ETV Bharat / city

बजट सत्र का दूसरा दिन: विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 11:02 AM IST

Updated : Feb 24, 2022, 7:06 PM IST

19:05 February 24

विधानसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित.

18:13 February 24

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा जारी सदन की कार्यवाही 7 बजे तक बढ़ाई.

17:02 February 24

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा जारी, सदन की कार्यवाही 6 बजे तक बढ़ाई गई.

बजट सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही जारी है. राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा जारी है. सदन की कार्यवाही 6 बजे तक बढ़ाई गई.

13:12 February 24

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि ऊना ब्लास्ट मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दोषियों संपत्ति भी नीलाम की जाएगी.

12:39 February 24

ऊना ब्लास्ट पर सीएम जयराम

ऊना ब्लास्ट मामले पर सीएम जयराम ने कहा कि हमने स्पष्ट निर्देश दिया है कि इस प्रकार की घटना आगे ना हौ. सभी विभागों के अधिकारियों को ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सतर्कता से काम प्राप्त करने के निर्देश दिए.

12:37 February 24

सतपाल रायजादा के सवाल पर मुख्यमंत्री का जवाब

सतपाल रायजादा के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आम तौर पर उस व्यक्ति को पीएसओ दिया जाता है, जिसको विधायक चाहते हैं, लेकिन पुलिस विभाग यह भी देखता है कि जिस व्यक्ति की मांग विधायक कर रहे हैं क्या वह इस योग्य हैं या नहीं. पीएसओ की विश्वसनीयता विभाग द्वारा जांची जाती है.

12:26 February 24

सतपाल रायजादा का आरोप

कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा ने सदन में कहा कि मुझे PSO नहीं दिया गया है. लोकल स्तर पर MLA की रेकी की जा रही है.

12:15 February 24

सदन में हंगामा.

सीएम के जवाब से विपक्ष असंतुष्ट, सदन में हंगामा. मुख्यमंत्री सदन में इस सप्ताह की शासकीय कार्य सूची पढ़ रहे हैं.

12:14 February 24

विधायकों के निजता की जानकारी सरकार को नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएसओ विधायक की सिफारिश पर उनके अनुसार ही रखा जाता है, इसलिए यह विषय इतना संवेदनशील करने की जरूरत नहीं है. इनके अलावा यह विषय विधायक निजता से जुड़ा हुआ नहीं है. हिमाचल जैसे प्रदेश जो की शांतिपूर्ण है. लेकिन अगर इस मैसेज में सच्चाई पाई गई तो कार्रवाई की जाए.

विधायकों के निजता की जानकारी सरकार को नहीं है, लेकिन विधायकों के साथ हुए दुर्व्यवहार ना हो और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है.

मुख्यमंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि सरकार की इस प्रकार की कोई मंशा नहीं है और कहा की विधायकों की निजता को सुरक्षित रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकार का मैसेज भेजा गया है, तो यह गैर जिम्मेदाराना है और सरकार का पता करेगी.

12:11 February 24

विधायकों से जुड़ा हुआ विषय

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह विधायकों से जुड़ा हुआ विषय है. किसी भी प्रकार के आदेश और निर्देश सरकार की तरफ से नहीं दिए गए हैं. उन्होंने पूछा कि जहां से नेता प्रतिपक्ष ने यह मैसेज किया है, वह सोर्स विश्वसनीय है, मैं यह जानना चाहता हूं.

12:09 February 24

सदन में शोर शराबा

सदन में शोर शराबा, मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि सुरक्षाकर्मियों से विधायकों की जासूसी करवाई जा रही है. सरकार संबंधित अफसर पर एक्शन लें.

12:05 February 24

जयराम सरकार पर विधायकों की जासूसी करवाने के आरोप लगाए

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम सरकार अपने विधायकों की जासूसी करवा रहे हैं. नेता विपक्ष ने कहा कि सरकार के अफसर मैसेज कर रहे हैं कि विधायकों के PSO उनकी लोकेशन भेजें. सीआईडी के व्हाट्सअप ग्रुप में ऐसे मैसेज आए हैं, MLA को पता न लगे कि उनकी लोकेशन ट्रैक हो रही है. क्या सरकार को सत्ता पक्ष के विधायकों पर भी भरोसा नहीं.

