सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित.
सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित - बजट सत्र का 5वां दिन
13:50 March 04
13:34 March 04
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का प्रस्ताव सदन द्वारा स्वीकार किया गया.
13:32 March 04
सीएम ने कहा कि जिन्होंने अनियमितता की है उनको इसका भुगतान करना होगा. यह बात उन्होंने राकेश सिंघा द्वारा कल लगाए आरोपों के जवाब में कही.
हिमाचल में 15 सालों से एक भी नई पंचायत का गठन नहीं किया गया था. हमने 412 नई पंचायतों का गठन किया. कुछ जगह मांग आई. हमने 7 नई नगर पंचायतों का गठन किया. 3 नए नगर निगमों का गठन किया गया.
कांग्रेस पार्टी द्वारा एचआरटीसी को भुगतान के रूप दिया 1 एक लाख का चेक भी बाउंस हो गया है. यह रैली के किराए के रूप में चुकाने को लेकर था.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब वैक्सीन आ गई है कांग्रेस और कोरोना जाने की स्थिति में है.
13:25 March 04
शिमला शहर में पेयजल समस्या से निपटने के लिए 8 अक्टूबर 2020 को योजना शुरू की गई. यह योजना 3 चरणों में बन रही है. कुल 369 करोड़ की यह योजना 67 एमएलडी पानी प्रतिदिन शिमला में पहुंचाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए 18 पंप हाउस बनाये जा रहे हैं.
कुल मिलाकर 22 किमी. लंबी पाइप लाइन बिछाई गई है. यह योजना 2050 तक शिमला शहर की पेयजल की दिक्कत दूर करेगी.
वैक्सीन आने का मतलब ये नहीं कि सावधानियां अपनानी छोड़ दें. प्रदेश में फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए सावधानी अपनाना ना छोड़ें.
13:25 March 04
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 6 लाख 45 हज़ार महिलाएं लाभांवित हुई. हिमकेयर के तहत 131 करोड़ रुपये से 1 लाख 33 हजार लोगों की सहायता की गई.
प्रदेश में सभी योजनाएं निरंतर चली हैं.
13:13 March 04
5 किलो चावल और 1किलो काला चना कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार द्वारा निशुल्क दिया गया.
कोरोना काल में जब निगमों बोर्डों में भारी घाटा आया तब प्रदेश सरकार ने 529 करोड़ 20 लाख एचआरटीसी को, पंजीकृत होटल व्यवसाइयों के 6 महीने का बिजली पानी का बिल माफ किए. 40 करोड़ एचपीटीडीसी को दिया. 492 फूल बागवानों को 4 करोड़ रुपये दिए. 5350 मछुआरों को1 करोड़ की सहायता दी. 1 लाख श्रमिकों को 72 करोड़ 73 लाख मजदूरों की सहायता. कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में वृद्धि दी गई.
प्रधानमंत्री 3 अक्टूबर को कोरोना संक्रमण के दौरान भी हिमाचल आए और अटल टनल का शुभारंभ लिया. इसके लिए मुख्यमंत्री ने उनका आभार जताया. कोरोना के कारण जनमंच प्रभावी हुआ, लेकिन वो भी अब शुरू कर दिया गया है.
प्रदेश में 2 लाख 92 हजार गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बांटे गए.
12:56 March 04
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भारत में वैक्सीन विकसित की गई, लेकिन कई विपक्ष के सदस्य कहते हैं कि यह टीका भाजपा द्वारा विकसित किया गया. इससे पता नहीं क्या होगा. मुख्यमंत्री ने राकेश सिंघा का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने आज टीका लगवाया.
12:55 March 04
कोरोना संकमण से निपटने के लिए हमारा हेल्थ स्ट्रक्चर तैयार नहीं था. कोरोना संक्रमण के कारण एक समय प्रदेश में नवम्बर और दिसंबर के महीने में जब मृत्यु की संख्या बढ़ने लगी तो चिंता और बढ़ गयी. मुख्यमंत्री ने उन सभी संस्थाओं का आभार जताया जिन्होंने इस कोरोना काल में लोगों की सहायता की .
