शिमला: जनमंच के दौरान खराब खाना परोसने के मामले पर वन एवं परविहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि अगर जनमंच के दौरान जनता को खराब खाना परोसा गया है तो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसा नहीं होना चाहिए. वनमंत्री ने कहा कि मुझे मामले की पूरी जानकारी नहीं है, इसलिए मैं मामले पर कुछ नहीं बोल पाऊंगा.
बता दें कि टिम्बी गांव में जनमंच के दौरान परोसे गए भोजन को लेकर लोगों ने सवाल खड़े किए हैं. लोगों ने कहा कि खाना बदबूदार था. ऐसे में जनमंच में आये लोगों को बिना खाना खाए ही जाना पड़ा. ग्रामीणों ने विभाग पर ये भी आरोप लगाया है अधिकारी और मंत्रियों को वीआईपी ट्रीटमेंट के साथ अलग से खाने की सुविधा दी गयी है.
वनमंत्री गोविंद ठाकुर ने जनमंच की तारीफ करते हुए कहा कि यह कार्य्रकम बहुत ही सफल है और प्रदेश में सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है. जनमंच कार्यक्रम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की गरीबों के प्रति सकारात्मक सोच का परिणाम है. प्रदेश सरकार ने जनहित में सबसे बड़ा कार्यक्रम जनमंच शुरू किया गया है. सीएम का मानना है कि गरीब व्यक्ति जब किसी काम के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटता है तो उसे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
ऐसे में सरकार ने फैसला लिया कि माह में एक बार एक जिले में सरकार का एक मंत्री और जिला का पूरा प्रशासन एक स्थान पर जाकर, लोगों की समस्याएं सुनकर उनके समाधान को सुनिश्चित बनाएंगे. गोविंद ठाकुर ने कहा कि यह जनमंच कार्यक्रम बहुत लोकप्रिय है और सैंकड़ों लोगों को इसका सीधा लाभ भी मिला है.
ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर ने AAP को दी जीत की बधाई...कांग्रेस पर साधा निशाना