12:02 February 24

प्रश्नकाल समाप्त

FRA मामलों को लेकर विपक्ष हमलावर. मंत्री डॉ रामलाल मार्कंडेय जवाब दे रहे हैं. प्रश्नकाल समाप्त.

11:50 February 24

प्रश्नकाल आरम्भ

सदन में प्रश्नकाल आरम्भ, विधायक आशीष बुटेल ने फॉरेस्ट क्लीयरेंस से जुड़ा सवाल किया.

11:45 February 24

दिवंगत नेताओं की आत्मा की शांति के मौन रखा गया

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शोक जताया. उन्होंने याद किया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला आगमन पर हुए आयोजन में चमन लाल गाचली भी शामिल हुए थे. दिवंगत नेताओं की आत्मा की शांति के लिए सदन में मौन रखा गया.

11:34 February 24

विधायक लखविंदर राणा ने दुख प्रकट किया

चिंतपूर्णी के विधायक बलवीर चौधरी ने भी शोक जताया. कश्मीरी लाल जोशी ने अपने जीवन के आखिरी दौर में खुद को ईश्वर भक्ति में लीन कर लिया था. बलवीर चौधरी सहित अन्य नेताओं ने जिक्र किया कि कैसे जोशी ने बाद का जीवन अध्यात्म में लगा दिया. नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा ने भी दुख प्रकट किया.

11:26 February 24

राजीव सैजल ने जताया शोक

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने जताया शोक. चमन लाल निर्वाचन क्षेत्र कसौली से विधायक रहे थे. ऊना सदर के विधायक सतपाल रायजादा ने भी जताया शोक.

11:19 February 24

दिवंगत नेताओं के निधन पर दुख जताया

अब राजीव बिंदल शोक व्यक्त कर रहे हैं. माकपा विधायक राकेश सिंघा ने भी दोनों दिवंगत नेताओं के निधन पर दुख जताया. वीपी सिंह जैसी टोपी चमन लाल गाचली की पहचान थी, वे बहुत विनम्र थे और वंचित वर्ग की सेवा में सक्रिय रहे.

11:16 February 24

शोक-उद्गार व्यक्त कर रहे नेता प्रतिपक्ष

अब सदन में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री शोक-उद्गार व्यक्त कर रहे हैं. कश्मीरी लाल जोशी व उनके परिवार के लोगों ने 31 साल तक संतोषगढ़ विधानसभा क्षेत्र की सेवा की.

11:13 February 24

शोक-उद्गार व्यक्त कर रहे सीएम

सीएम जयराम शोक-उद्गार व्यक्त कर रहे हैं. कश्मीरी लाल जोशी व चमन गाचली के निधन पर शोक जताया जा रहा है. कश्मीरी लाल जोशी 3 बार विधायक रहे, चमन लाल गाचली का इसी साल जनवरी में निधन हुआ था. चमन लाल 1977 में कसौली से विधायक बने. सीएम ने याद किया कि कैसे 1998 में जब सरकार बनाने में कशमकश चल रही थी, तो चमन लाल गाचली ने उसमें अहम भूमिका निभाई थी.

10:59 February 24

सदन की कार्यवाही शुरू

सदन में दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू.

10:49 February 24

बजट सत्र का दूसरा दिन

शिमला: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र (himachal assembly budget session) का आज दूसरा दिन है. सदन में आज भी हंगामे के आसार हैं. पहले दिन सत्र की शुरुआत बुधवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (governor rajendra vishwanath arlekar) के अभिभाषण से हुई. बजट सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत दो दिवंगत विधायकों किशोरी लाल और चमन लाल के शोक-उद्गार के साथ होगी. इसके पश्चात प्रश्नकाल होगा, इस दौरान विपक्ष कई सवालों पर सत्तापक्ष को घेरने की कोशिश करेगा.

19:05 February 24

विधानसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित.

18:13 February 24

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा जारी सदन की कार्यवाही 7 बजे तक बढ़ाई.

17:02 February 24

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा जारी, सदन की कार्यवाही 6 बजे तक बढ़ाई गई.

बजट सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही जारी है. राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा जारी है. सदन की कार्यवाही 6 बजे तक बढ़ाई गई.

13:12 February 24

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि ऊना ब्लास्ट मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दोषियों संपत्ति भी नीलाम की जाएगी.

12:39 February 24

ऊना ब्लास्ट पर सीएम जयराम

ऊना ब्लास्ट मामले पर सीएम जयराम ने कहा कि हमने स्पष्ट निर्देश दिया है कि इस प्रकार की घटना आगे ना हौ. सभी विभागों के अधिकारियों को ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सतर्कता से काम प्राप्त करने के निर्देश दिए.

12:37 February 24

सतपाल रायजादा के सवाल पर मुख्यमंत्री का जवाब

सतपाल रायजादा के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आम तौर पर उस व्यक्ति को पीएसओ दिया जाता है, जिसको विधायक चाहते हैं, लेकिन पुलिस विभाग यह भी देखता है कि जिस व्यक्ति की मांग विधायक कर रहे हैं क्या वह इस योग्य हैं या नहीं. पीएसओ की विश्वसनीयता विभाग द्वारा जांची जाती है.

12:26 February 24

सतपाल रायजादा का आरोप

कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा ने सदन में कहा कि मुझे PSO नहीं दिया गया है. लोकल स्तर पर MLA की रेकी की जा रही है.

12:15 February 24

सदन में हंगामा.

सीएम के जवाब से विपक्ष असंतुष्ट, सदन में हंगामा. मुख्यमंत्री सदन में इस सप्ताह की शासकीय कार्य सूची पढ़ रहे हैं.

12:14 February 24

विधायकों के निजता की जानकारी सरकार को नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएसओ विधायक की सिफारिश पर उनके अनुसार ही रखा जाता है, इसलिए यह विषय इतना संवेदनशील करने की जरूरत नहीं है. इनके अलावा यह विषय विधायक निजता से जुड़ा हुआ नहीं है. हिमाचल जैसे प्रदेश जो की शांतिपूर्ण है. लेकिन अगर इस मैसेज में सच्चाई पाई गई तो कार्रवाई की जाए.

विधायकों के निजता की जानकारी सरकार को नहीं है, लेकिन विधायकों के साथ हुए दुर्व्यवहार ना हो और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है.

मुख्यमंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि सरकार की इस प्रकार की कोई मंशा नहीं है और कहा की विधायकों की निजता को सुरक्षित रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकार का मैसेज भेजा गया है, तो यह गैर जिम्मेदाराना है और सरकार का पता करेगी.

12:11 February 24

विधायकों से जुड़ा हुआ विषय

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह विधायकों से जुड़ा हुआ विषय है. किसी भी प्रकार के आदेश और निर्देश सरकार की तरफ से नहीं दिए गए हैं. उन्होंने पूछा कि जहां से नेता प्रतिपक्ष ने यह मैसेज किया है, वह सोर्स विश्वसनीय है, मैं यह जानना चाहता हूं.

12:09 February 24

सदन में शोर शराबा

सदन में शोर शराबा, मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि सुरक्षाकर्मियों से विधायकों की जासूसी करवाई जा रही है. सरकार संबंधित अफसर पर एक्शन लें.

12:05 February 24

जयराम सरकार पर विधायकों की जासूसी करवाने के आरोप लगाए

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम सरकार अपने विधायकों की जासूसी करवा रहे हैं. नेता विपक्ष ने कहा कि सरकार के अफसर मैसेज कर रहे हैं कि विधायकों के PSO उनकी लोकेशन भेजें. सीआईडी के व्हाट्सअप ग्रुप में ऐसे मैसेज आए हैं, MLA को पता न लगे कि उनकी लोकेशन ट्रैक हो रही है. क्या सरकार को सत्ता पक्ष के विधायकों पर भी भरोसा नहीं.

