ETV Bharat / city

हिमाचल के 11 जिलों में रविवार को जनमंच का हुआ आयोजन, 846 शिकायतें एवं मांग पत्र हुए प्राप्त - हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार

रविवार को प्रदेश के 11 जिलों में जनमंच का आयोजन किया गया. प्रदेश के 11 जिलों में अलग-अलग जगहों के जयराम सरकार की अध्यक्षता में जनमंच का आयोजन किया गया. जनमंच कार्यक्रमों में 846 शिकायतें व मांगपत्र प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया.

जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश
जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 5:48 PM IST

शिमला: करीब 8 महीनों के बाद हिमाचल में जयराम सरकार के महत्वाकांशी कार्यक्रम का आयोजन बीते रविवार को हुआ. कोरोना की वजह से जनमंच कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा रहा था. अब प्रदेश सरकार ने फिर से जनमंच कार्यक्रम की शुरूआत की है. जनमंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार के मंत्री लोगों की समस्याओं का निपटारा करते हैं.

प्रदेश के 11 जिलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए गए. इन जनमंच कार्यक्रमों में 846 शिकायतें व मांगपत्र प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया. कोविड महामारी के दृष्टिगत जनमंच के दौरान फेस मास्क के उपयोग व परस्पर दूरी के नियम तथा सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की गई मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित किया गया. प्रशासन द्वारा जनमंच के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन किया गया.

प्रदेश के 11 जिलों में अलग-अलग जगहों पर जयराम सरकार के मंत्री की अध्यक्षता में जनमंच का आयोजन हुआ.

शिमला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शिमला के ठियोग उपमंडल के केलवी में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता की. जनमंच में 107 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें 70 शिकायतें ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुई. 65 शिकायतों का निपटारा मौके पर कर दिया गया और पांच शिकायतों को निपटारे के लिए संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान के लिए प्रेषित किया गया. 37 शिकायतें मौके पर प्राप्त हुई. इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में 46 लोगों और आयुर्वेद विभाग द्वारा 148 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां वितरित की गई. 60 लोगों की एनीमिया जांच की गई.

गृहिणी सुविधा योजना के तहत पांच महिलाओं को रसोई गैस के निःशुल्क कनेक्शन वितरित किए और 31 इंतकाल भी किए गए. विपिन सिंह परमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण जनमंच कार्यक्रम लंबे अंतराल के बाद आयोजित किया गया. उन्होंने कोरोना के बचाव के संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया की अनुपालना करने और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करने का आग्रह किया.

चंबा

जिला चम्बा में जनमंच कार्यक्रम भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत सुनारा में आयोजित किया गया. जनमंच की अध्यक्षता जल शक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने की. कार्यक्रम में शिकायतों और मांगों के 67 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया गया.

इस अवसर पर महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बागवानी विकास के माध्यम से आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए विश्व बैंक पोषित 1,134 करोड़ रुपये की बागवानी विकास योजना कार्यान्वित की जा रही है. उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी को प्रदान करने के लिए दक्षता पूर्ण प्रयास करने के लिए कहा.

सोलन

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला सोलन के अर्की विधानसभा क्षेत्र के बथालंग में आयोजित जनमंच में विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 52 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 35 का मौके पर किया गया. शेष मामलों को निपटारे के लिए सम्बन्धित विभागों को भेजा गया.

इस अवसर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर लगाए गए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 120 लोगों की स्वास्थ्य जांच और 30 व्यक्तियों की नेत्र जांच की गई. पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क जांच शिविर में दूध के 40 नमूने और मल के 120 नमूने एकत्रित किए गए. जन मंच के दौरान 21 इंतकाल भी किए गए.

11 जिलों में जनमंच का आयोजन
11 जिलों में जनमंच का आयोजन

शहरी विकास मंत्री ने इस अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा बेटी है अनमोल योजना के लाभार्थियों को सम्मानित किया. बेटी है अनमोल योजना के तहत बीपीएल परिवारों में जन्मी तीन बालिकाओं के अभिभावकों को 12-12 हजार रुपये की एफडी भी प्रदान की.

सुरेश भारद्वाज ने लोगों से आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण काल में जागरूक रहकर अपना तथा अपने परिवार का बचाव सुनिश्चित बनाएं. उन्होंने सभी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सुझाए गए सूत्र जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं का पालन करने का आग्रह किया. उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर उचित तरीके से मास्क पहनने, परस्पर दूरी के नियमों का पालन करने का आग्रह किया.

मंडी

मंडी में द्रंग विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगवाईं में आयोजित जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण विकास पंचायती राज तथा कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने की. जनमंच में 140 शिकायतें और मांगों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया गया.

वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि प्रदेश में 40 हजार स्वयं सहायता समूह हैं, जिनके उत्पादों को देश के बड़े शहरों में विपणन करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस अवसर पर वीरेन्द्र कंवर ने हिमाचल गृहिणी योजना के तहत पांच महिलाओं को गैस कनेक्शन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत पांच कन्याओं को बधाई कार्ड और बेटी है अनमोल योजना के तहत पांच कन्याओं को 12-12 हजार रुपये के चेक प्रदान किए.

जनमंच में विभिन्न प्रकार के 29 प्रमाण-पत्र, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 70 लोगों और आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजन शिविर में 135 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं.

ऊना

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने जिला ऊना के हरोली में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता की. जनमंच के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 22 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश का शिकायतों का निपटारा मौके पर ही किया गया.

मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केन्द्र से हिमाचल में बल्क ड्रग पार्क स्थापित के लिए ऊना जिले के हरोली का नाम प्रस्तावित किया है. हिमाचल प्रदेश पहले से ही दवाइयों के उत्पादन में अग्रणी राज्य है और देश के फार्मा हब के नाम से जाना जाता है. यह परियोजना राज्य के लिए और बेहतरीन उपलब्धि होगी और इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर सृजित होंगे तथा औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा.

किन्नौर

किन्नौर जिला के ग्याबुंग में जनमंच आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने की. जनमंच में कुल 59 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 22 का मौके पर ही निपटारा किया गया तथा 37 शिकायतों को सम्बन्धित विभागों को भेज कर शीघ्र निपटारा सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए.

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 52 लोगों और आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 47 लोगों निःशुल्क चिकित्सा जांच की गई. इस अवसर पर डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि जिले में हिम केयर योजना के तहत 8841 स्वास्थ्य कार्ड बनाए गए हैं, जिनमें 173 लाभार्थियों को 5 लाख 83 हजार रुपये का स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया है.

जनमंच के दौरान हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत आठ पात्र लाभार्थियों को रसोई गैस कनेक्शन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही बेटी है अनमोल योजना के तहत पांच बालिकाओं को 10-10 हजार रुपये की एफडी और एक बुटा बेटी के नाम कार्यक्रम के तहत तीन अभिभावकों को एक-एक पौधा, गिफ्ट हैंपर व प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए.

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी, पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी और उपायुक्त हेमराज बैरवा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

सिरमौर

सिरमौर जिला में जन मंच का आयोजन रेणुका जी विधासभा क्षेत्र के विकास खण्ड संगड़ाह की ग्राम पंचायत टटवां व्योंग में किया गया. इसकी अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी ने की। जन मंच के दौरान 98 मांगें प्राप्त हुईं, जिनमें से 21 मामलों का निपटारा मौके पर किया गया.

जनमंच के दौरान गृहिणी सुविधा योजना के तहत 54 पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए. बेटी है अनमोल योजना के तहत सात कन्याओं को 10 व 12 हजार रुपये की एफडी प्रदान की गई. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत इस क्षेत्र की आठ नवजात कन्याओं के जन्म पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए.

इस अवसर पर राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के 130 प्रमाण-पत्र जारी किए गए, जिनमें 10 हिमाचली प्रमाण-पत्र, 52 जाति प्रमाण-पत्र, 20 कृषक, तीन चरित्र प्रमाण-पत्र और 15 आय प्रमाण-पत्र जारी किए. स्वास्थ्य और आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविरों में 170 रोगियों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और 90 से अधिक लोगों की रक्त जांच की गई।

कांगड़ा

कांगड़ा जिला में जनमंच बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के कृष्णानगर गांव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता वन मंत्री राकेश पठानिया ने की. जनमंच में 61 शिकायतें व मांग पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया. इसके अतिरिक्त जनमंच से पूर्व की अवधि में 79 जनसमस्याएं और मांग पत्र प्राप्त हुए.

जनमंच के दौरान आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 52 और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा शिविर में 20 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. इस दौरान 30 लोगों के कोविड जांच भी की गई. वन मंत्री ने एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत पौधा रोपा और कहा कि यह बेटियों की सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज में संवदेनशीलता बढ़ाने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आरम्भ की गई मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 जनता की समस्याओं का घरद्वार पर समयबद्ध एवं त्वरित समाधान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

हमीरपुर

हमीरपुर जिला के लोहारली में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने की. जनमंच के दौरान कुल 58 शिकायतें एवं मांगों के आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से अधिकतम का निपटारा मौके पर किया गया.

राजेन्द्र गर्ग ने 16 महिलाओं को गृहिणी सुविधा योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन भी वितरित किए. उन्होंने बेटी है अनमोल योजना के तहत 6 लाभार्थियों को 12-12 हजार रुपये की एफडी और सशक्त महिला योजना के तहत पांच मेधावी छात्राओं को पांच-पांच हजार रुपये के चेक भी वितरित किए.

बिलासपुर

योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चन्द धवाला की अध्यक्षता में बिलासपुर जिले के घुमारवीं में जनमंच का आयोजन किया गया. जनमंच के दौरान 131 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 94 शिकायतें और 37 मांगों से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से 40 मामलों का निपटारा मौके पर किया गया और शेष आवेदन पत्रों को निपटारे के लिए सम्बन्धित विभागों को प्रेषित कर दिया गया है.

जनमंच के दौरान कुल 708 व्यक्तियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई, 473 व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई, 106 मास्क वितरित किए गए और 10 दिव्यांग पत्र बनाए गए. मंत्री ने कहा कि इस दौरान 9 कोविड टेस्ट भी किए गए, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई और 9 व्यक्तियों का फ्लू निरीक्षण किया गया.

कुल्लू

कुल्लू जिले के किन्जा में जनमंच का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने की. जनमंच में कुल 51 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 39 का मौके पर निपटारा किया गया और 12 को समाधान के लिए संबंधित विभागों को सौंपा गया.

जनमंच के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए निःशुल्क जांच शिविर में 45 लोगों के स्वास्थ्य जांच और 50 लोगों की रक्त जांच की गई. आयुर्वेद विभाग के शिविर में भी 55 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. विधानसभा उपाध्यक्ष ने बेटी है अनमोल योजना के तहत छः कन्याओं को 12-12 हजार रुपये की एफडी प्रदान की और सशक्त महिला योजना के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 10वीं और 12वीं कक्षाओं की पांच-पांच छात्राओं को पांच-पांच हजार रुपये की राशि व प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए.

शिमला: करीब 8 महीनों के बाद हिमाचल में जयराम सरकार के महत्वाकांशी कार्यक्रम का आयोजन बीते रविवार को हुआ. कोरोना की वजह से जनमंच कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा रहा था. अब प्रदेश सरकार ने फिर से जनमंच कार्यक्रम की शुरूआत की है. जनमंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार के मंत्री लोगों की समस्याओं का निपटारा करते हैं.

प्रदेश के 11 जिलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए गए. इन जनमंच कार्यक्रमों में 846 शिकायतें व मांगपत्र प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया. कोविड महामारी के दृष्टिगत जनमंच के दौरान फेस मास्क के उपयोग व परस्पर दूरी के नियम तथा सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की गई मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित किया गया. प्रशासन द्वारा जनमंच के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन किया गया.

प्रदेश के 11 जिलों में अलग-अलग जगहों पर जयराम सरकार के मंत्री की अध्यक्षता में जनमंच का आयोजन हुआ.

शिमला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शिमला के ठियोग उपमंडल के केलवी में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता की. जनमंच में 107 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें 70 शिकायतें ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुई. 65 शिकायतों का निपटारा मौके पर कर दिया गया और पांच शिकायतों को निपटारे के लिए संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान के लिए प्रेषित किया गया. 37 शिकायतें मौके पर प्राप्त हुई. इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में 46 लोगों और आयुर्वेद विभाग द्वारा 148 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां वितरित की गई. 60 लोगों की एनीमिया जांच की गई.

