ETV Bharat / city

CM जयराम को झंडा फहराने से जो रोकेगा उसे मिलेंगे 10 हजार अमेरिकी डॉलर, ऑडियो फिर हुआ वायरल

author img

By

Published : Aug 5, 2021, 6:20 PM IST

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम जयराम ठाकुर को तिरंगा नहीं फहराने देने वाले को 10 हजार अमेरिकी डॉलर देने का ऑडियो वायरल हुआ है.उसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कुछ दिनों से लगातार ऑडियो वायरल कर धमकी दी जा रही है.

सीएम जयराम
सीएम जयराम

शिमला: 15 अगस्त पर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) को तिरंगा झंडा न फहराने देने को लेकर अब एक फिर ऑडियो वायरल हुआ है. अब ऑडियो (Audio) में कहा गया है कि जो सीएम जयराम को झंडा फहराने से रोकेगा उसे 10 हजार अमेरिकी डॉलर (10 thousand US dollars) दिए जाएंगे.यह फोन स्पेन और इंग्लैंड (Spain and England) के नंबर से आए. धमकी वाले फोन कॉल फिर से आने से पुलिस अलर्ट हो गई है. पन्नू का एक ऑडियो बीते दिनों प्रदेश के कुछ पत्रकारों को भेजा गया था.

पत्रकारों को जो कॉल रिकॉर्ड (call record) भेजी गई, उसमें धमकी दी गई थी हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने दिया जाएगा. इसमें कहा गया है कि हिमाचल पंजाब का हिस्सा था. पंजाब (Punjab) में जनमत संग्रह कराया जाएगा और हिमाचल को फिर से पंजाब में शामिल किया जाएगा. खालिस्तान समर्थकों ने किसानों से भी अपील की है कि वह ट्रैक्टर (Tractor) लेकर सड़कों पर उतरें और सीएम को 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने दें.

इसके बाद राज्यपाल, सीएम, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर (Cabinet Minister Anurag Thakur) की सुरक्षा बढ़ाई गई. वहीं, इस मामले की जांच सीआईडी ​​साइबर सेल (CID Cybersale) को दी गई है. साइबर सेल ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच में लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया इस मामले में केन्द्रीय जांच एजेंसियों (central investigative agencies) की मदद ली जा रही है.

शिमला: 15 अगस्त पर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) को तिरंगा झंडा न फहराने देने को लेकर अब एक फिर ऑडियो वायरल हुआ है. अब ऑडियो (Audio) में कहा गया है कि जो सीएम जयराम को झंडा फहराने से रोकेगा उसे 10 हजार अमेरिकी डॉलर (10 thousand US dollars) दिए जाएंगे.यह फोन स्पेन और इंग्लैंड (Spain and England) के नंबर से आए. धमकी वाले फोन कॉल फिर से आने से पुलिस अलर्ट हो गई है. पन्नू का एक ऑडियो बीते दिनों प्रदेश के कुछ पत्रकारों को भेजा गया था.

पत्रकारों को जो कॉल रिकॉर्ड (call record) भेजी गई, उसमें धमकी दी गई थी हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने दिया जाएगा. इसमें कहा गया है कि हिमाचल पंजाब का हिस्सा था. पंजाब (Punjab) में जनमत संग्रह कराया जाएगा और हिमाचल को फिर से पंजाब में शामिल किया जाएगा. खालिस्तान समर्थकों ने किसानों से भी अपील की है कि वह ट्रैक्टर (Tractor) लेकर सड़कों पर उतरें और सीएम को 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने दें.

इसके बाद राज्यपाल, सीएम, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर (Cabinet Minister Anurag Thakur) की सुरक्षा बढ़ाई गई. वहीं, इस मामले की जांच सीआईडी ​​साइबर सेल (CID Cybersale) को दी गई है. साइबर सेल ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच में लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया इस मामले में केन्द्रीय जांच एजेंसियों (central investigative agencies) की मदद ली जा रही है.

ये भी पढ़ें:ETV भारत से खास बातचीत में बोले MS बिट्टा, खालिस्तान समर्थकों का ख्वाब कभी नहीं होगा पूरा

ये भी पढ़ें:VIRAL AUDIO: सीएम जयराम को 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने की धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.