12:02 February 24

प्रश्नकाल समाप्त

FRA मामलों को लेकर विपक्ष हमलावर. मंत्री डॉ रामलाल मार्कंडेय जवाब दे रहे हैं. प्रश्नकाल समाप्त.

11:50 February 24

प्रश्नकाल आरम्भ

सदन में प्रश्नकाल आरम्भ, विधायक आशीष बुटेल ने फॉरेस्ट क्लीयरेंस से जुड़ा सवाल किया.

11:45 February 24

दिवंगत नेताओं की आत्मा की शांति के मौन रखा गया

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शोक जताया. उन्होंने याद किया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला आगमन पर हुए आयोजन में चमन लाल गाचली भी शामिल हुए थे. दिवंगत नेताओं की आत्मा की शांति के लिए सदन में मौन रखा गया.

11:34 February 24

विधायक लखविंदर राणा ने दुख प्रकट किया

चिंतपूर्णी के विधायक बलवीर चौधरी ने भी शोक जताया. कश्मीरी लाल जोशी ने अपने जीवन के आखिरी दौर में खुद को ईश्वर भक्ति में लीन कर लिया था. बलवीर चौधरी सहित अन्य नेताओं ने जिक्र किया कि कैसे जोशी ने बाद का जीवन अध्यात्म में लगा दिया. नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा ने भी दुख प्रकट किया.

11:26 February 24

राजीव सैजल ने जताया शोक

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने जताया शोक. चमन लाल निर्वाचन क्षेत्र कसौली से विधायक रहे थे. ऊना सदर के विधायक सतपाल रायजादा ने भी जताया शोक.

11:19 February 24

दिवंगत नेताओं के निधन पर दुख जताया

अब राजीव बिंदल शोक व्यक्त कर रहे हैं. माकपा विधायक राकेश सिंघा ने भी दोनों दिवंगत नेताओं के निधन पर दुख जताया. वीपी सिंह जैसी टोपी चमन लाल गाचली की पहचान थी, वे बहुत विनम्र थे और वंचित वर्ग की सेवा में सक्रिय रहे.

11:16 February 24

शोक-उद्गार व्यक्त कर रहे नेता प्रतिपक्ष

अब सदन में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री शोक-उद्गार व्यक्त कर रहे हैं. कश्मीरी लाल जोशी व उनके परिवार के लोगों ने 31 साल तक संतोषगढ़ विधानसभा क्षेत्र की सेवा की.

11:13 February 24

शोक-उद्गार व्यक्त कर रहे सीएम

सीएम जयराम शोक-उद्गार व्यक्त कर रहे हैं. कश्मीरी लाल जोशी व चमन गाचली के निधन पर शोक जताया जा रहा है. कश्मीरी लाल जोशी 3 बार विधायक रहे, चमन लाल गाचली का इसी साल जनवरी में निधन हुआ था. चमन लाल 1977 में कसौली से विधायक बने. सीएम ने याद किया कि कैसे 1998 में जब सरकार बनाने में कशमकश चल रही थी, तो चमन लाल गाचली ने उसमें अहम भूमिका निभाई थी.

10:59 February 24

सदन की कार्यवाही शुरू

सदन में दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू.

10:49 February 24

बजट सत्र का दूसरा दिन

शिमला: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र (himachal assembly budget session) का आज दूसरा दिन है. सदन में आज भी हंगामे के आसार हैं. पहले दिन सत्र की शुरुआत बुधवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (governor rajendra vishwanath arlekar) के अभिभाषण से हुई. बजट सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत दो दिवंगत विधायकों किशोरी लाल और चमन लाल के शोक-उद्गार के साथ होगी. इसके पश्चात प्रश्नकाल होगा, इस दौरान विपक्ष कई सवालों पर सत्तापक्ष को घेरने की कोशिश करेगा.

Last Updated : Feb 24, 2022, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.