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सदस्यों ने अपनी सैलरी का 30 प्रतिशत दिया. यह मार्च के महीने तक कटेगा. इसके लिए उन्होंने सभी सदस्यों का आभार जताया.
12:54 March 04
मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट के इस समय में भारत का नेतृत्व मजबूत हाथों में था. उनके आह्वान पर हमने नियमों का पालन किया और लॉकडाउन लगाया, क्यूंकि उस समय दवा नहीं थी.
लॉकडाउन के दौरान सबको भारी परेशानी और कठिनाइयों से जूझना पड़ा. समाज का कोई भी वर्ग परेशानी से नहीं बच पाया. उस दौरान प्रधानमंत्री की सहायता भी मिलती रही. प्रधानमंत्री के निर्देशों को पूरे देश के साथ हिमाचल के लोगों ने भी बेहतरीन ढंग से पालन किया
कोरोना संक्रमण के समय हमने बेहतर तरीके से काम करने की कोशिश की. प्रदेश में 50 साल से 50 वेंटिलेटर नहीं थे, आज 600 काम कर रहे हैं.
12:41 March 04
सीएम ने कहा कि कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है. धर्मशाला में तो जमानत जब्त हुई थी. स्थानीय निकाय, पंचायत, बीडीसी चुनाव भी बीजेपी ने जीता. अब कांग्रेस हाई कमान इनसे पूछ रहे हैं तो यहां के नेता इस तरह की हरकत कर रहे हैं.
सत्ता पक्ष ने राज्यपाल से माफी मांगी और कहा कि हम सब शर्मिंदा हैं.
कांग्रेस को भी जाकर माफी मांगनी चाहिए.
अब भी हम कह रहे हैं कि देर न करें, हमारी यही सलाह है.
12:40 March 04
सीसीटीवी फुटेज निकली जाए और सभी के सामने लाइव किया जाए. विपक्ष के सामने देखा जाए ये सब.
मैं चाहूंगा कि नियम इजाजत देते हैं तो विधानसभा की सीसीटीवी फुटेज निकाली जाए और प्रदेश को जनता भी देखे.
राज्यपाल की गाड़ी में लगे तिरंगे का भी अपमान हुआ है.
अब विपक्ष बाहर जाकर ड्रामा कर रहा है. झूठ बोलते हैं. आशा कुमारी कह रही हैं कि हमारी पीठ थी राज्यपाल की तरफ.
क्या राज्यपाल को तरफ पीठ करके खड़े होते हैं?
अब धरने पर बैठ गए हैं, चलो ये उनका अधिकार है. फिर भी सच तो उन्हें बोलना चाहिए.
12:38 March 04
अभिभाषण के बाद जो हुआ, उसकी हम सभी को पीड़ा है. राज्यपाल के साथ जो घटित हुआ, वो शर्मनाक है.
विपक्ष कह रहा है कि हमको पूछा नहीं गया. ये राज्यपाल पर निर्भर करता है कि वो कितना अभिभाषण पढ़ते हैं.
पहले भी ऐसा हुआ है कि कुछ पन्ने पढ़ने के बाद उसे पढ़ा हुआ मान लिया जाए.
अभी राज्यपाल अभिभाषण पढ़ ही रहे थे कि विपक्ष ने बाधा डालने शुरू कर दिया.
विपक्ष ने कहा कि ये झूठ का पुलिंदा है. अभी अभिभाषण पूरा पढ़ा नहीं था. ऐसे में ये साफ है कि विपक्ष पहले से ही योजना बनाकर आया था.
विरोध होता है, नारे लगते हैं लेकिन ऐसा नहीं होता कि राज्यपाल के साथ दुर्व्यवहार किया जाए.
राजनीति करने के लिए समय व स्थान उचित न चुना जाए तो नुकसान होता है। जो हुआ उस से देवभूमि शर्मिंदा है.