गृहिणी सुविधा योजना के तहत पांच महिलाओं को रसोई गैस के निःशुल्क कनेक्शन वितरित किए और 31 इंतकाल भी किए गए. विपिन सिंह परमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण जनमंच कार्यक्रम लंबे अंतराल के बाद आयोजित किया गया. उन्होंने कोरोना के बचाव के संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया की अनुपालना करने और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करने का आग्रह किया.

चंबा

जिला चम्बा में जनमंच कार्यक्रम भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत सुनारा में आयोजित किया गया. जनमंच की अध्यक्षता जल शक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने की. कार्यक्रम में शिकायतों और मांगों के 67 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया गया.

इस अवसर पर महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बागवानी विकास के माध्यम से आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए विश्व बैंक पोषित 1,134 करोड़ रुपये की बागवानी विकास योजना कार्यान्वित की जा रही है. उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी को प्रदान करने के लिए दक्षता पूर्ण प्रयास करने के लिए कहा.

सोलन

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला सोलन के अर्की विधानसभा क्षेत्र के बथालंग में आयोजित जनमंच में विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 52 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 35 का मौके पर किया गया. शेष मामलों को निपटारे के लिए सम्बन्धित विभागों को भेजा गया.

इस अवसर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर लगाए गए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 120 लोगों की स्वास्थ्य जांच और 30 व्यक्तियों की नेत्र जांच की गई. पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क जांच शिविर में दूध के 40 नमूने और मल के 120 नमूने एकत्रित किए गए. जन मंच के दौरान 21 इंतकाल भी किए गए.

11 जिलों में जनमंच का आयोजन
11 जिलों में जनमंच का आयोजन

शहरी विकास मंत्री ने इस अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा बेटी है अनमोल योजना के लाभार्थियों को सम्मानित किया. बेटी है अनमोल योजना के तहत बीपीएल परिवारों में जन्मी तीन बालिकाओं के अभिभावकों को 12-12 हजार रुपये की एफडी भी प्रदान की.

सुरेश भारद्वाज ने लोगों से आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण काल में जागरूक रहकर अपना तथा अपने परिवार का बचाव सुनिश्चित बनाएं. उन्होंने सभी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सुझाए गए सूत्र जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं का पालन करने का आग्रह किया. उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर उचित तरीके से मास्क पहनने, परस्पर दूरी के नियमों का पालन करने का आग्रह किया.

मंडी

मंडी में द्रंग विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगवाईं में आयोजित जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण विकास पंचायती राज तथा कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने की. जनमंच में 140 शिकायतें और मांगों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया गया.

वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि प्रदेश में 40 हजार स्वयं सहायता समूह हैं, जिनके उत्पादों को देश के बड़े शहरों में विपणन करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस अवसर पर वीरेन्द्र कंवर ने हिमाचल गृहिणी योजना के तहत पांच महिलाओं को गैस कनेक्शन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत पांच कन्याओं को बधाई कार्ड और बेटी है अनमोल योजना के तहत पांच कन्याओं को 12-12 हजार रुपये के चेक प्रदान किए.

जनमंच में विभिन्न प्रकार के 29 प्रमाण-पत्र, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 70 लोगों और आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजन शिविर में 135 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं.

ऊना

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने जिला ऊना के हरोली में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता की. जनमंच के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 22 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश का शिकायतों का निपटारा मौके पर ही किया गया.

मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केन्द्र से हिमाचल में बल्क ड्रग पार्क स्थापित के लिए ऊना जिले के हरोली का नाम प्रस्तावित किया है. हिमाचल प्रदेश पहले से ही दवाइयों के उत्पादन में अग्रणी राज्य है और देश के फार्मा हब के नाम से जाना जाता है. यह परियोजना राज्य के लिए और बेहतरीन उपलब्धि होगी और इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर सृजित होंगे तथा औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा.

