ETV Bharat / city

himachal weather update: हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, लाहौल में बर्फबारी...तापमान में भारी गिरावट - हिमाचल में पारा लुढ़का

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (meteorological center shimla on weather) के निदेशक सुरेंद्र पाल के मुताबिक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव के साथ ही बारिश और बर्फबारी (fresh snowfall in hp) ही संभावना बढ़ गई है. 9 जनवरी तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और हल्की बर्फबारी की हो सकती है. मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में दो दिन बारिश की संभावना है. वहीं, मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्र किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.

snowfall in himachal
हिमाचल में बर्फबारी
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 8:31 AM IST

Updated : Jan 4, 2022, 11:58 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज (weather update himachal) बदल गया है. जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति (snowfall in lahaul spiti) में अटल टनल समेत कई इलाकों में बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है. पूरा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर में ढका हुआ है. मौसम विभाग ने प्रदेश में चार और पांच जनवरी को बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी (yellow alert in himachal) किया है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (meteorological center shimla on weather) के निदेशक सुरेंद्र पाल के मुताबिक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव के साथ ही बारिश और बर्फबारी (fresh snowfall in hp) की संभावना बढ़ गई है. 9 जनवरी तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और हल्की बर्फबारी की हो सकती है. मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में दो दिन बारिश की संभावना है. वहीं, मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्र किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.

वीडियो

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि, ऊपरी क्षेत्रों में आगामी दिनों में बर्फबारी, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है. मध्यम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि कुछ क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की भी आशंका है. मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी (rain in shimla) के दौरान घरों में ही रहने की अपील की है. साथ ही, ऊंचाई वाले इलाकों में यात्रा करने के दौरान विशेष सतर्कता बरतने को कहा है. सात जनवरी तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है.

दिसंबर 2020 के दौरान टनल से 44,533 वाहन आर-पार हुए थे. 2020 की तुलना में दिसंबर 2021 में कुल 68,548 वाहन टनल से गुजरे हैं. अन्य राज्यों के लगभग 22,918 वाहन हैं. बीते साल के मुकाबले 24,015 ज्यादा वाहन टनल से आर पार हुए हैं. वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति में माइनस 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तामपान ऊना जिले में19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा बिलासपुर और हमीरपुर में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: Weather Update of Himachal: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के आसार

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज (weather update himachal) बदल गया है. जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति (snowfall in lahaul spiti) में अटल टनल समेत कई इलाकों में बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है. पूरा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर में ढका हुआ है. मौसम विभाग ने प्रदेश में चार और पांच जनवरी को बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी (yellow alert in himachal) किया है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (meteorological center shimla on weather) के निदेशक सुरेंद्र पाल के मुताबिक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव के साथ ही बारिश और बर्फबारी (fresh snowfall in hp) की संभावना बढ़ गई है. 9 जनवरी तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और हल्की बर्फबारी की हो सकती है. मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में दो दिन बारिश की संभावना है. वहीं, मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्र किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.

वीडियो

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि, ऊपरी क्षेत्रों में आगामी दिनों में बर्फबारी, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है. मध्यम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि कुछ क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की भी आशंका है. मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी (rain in shimla) के दौरान घरों में ही रहने की अपील की है. साथ ही, ऊंचाई वाले इलाकों में यात्रा करने के दौरान विशेष सतर्कता बरतने को कहा है. सात जनवरी तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है.

दिसंबर 2020 के दौरान टनल से 44,533 वाहन आर-पार हुए थे. 2020 की तुलना में दिसंबर 2021 में कुल 68,548 वाहन टनल से गुजरे हैं. अन्य राज्यों के लगभग 22,918 वाहन हैं. बीते साल के मुकाबले 24,015 ज्यादा वाहन टनल से आर पार हुए हैं. वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति में माइनस 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तामपान ऊना जिले में19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा बिलासपुर और हमीरपुर में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: Weather Update of Himachal: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के आसार

Last Updated : Jan 4, 2022, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.