. उन्होंने हिमुडा को आवंटियों और अन्य हितधारकों को वन स्टाॅप सिस्टम प्रदान करने और इसके लिए एक समर्पित नंबर और व्हाट्स एप नंबर आरंभ करने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए.

शिमला : शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने हिमुडा के अधिकारियों को सभी संबंधित कार्यों को समय पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में हिमुडा महत्वपूर्ण भूमिका(Himuda role in Himachal development) निभा रहा और प्रदेश सरकार इसके कार्यों को गति प्रदान के लिए प्रयासरत है. हिमुडा के अधिकारियों ने उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा के नेतृत्व में शहरी एवं आवास मंत्री को सिफारिशों वाली एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया. शहरी विकास मंत्री के निर्देशों पर प्राधिकरण की स्थिति में सुधार के तरीके सुझाने के लिए हिमुडा के अधिकारियों की एक समिति बनाई गई थी.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमुडा लैंड पूलिंग नीति(HIMUDA Land Pooling Policy) अपनाने पर विचार कर रहा है. हिमुडा ने राज्य में विभिन्न स्थानों पर 156 करोड़ रुपये से 1731 बीघा भूमि (Himuda bought land in Himachal)खरीदी और अब अधिक भूमि खरीदने के बजाय, राजस्व जुटाने की दिशा में कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित नीति के अनुसार हिमुडा, इच्छुक निजी भूमि मालिकों की भूमि का अधिग्रहण किए बिना उनकी भूमि को विकसित कर उसका विपणन करेगी. उन्होंने कहा कि शिमला, सोलन, धर्मशाला जैसे निकटतम प्रसिद्ध स्थानों की ब्रांड वैल्यू को बढ़ाने के लिए हिमुडा द्वारा विभिन्न स्थानों पर काॅलोनियां प्रस्तावित (Himuda proposed colonies in Himachal)की उन्होंने अधिकारियों से अधिक दक्षता के साथ कार्य करने का भी आग्रह किया.

उन्होंने कहा कि हिमुडा को विशेष रूप से शिमला से संबधित विभिन्न काम दिए गए. इन्हें समय करने के लिए एक उचित कार्य प्रणाली विकसित करनी होगी. उन्होंने कहा कि भविष्य में हिमुडा द्वारा भूमि खरीद के दौरान कुछ अन्य औपचारिकताएं भी पूरी की जाएंगी. हिमुडा राज्य में विभिन्न स्थानों पर अपनी भूमि के बड़े हिस्से को लीज पर देने के लिए उद्योग, बागवानी विभाग से संपर्क कर रहा. उन्होंने हिमुडा को आवंटियों और अन्य हितधारकों को वन स्टाॅप सिस्टम प्रदान करने और इसके लिए एक समर्पित नंबर और व्हाट्स एप नंबर आरंभ करने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें :Mission Repeat: जयराम सरकार का कर्मचारी वोट बैंक पर निशाना, नए पे-कमीशन और अनुबंध अवधि का मास्टर स्ट्रोक

Last Updated : Nov 27, 2021, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.