शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट (Himachal Weather Update) बदलने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिय होने से हिमाचल प्रदेश में मौसम बदलने वाला है. प्रदेश में आज बारिश (rain in hp) और बर्फबारी (snowfall in himachal) होने की संभावना है. प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में चार जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज शिमला, कुफरी और मनाली (snowfall in manali) समेत कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी (fresh snowfall in himachal) होने की संभावना है. हालांकि मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 3 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो ऊंचाई वाले इलाकों में 4 जनवरी तक बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने राज्य में शीतलहर का अनुमान जताते हुए येलो अलर्ट (yellow alert in hp) जारी किया है. लगातार पारा गिरने से प्रदेश में ठंड भी बढ़ रही है.
हालांकि शुक्रवार को प्रदेश भर में धूप खिली. मौसम साफ रहने से ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली है. शुक्रवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 22.5, ऊना 21.6, हमीरपुर 21.0, सुंदरनगर 20.5, सोलन 20.0, कांगड़ा 19.1, धर्मशाला 18.2, चंबा 17.6, शिमला 12.4, केलांग 7.2 और कल्पा में 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
कल्पा में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री, केलांग में -11 डिग्री सेल्सियस, कुफरी में 2.6 डिग्री, मनाली में 2.4 डिग्री, सोलन में 0.4 डिग्री, मंडी में 0.2 डिग्री, शिमला में 1.3 डिग्री, चंबा में 1.5 डिग्री, बिलासपुर में 2 डिग्री, उना में 2.4 डिग्री, कांगड़ा में 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate in Himachal: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए क्या है आपके शहर में भाव