किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के कोठी पंचायत की ग्रामीण महिलाओं ने कोरोना संक्रमण से लड़ाई के लिए अब मास्क बनाने का बीड़ा उठाया है. जिलादण्डाधिकारी गोपालचन्द ने भी जिला के सभी पंचायतों को कोविड-19 से लड़ाई लिए धनराशि जारी की थी, जिसके बाद अब कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए पंचायतों को आर्थिक सहायता भी दी रही है.
जिला के कोठी पंचायत ने अब कोरोना से लड़ाई के लिए ग्राम पंचायत की महिलाओं ने 2 हजार मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया है और पूरे गांव में मास्क्स को अगले तीन दिनों के बाद आबंटित भी किया जाएगा.
पंचायत उपप्रधान दयाल नेगी का कहना है कि अब बाजार में मास्क उपलब्ध नहीं हो रहे हैं, जिसके चलते पंचायत की महिलाओं व ग्रामीणों ने स्वयं मास्क तैयार करने का निर्णय लिया है. मुसीबत की घड़ी में एक दूसरे की सहायता करना बड़ी बात है. उन्होंने कहा की मास्क और सेनिटाइजर के लिए प्रशासन ने कोठी पंचायत को 1 लाख 25 हजार की धनराशि प्रदान की है.
बता दें कि इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रदेश के साथ किन्नौर के कई पंचायतों ने मास्क बनाने का काम शुरू किया है और अब कोठी पंचायत भी कोरोना की लड़ाई में मास्क बनाकर लोगों को जागरूक भी करेगा.
ये भी पढ़ें- विक्रमादित्य सिंह की CM को नसीहत, केंद्र की देखा-देखी में नहीं अपनी बुद्धि का करें प्रयोग