अभिभाषण के बाद विस अध्यक्ष के चैंबर में जलपान होता है और फिर गवर्नर रवाना होते हैं.
: विपक्ष बाहर नारे लगा रहा था तो हमने सोचा कि ये होता रहता है, लेकिन विपक्ष ने तो राज्यपाल का रास्ता ही रोक दिया.
विपक्ष के नेता ने रास्ता रोक दिया. मैं चश्मदीद गवाह हूं कि राज्यपाल के एडीसी को रोका.
उसके बाद राज्यपाल को सुरक्षित निकालने का प्रयास हुआ. विपक्ष ने राज्यपाल की गाड़ी पर धक्का दिया.
12:22 March 04
ध्वाला ने कहा कि राज्यपाल के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ उससे हैरान हूं.
यदि राज्यपाल को जरा सा भी धक्का लगता तो हिमाचल कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रहता.
विपक्ष से कहना चाहूंगा कि हमें सदन के भीतर चर्चा के लिए चुना है न कि बाहर गेट पर नारेबाजी करने का.
ध्वाला ने कहा कि यदि विपक्ष के मित्र गवर्नर से माफी मांगते हैं तो हल निकल सकता है.
अब सीएम चर्चा का उत्तर देंगे.
राज्यपाल के अभिभाषण पर राजीव बिंदल ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा था. फिर चर्चा शुरू हुई. इस चर्चा में 17 सदस्यों ने भाग लिया.
आज रमेश धवाला सहित कुल 18 सदस्य हो गए जिन्होंने प्रस्ताव पर चर्चा की.
सभी ने अपनी बात रखी.
राजपाल का अभिभाषण सरकार के कामकाज का लेखा जोखा होता है.
ये अहम दस्तावेज होता है. इस बार खेद है कि विपक्ष ने चर्चा का अवसर खो दिया.
12:17 March 04
सीएम ने कहा कि विस अध्यक्ष विपिन सिंह परमार व माकपा विधायक राकेश सिंघा ने भी लगवाई वैक्सीन.
रमेश ध्वाला धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे हैं. उसके बाद सीएम जयराम चर्चा का उत्तर देंगे.
ध्वाला ने कहा कि राज्यपाल के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ उससे हैरान हूं.
यदि राज्यपाल को जरा सा भी धक्का लगता तो हिमाचल कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रहता.
विपक्ष से कहना चाहूंगा कि हमें सदन के भीतर चर्चा के लिए चुना है न कि बाहर गेट पर नारेबाजी करने का.
ध्वाला ने कहा कि यदि विपक्ष के मित्र गवर्नर से माफी मांगते हैं तो हल निकल सकता है.
12:10 March 04
कोविड टीकाकरण के संबंध में सीएम जयराम सदन में वक्तव्य दे रहे हैं.
12:10 March 04
प्रश्नकाल समाप्त.
अब कुछ कागजात सभा पटल पर रखे जा रहे हैं.
इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी.
12:09 March 04
मंत्री वीरेंद्र कंवर का कहना है कि खरीद FCI करती है.
11:53 March 04
राकेश सिंघा ने उठाया मक्की व गेंहू के एमएसपी का मामला.
सिंघा का सवाल है कि मक्की व गेंहू का उत्पादन कितना है और कहां कहां खरीद होती है.
7 लाख परिवार मक्की व गेंहू की पैदावार से जुड़े हैं, इसलिए खरीद केंद्र बढ़ाया जाए.
11:50 March 04
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह निलंबित कांग्रेस विधायकों से मिलेन पहुंचे विधानसभा, विधायक आज हाथ पर काली पट्टी बांध कर रहे हैं मौन प्रदर्शन.
11:41 March 04
करसोग के विधायक हीरालाल के सवाल पर मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि 2020 में प्रदेश में कुल 412 पंचायतें नई बनी हैं. अब कुल 389 पंचायतें बढ़ गई है. नई पंचायतों के लिए भवन बनाने के लिए काम किया जा रहा है.
