शिमला: राजधानी के उपनगर जतोग में तेंदुआ दिखने से लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है. बता दें कि, रविवार की रात सड़क पर तेंदुआ घूमता नजर आया. इस दौरान गाड़ी चालक ने तेंदुए का वीडियो बनाया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेंदुआ सड़क पर बेखौफ टहलता हुआ नजर आ रहा है.
तेंदुए के दिखने से क्षेत्र के लोगों मे डर का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोग वन विभाग से इस तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगा रहे हैं. स्थानीय निवासी योगराज ने बताया कि, बीती रात एक तेंदुआ सड़क पर घूमता नजर आया. उन्होंने बताया कि शाम के वक्त काफी लोग टूटू से जतोग आने-जाने के लिए पैदल ही सफर तय करते हैं. ऐसे में तेंदुआ कभी भी किसी को अपना शिकार बना सकता है. जबसे तेंदुआ दिखा है लोग काफी सहमे हुए हैं.
उन्होंने बताया कि वन विभाग को लिखित में शिकायत दी गई है कि जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ा जाए ताकि लोग बिना डरे आवाजाही कर सकें. बता दें कि इससे पहले भी शिमला शहर में कई जगहों पर तेंदुए नजर आते रहे हैं. कनलोग में भी एक बच्ची को भी तेंदुए ने अपना शिकार बनाया था .
ये भी पढ़ें: सोलन: कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस