शिमला: राजधानी शिमला में लॉकडाउन के बाद पूरे शहर में सन्नाटा पसर गया है. मॉलरोड, रिज मैदान, सर्कुलर मार्ग सब खाली पड़े हैं. ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं.
लॉकडाउन के बाद पुलिस ने भी सड़कों पर सख्ती शुरू कर दी है. आनी सड़क पर आने जाने वाले सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, गाड़ियों की भी चेकिंग की जा रही है और उनसे पूछताछ कर उनके आई कार्ड देख कर ही जाने दिया जा रहा है.
लॉकडाउन के बाद सड़कों व रिज मैदान पर भी सन्नाटा पसरा है. वहीं, हिमाचल में बस सेवा भी ठप है. आपात स्थिती में लोग अपने निजी वाहनों से ही सफर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: पहाड़ी इलाकों में SBI लोगों को कर रहा जागरूक