11:25 March 04
पवन नैयर ने उठाई जांच की मांग.
मंत्री सरवीण के अनुसार डीसी ने लोकल कमेटी बनाई थी. पांच फर्मों की लिस्ट उपलब्ध करवा दी जाएगी.
नीति आयोग का पैसा चम्बा जिला के लिए खास तौर पर आया था.
अब राकेश सिंघा कह रहे हैं कि ये सवाल स्टेट का है, केवल चम्बा का नहीं.
किशोरी लाल ने निरमण्ड में कॉलेज भवन के निर्माण का सवाल उठाया.
मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि इसके लिए 35 बीघा जमीन का चयन कर लिया गया है.
11:17 March 04
बीजेपी विधायक पवन नैयर ने उठाया बेबी किट खरीद का सवाल.
सरवीण चौधरी ने बताया कि चम्बा जिला में ही इस मद में डीसी को पैसा दिया गया. छह लाख की ही बेबी किट खरीदी गई. 435 रुपये की किट खरीदी. इसके लिए डीसी अधिकृत थे. 32 लाख चम्बा को मिला था, जिसमें छह लाख किट खरीदे गए.
ये परचेज लोकल लेवल पर हुई थी.
11:17 March 04
प्रश्नकाल के दौरान सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह विभाग में रिक्तियों का ब्यौरा दे रहे हैं.
सैनिक कल्याण विभाग में प्रदेश के 6 जिलों में डिप्टी डायरेक्टर के पद खाली हैं, उनको भरने के लिए पब्लिक सर्विस कमिश्नर को बोल दिया गया है.
विपक्ष की गैर मौजूदगी में प्रश्नकाल जारी है. आज कांग्रेस का कोई भी सदस्य सदन में नहीं आया.
निर्दलीय विधायक राकेश सिंघा सदन में मौजूद.
10:51 March 04
live update on budget session
आज बज सत्र का पांचवा दिन है. 5वें दिन की कार्यवाही शुरू
13:50 March 04
सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित.
13:34 March 04
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का प्रस्ताव सदन द्वारा स्वीकार किया गया.
13:32 March 04
सीएम ने कहा कि जिन्होंने अनियमितता की है उनको इसका भुगतान करना होगा. यह बात उन्होंने राकेश सिंघा द्वारा कल लगाए आरोपों के जवाब में कही.
हिमाचल में 15 सालों से एक भी नई पंचायत का गठन नहीं किया गया था. हमने 412 नई पंचायतों का गठन किया. कुछ जगह मांग आई. हमने 7 नई नगर पंचायतों का गठन किया. 3 नए नगर निगमों का गठन किया गया.
कांग्रेस पार्टी द्वारा एचआरटीसी को भुगतान के रूप दिया 1 एक लाख का चेक भी बाउंस हो गया है. यह रैली के किराए के रूप में चुकाने को लेकर था.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब वैक्सीन आ गई है कांग्रेस और कोरोना जाने की स्थिति में है.
13:25 March 04
शिमला शहर में पेयजल समस्या से निपटने के लिए 8 अक्टूबर 2020 को योजना शुरू की गई. यह योजना 3 चरणों में बन रही है. कुल 369 करोड़ की यह योजना 67 एमएलडी पानी प्रतिदिन शिमला में पहुंचाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए 18 पंप हाउस बनाये जा रहे हैं.
कुल मिलाकर 22 किमी. लंबी पाइप लाइन बिछाई गई है. यह योजना 2050 तक शिमला शहर की पेयजल की दिक्कत दूर करेगी.
वैक्सीन आने का मतलब ये नहीं कि सावधानियां अपनानी छोड़ दें. प्रदेश में फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए सावधानी अपनाना ना छोड़ें.
13:25 March 04
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 6 लाख 45 हज़ार महिलाएं लाभांवित हुई. हिमकेयर के तहत 131 करोड़ रुपये से 1 लाख 33 हजार लोगों की सहायता की गई.
प्रदेश में सभी योजनाएं निरंतर चली हैं.
13:13 March 04
5 किलो चावल और 1किलो काला चना कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार द्वारा निशुल्क दिया गया.
कोरोना काल में जब निगमों बोर्डों में भारी घाटा आया तब प्रदेश सरकार ने 529 करोड़ 20 लाख एचआरटीसी को, पंजीकृत होटल व्यवसाइयों के 6 महीने का बिजली पानी का बिल माफ किए. 40 करोड़ एचपीटीडीसी को दिया. 492 फूल बागवानों को 4 करोड़ रुपये दिए. 5350 मछुआरों को1 करोड़ की सहायता दी. 1 लाख श्रमिकों को 72 करोड़ 73 लाख मजदूरों की सहायता. कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में वृद्धि दी गई.
प्रधानमंत्री 3 अक्टूबर को कोरोना संक्रमण के दौरान भी हिमाचल आए और अटल टनल का शुभारंभ लिया. इसके लिए मुख्यमंत्री ने उनका आभार जताया. कोरोना के कारण जनमंच प्रभावी हुआ, लेकिन वो भी अब शुरू कर दिया गया है.
प्रदेश में 2 लाख 92 हजार गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बांटे गए.
12:56 March 04
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भारत में वैक्सीन विकसित की गई, लेकिन कई विपक्ष के सदस्य कहते हैं कि यह टीका भाजपा द्वारा विकसित किया गया. इससे पता नहीं क्या होगा. मुख्यमंत्री ने राकेश सिंघा का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने आज टीका लगवाया.
12:55 March 04
कोरोना संकमण से निपटने के लिए हमारा हेल्थ स्ट्रक्चर तैयार नहीं था. कोरोना संक्रमण के कारण एक समय प्रदेश में नवम्बर और दिसंबर के महीने में जब मृत्यु की संख्या बढ़ने लगी तो चिंता और बढ़ गयी. मुख्यमंत्री ने उन सभी संस्थाओं का आभार जताया जिन्होंने इस कोरोना काल में लोगों की सहायता की .
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सदस्यों ने अपनी सैलरी का 30 प्रतिशत दिया. यह मार्च के महीने तक कटेगा. इसके लिए उन्होंने सभी सदस्यों का आभार जताया.
12:54 March 04
मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट के इस समय में भारत का नेतृत्व मजबूत हाथों में था. उनके आह्वान पर हमने नियमों का पालन किया और लॉकडाउन लगाया, क्यूंकि उस समय दवा नहीं थी.
लॉकडाउन के दौरान सबको भारी परेशानी और कठिनाइयों से जूझना पड़ा. समाज का कोई भी वर्ग परेशानी से नहीं बच पाया. उस दौरान प्रधानमंत्री की सहायता भी मिलती रही. प्रधानमंत्री के निर्देशों को पूरे देश के साथ हिमाचल के लोगों ने भी बेहतरीन ढंग से पालन किया
कोरोना संक्रमण के समय हमने बेहतर तरीके से काम करने की कोशिश की. प्रदेश में 50 साल से 50 वेंटिलेटर नहीं थे, आज 600 काम कर रहे हैं.
12:41 March 04
सीएम ने कहा कि कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है. धर्मशाला में तो जमानत जब्त हुई थी. स्थानीय निकाय, पंचायत, बीडीसी चुनाव भी बीजेपी ने जीता. अब कांग्रेस हाई कमान इनसे पूछ रहे हैं तो यहां के नेता इस तरह की हरकत कर रहे हैं.
सत्ता पक्ष ने राज्यपाल से माफी मांगी और कहा कि हम सब शर्मिंदा हैं.
कांग्रेस को भी जाकर माफी मांगनी चाहिए.
अब भी हम कह रहे हैं कि देर न करें, हमारी यही सलाह है.
12:40 March 04
सीसीटीवी फुटेज निकली जाए और सभी के सामने लाइव किया जाए. विपक्ष के सामने देखा जाए ये सब.
मैं चाहूंगा कि नियम इजाजत देते हैं तो विधानसभा की सीसीटीवी फुटेज निकाली जाए और प्रदेश को जनता भी देखे.
राज्यपाल की गाड़ी में लगे तिरंगे का भी अपमान हुआ है.
अब विपक्ष बाहर जाकर ड्रामा कर रहा है. झूठ बोलते हैं. आशा कुमारी कह रही हैं कि हमारी पीठ थी राज्यपाल की तरफ.
क्या राज्यपाल को तरफ पीठ करके खड़े होते हैं?
अब धरने पर बैठ गए हैं, चलो ये उनका अधिकार है. फिर भी सच तो उन्हें बोलना चाहिए.
12:38 March 04
अभिभाषण के बाद जो हुआ, उसकी हम सभी को पीड़ा है. राज्यपाल के साथ जो घटित हुआ, वो शर्मनाक है.
विपक्ष कह रहा है कि हमको पूछा नहीं गया. ये राज्यपाल पर निर्भर करता है कि वो कितना अभिभाषण पढ़ते हैं.
पहले भी ऐसा हुआ है कि कुछ पन्ने पढ़ने के बाद उसे पढ़ा हुआ मान लिया जाए.
अभी राज्यपाल अभिभाषण पढ़ ही रहे थे कि विपक्ष ने बाधा डालने शुरू कर दिया.
विपक्ष ने कहा कि ये झूठ का पुलिंदा है. अभी अभिभाषण पूरा पढ़ा नहीं था. ऐसे में ये साफ है कि विपक्ष पहले से ही योजना बनाकर आया था.
विरोध होता है, नारे लगते हैं लेकिन ऐसा नहीं होता कि राज्यपाल के साथ दुर्व्यवहार किया जाए.
राजनीति करने के लिए समय व स्थान उचित न चुना जाए तो नुकसान होता है। जो हुआ उस से देवभूमि शर्मिंदा है.
अभिभाषण के बाद विस अध्यक्ष के चैंबर में जलपान होता है और फिर गवर्नर रवाना होते हैं.
: विपक्ष बाहर नारे लगा रहा था तो हमने सोचा कि ये होता रहता है, लेकिन विपक्ष ने तो राज्यपाल का रास्ता ही रोक दिया.
विपक्ष के नेता ने रास्ता रोक दिया. मैं चश्मदीद गवाह हूं कि राज्यपाल के एडीसी को रोका.
उसके बाद राज्यपाल को सुरक्षित निकालने का प्रयास हुआ. विपक्ष ने राज्यपाल की गाड़ी पर धक्का दिया.
12:22 March 04
ध्वाला ने कहा कि राज्यपाल के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ उससे हैरान हूं.
यदि राज्यपाल को जरा सा भी धक्का लगता तो हिमाचल कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रहता.
विपक्ष से कहना चाहूंगा कि हमें सदन के भीतर चर्चा के लिए चुना है न कि बाहर गेट पर नारेबाजी करने का.
ध्वाला ने कहा कि यदि विपक्ष के मित्र गवर्नर से माफी मांगते हैं तो हल निकल सकता है.
अब सीएम चर्चा का उत्तर देंगे.
राज्यपाल के अभिभाषण पर राजीव बिंदल ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा था. फिर चर्चा शुरू हुई. इस चर्चा में 17 सदस्यों ने भाग लिया.
आज रमेश धवाला सहित कुल 18 सदस्य हो गए जिन्होंने प्रस्ताव पर चर्चा की.
सभी ने अपनी बात रखी.
राजपाल का अभिभाषण सरकार के कामकाज का लेखा जोखा होता है.
ये अहम दस्तावेज होता है. इस बार खेद है कि विपक्ष ने चर्चा का अवसर खो दिया.
12:17 March 04
सीएम ने कहा कि विस अध्यक्ष विपिन सिंह परमार व माकपा विधायक राकेश सिंघा ने भी लगवाई वैक्सीन.
