किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बाहरी राज्यों और कोरोना रेड जोन से किन्नौर में कुछ लोगों के प्रवेश करने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला दंडाधिकारी किन्नौर के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और व्हीकल पास बांटने में भेदभाव का आरोप लगाया है.
कल्पा खण्ड के तेलंगी प्रधान सती देवी, ख्वांगी प्रधान सत्या देवी, कोठी प्रधान शारदा नेगी व उपप्रधान दयाल नेगी ने सोमवार को इस विषय को लेकर डीसी किन्नौर गोपाल चन्द को ज्ञापन भी सौपा है.
पंचायत प्रतिनिधियो ने किन्नौर में बाहरी राज्यों और रेड जोन से आए लोगों के प्रवेश पर नाराजगी जाहिर की. प्रतिनिधियों ने प्रशासन द्वारा जारी व्हिकल पास पर भी राजनीतिक दबाव व मनमर्जी कर रसूखदारों को पास देने के आरोप जड़े हैं. साथ ही बाहरी राज्यों व अन्य जिलों से आने वाले सभी लोगों को किन्नौर प्रवेश द्वार पर क्वारंटाइन करने की मांग की है.
गौरतलब है कि जिला में अब तक दो लोगों की ओर से रेड जोन बद्दी और चम्बा से किन्नौर प्रवेश करने व प्रशासन द्वारा जारी व्हीकल पास में भेदभाव को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की है और जिला प्रशासन से लॉकडाउन को सख्त करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- कर्फ्यू में ढील: IGMC में लगी मरीजों की लंबी कतारें, स्कैनिंग के बिना अस्पताल में नहीं मिली एंट्री