ETV Bharat / city

मनाली-चंडीगढ़ NH पर दरकी पहाड़ी, यातायात प्रभावित

मनाली चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर पंडोह के डयोड में मंगलवार शाम को पहाड़ी से लगातार भूस्‍खलन होने से यातायात प्रभावित हो रहा है.

मनाली चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर हुआ भूस्खलन
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 10:23 PM IST

मंडी: मनाली चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर पंडोह के डयोड में मंगलवार शाम को पहाड़ी से लगातार भूस्‍खलन होने से मिट्टी व पत्‍थर खिसक रहे है. वहीं, भूस्खलन की वजह से एनएच पर यातायात भी प्रभावित हो रहा है. एएसपी पुनीत रघु ने बताया कि वर्तमान में वन वे ट्रैफिक चल रहा है. भूस्खलन होने की सूरत पर ट्रैफिक कटौला होकर डायवर्ट किया जा सकता है. मौके पर पंडोह चौकी से पुलिस जवान तैनात हैं.

दरअसल इन दिनों मंडी से कुल्‍लू तक विभिन्‍न जगहों में फोरलेन निर्माण के लिए कटिंग की जा रही है, लेकिन डयोड में हालात को देखते हुए फोरलेन कंपनी ने कटिंग बंद कर दी है. धीर-धीरे पहाड़ी से हो रहा भूस्‍खलन बड़े हादसे का रूप ले सकता है. ऐसे में प्रशासन चौकन्‍ना हो गया है और प्रशासन ने रात के समय सफर न करने की सलाह दी है.

बारिश की बौछार के बाद मंडी व कुल्‍लू में मौसम ठंडा हो गया है. ऐसे में पड़ोसी राज्‍यों से पर्यटक वाहनों की आवाजाही में बढ़ोतरी दिखी जा रही है. खतरे को भांपते हुए प्रशासन ने पुलिस को मौके पर तैनात कर दिया है और पुलिस वाहनों को रोककर कुल्‍लू की तरफ भेज रही है.

मनाली-चंडीगढ़ NH पर दरकी पहाड़ी

बता दें कि मानसून को लेकर जिला प्रशासन पहले से ही चौकन्ना है. प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए कुछ दिन पहले ही बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. वहीं, भूस्खलन की वजह से कुछ स्थानीय लोगों ने अपने घर को छोड़ दिया है, जबकि कुछ लोगों ने नहीं छोड़ा है.

डीसी मंडी ऋग्‍वेद ठाकुर ने बताया कि डयोड के पास भूस्‍खलन होने सूचना मिली है. सूचना मिलने के बाद संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.

मंडी: मनाली चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर पंडोह के डयोड में मंगलवार शाम को पहाड़ी से लगातार भूस्‍खलन होने से मिट्टी व पत्‍थर खिसक रहे है. वहीं, भूस्खलन की वजह से एनएच पर यातायात भी प्रभावित हो रहा है. एएसपी पुनीत रघु ने बताया कि वर्तमान में वन वे ट्रैफिक चल रहा है. भूस्खलन होने की सूरत पर ट्रैफिक कटौला होकर डायवर्ट किया जा सकता है. मौके पर पंडोह चौकी से पुलिस जवान तैनात हैं.

दरअसल इन दिनों मंडी से कुल्‍लू तक विभिन्‍न जगहों में फोरलेन निर्माण के लिए कटिंग की जा रही है, लेकिन डयोड में हालात को देखते हुए फोरलेन कंपनी ने कटिंग बंद कर दी है. धीर-धीरे पहाड़ी से हो रहा भूस्‍खलन बड़े हादसे का रूप ले सकता है. ऐसे में प्रशासन चौकन्‍ना हो गया है और प्रशासन ने रात के समय सफर न करने की सलाह दी है.

बारिश की बौछार के बाद मंडी व कुल्‍लू में मौसम ठंडा हो गया है. ऐसे में पड़ोसी राज्‍यों से पर्यटक वाहनों की आवाजाही में बढ़ोतरी दिखी जा रही है. खतरे को भांपते हुए प्रशासन ने पुलिस को मौके पर तैनात कर दिया है और पुलिस वाहनों को रोककर कुल्‍लू की तरफ भेज रही है.

मनाली-चंडीगढ़ NH पर दरकी पहाड़ी

बता दें कि मानसून को लेकर जिला प्रशासन पहले से ही चौकन्ना है. प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए कुछ दिन पहले ही बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. वहीं, भूस्खलन की वजह से कुछ स्थानीय लोगों ने अपने घर को छोड़ दिया है, जबकि कुछ लोगों ने नहीं छोड़ा है.

डीसी मंडी ऋग्‍वेद ठाकुर ने बताया कि डयोड के पास भूस्‍खलन होने सूचना मिली है. सूचना मिलने के बाद संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.

Intro:मंडी। मनाली चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर पंडोह के समीप डयोड में मंगलवार शाम से पहाड़ी से लगातार भूस्‍खलन हो रहा है। पहाड़ से मिट्टी व पत्‍थर लगातार खिसक रहे हैं। पहाड़ी कटिंग के कारण दरार पड़ गई है। पहाड़ी के एक बड़ा हिस्‍सा सड़क पर आने का अंदेशा बना हुआ है। भूस्‍खलन के चलते एनएच पर यातायात प्रभावित हो गया है। खतरे को भांपते हुए प्रशासन ने पुलिस को मौके पर तैनात कर दिया है। पुलिस वाहनों को रोक रोक कर कुल्‍लू की तरफ भेज रही है।


Body:इन दिनों मंडी से कुल्‍लू तक विभिन्‍न जगहों में फोरलेन निर्माण के लिए कटिंग की जा रही है, लेकिन डयोड में हालात को देखते हुए फोरलेन कंपनी ने कटिंग बंद कर दी है। धीरे धीरे पहाड़ी से हो रहा भूस्‍खलन बड़े हादसे का रूप ले सकता है। ऐसे में प्रशासन चौकन्‍ना हो गया है और प्रशासन एतिहातन ने रात्रि के दौरान सफर न करने की सलाह दी है। मूसलाधार बारिश की वजह से वर्तमान में धीरे धीरे हो रहा भूस्‍खलन एकाएक भी हो सकता है। ऐसे में प्रशासन के लिए पर्यटन सीजन के दौरान यातायात को बहाल रख पाना चुनौती बना हुआ है। बारिश की बौछार के बाद मंडी व कुल्‍लू जिला में मौसम कूल कूल हो गया है। ऐसे में पड़ोसी राज्‍यों से पर्यटक वाहनों की आवक में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इस बीच भूस्‍खलन ने सबकी परेशानियां बढ़ा दी हैं। बता दें कि मॉनसून को लेकर जिला प्रशासन पहले से ही चौकस है। इसके लिए कुछ दिन पहले ही बैठक कर अधिकारियों को  निर्देश भी दिए जा चुके हैं।


Conclusion:डीसी मंडी ऋग्‍वेद ठाकुर ने बताया कि डयोड के समीप भूस्‍खलन की सूचना मिली है। संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक पग उठाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

 

नोट- भूस्‍खलन से संबंधित वीडियो ई मेल से भेजा गया है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.