रमेश ध्वाला धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे हैं. उसके बाद सीएम जयराम चर्चा का उत्तर देंगे.
ध्वाला ने कहा कि राज्यपाल के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ उससे हैरान हूं.
यदि राज्यपाल को जरा सा भी धक्का लगता तो हिमाचल कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रहता.
विपक्ष से कहना चाहूंगा कि हमें सदन के भीतर चर्चा के लिए चुना है न कि बाहर गेट पर नारेबाजी करने का.
ध्वाला ने कहा कि यदि विपक्ष के मित्र गवर्नर से माफी मांगते हैं तो हल निकल सकता है.
12:10 March 04
कोविड टीकाकरण के संबंध में सीएम जयराम सदन में वक्तव्य दे रहे हैं.
12:10 March 04
प्रश्नकाल समाप्त.
अब कुछ कागजात सभा पटल पर रखे जा रहे हैं.
इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी.
12:09 March 04
मंत्री वीरेंद्र कंवर का कहना है कि खरीद FCI करती है.
11:53 March 04
राकेश सिंघा ने उठाया मक्की व गेंहू के एमएसपी का मामला.
सिंघा का सवाल है कि मक्की व गेंहू का उत्पादन कितना है और कहां कहां खरीद होती है.
7 लाख परिवार मक्की व गेंहू की पैदावार से जुड़े हैं, इसलिए खरीद केंद्र बढ़ाया जाए.
11:50 March 04
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह निलंबित कांग्रेस विधायकों से मिलेन पहुंचे विधानसभा, विधायक आज हाथ पर काली पट्टी बांध कर रहे हैं मौन प्रदर्शन.
11:41 March 04
करसोग के विधायक हीरालाल के सवाल पर मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि 2020 में प्रदेश में कुल 412 पंचायतें नई बनी हैं. अब कुल 389 पंचायतें बढ़ गई है. नई पंचायतों के लिए भवन बनाने के लिए काम किया जा रहा है.
11:25 March 04
पवन नैयर ने उठाई जांच की मांग.
मंत्री सरवीण के अनुसार डीसी ने लोकल कमेटी बनाई थी. पांच फर्मों की लिस्ट उपलब्ध करवा दी जाएगी.
नीति आयोग का पैसा चम्बा जिला के लिए खास तौर पर आया था.
अब राकेश सिंघा कह रहे हैं कि ये सवाल स्टेट का है, केवल चम्बा का नहीं.
किशोरी लाल ने निरमण्ड में कॉलेज भवन के निर्माण का सवाल उठाया.
मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि इसके लिए 35 बीघा जमीन का चयन कर लिया गया है.
11:17 March 04
बीजेपी विधायक पवन नैयर ने उठाया बेबी किट खरीद का सवाल.
सरवीण चौधरी ने बताया कि चम्बा जिला में ही इस मद में डीसी को पैसा दिया गया. छह लाख की ही बेबी किट खरीदी गई. 435 रुपये की किट खरीदी. इसके लिए डीसी अधिकृत थे. 32 लाख चम्बा को मिला था, जिसमें छह लाख किट खरीदे गए.
ये परचेज लोकल लेवल पर हुई थी.
11:17 March 04
प्रश्नकाल के दौरान सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह विभाग में रिक्तियों का ब्यौरा दे रहे हैं.
सैनिक कल्याण विभाग में प्रदेश के 6 जिलों में डिप्टी डायरेक्टर के पद खाली हैं, उनको भरने के लिए पब्लिक सर्विस कमिश्नर को बोल दिया गया है.
विपक्ष की गैर मौजूदगी में प्रश्नकाल जारी है. आज कांग्रेस का कोई भी सदस्य सदन में नहीं आया.
निर्दलीय विधायक राकेश सिंघा सदन में मौजूद.
10:51 March 04
live update on budget session
आज बज सत्र का पांचवा दिन है. 5वें दिन की कार्यवाही शुरू