किन्नौर

किन्नौर जिला के ग्याबुंग में जनमंच आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने की. जनमंच में कुल 59 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 22 का मौके पर ही निपटारा किया गया तथा 37 शिकायतों को सम्बन्धित विभागों को भेज कर शीघ्र निपटारा सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए.

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 52 लोगों और आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 47 लोगों निःशुल्क चिकित्सा जांच की गई. इस अवसर पर डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि जिले में हिम केयर योजना के तहत 8841 स्वास्थ्य कार्ड बनाए गए हैं, जिनमें 173 लाभार्थियों को 5 लाख 83 हजार रुपये का स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया है.

जनमंच के दौरान हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत आठ पात्र लाभार्थियों को रसोई गैस कनेक्शन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही बेटी है अनमोल योजना के तहत पांच बालिकाओं को 10-10 हजार रुपये की एफडी और एक बुटा बेटी के नाम कार्यक्रम के तहत तीन अभिभावकों को एक-एक पौधा, गिफ्ट हैंपर व प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए.

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी, पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी और उपायुक्त हेमराज बैरवा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

सिरमौर

सिरमौर जिला में जन मंच का आयोजन रेणुका जी विधासभा क्षेत्र के विकास खण्ड संगड़ाह की ग्राम पंचायत टटवां व्योंग में किया गया. इसकी अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी ने की। जन मंच के दौरान 98 मांगें प्राप्त हुईं, जिनमें से 21 मामलों का निपटारा मौके पर किया गया.

जनमंच के दौरान गृहिणी सुविधा योजना के तहत 54 पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए. बेटी है अनमोल योजना के तहत सात कन्याओं को 10 व 12 हजार रुपये की एफडी प्रदान की गई. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत इस क्षेत्र की आठ नवजात कन्याओं के जन्म पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए.

इस अवसर पर राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के 130 प्रमाण-पत्र जारी किए गए, जिनमें 10 हिमाचली प्रमाण-पत्र, 52 जाति प्रमाण-पत्र, 20 कृषक, तीन चरित्र प्रमाण-पत्र और 15 आय प्रमाण-पत्र जारी किए. स्वास्थ्य और आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविरों में 170 रोगियों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और 90 से अधिक लोगों की रक्त जांच की गई।

कांगड़ा

कांगड़ा जिला में जनमंच बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के कृष्णानगर गांव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता वन मंत्री राकेश पठानिया ने की. जनमंच में 61 शिकायतें व मांग पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया. इसके अतिरिक्त जनमंच से पूर्व की अवधि में 79 जनसमस्याएं और मांग पत्र प्राप्त हुए.

जनमंच के दौरान आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 52 और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा शिविर में 20 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. इस दौरान 30 लोगों के कोविड जांच भी की गई. वन मंत्री ने एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत पौधा रोपा और कहा कि यह बेटियों की सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज में संवदेनशीलता बढ़ाने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आरम्भ की गई मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 जनता की समस्याओं का घरद्वार पर समयबद्ध एवं त्वरित समाधान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

हमीरपुर

हमीरपुर जिला के लोहारली में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने की. जनमंच के दौरान कुल 58 शिकायतें एवं मांगों के आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से अधिकतम का निपटारा मौके पर किया गया.

राजेन्द्र गर्ग ने 16 महिलाओं को गृहिणी सुविधा योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन भी वितरित किए. उन्होंने बेटी है अनमोल योजना के तहत 6 लाभार्थियों को 12-12 हजार रुपये की एफडी और सशक्त महिला योजना के तहत पांच मेधावी छात्राओं को पांच-पांच हजार रुपये के चेक भी वितरित किए.

बिलासपुर

योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चन्द धवाला की अध्यक्षता में बिलासपुर जिले के घुमारवीं में जनमंच का आयोजन किया गया. जनमंच के दौरान 131 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 94 शिकायतें और 37 मांगों से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से 40 मामलों का निपटारा मौके पर किया गया और शेष आवेदन पत्रों को निपटारे के लिए सम्बन्धित विभागों को प्रेषित कर दिया गया है.

जनमंच के दौरान कुल 708 व्यक्तियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई, 473 व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई, 106 मास्क वितरित किए गए और 10 दिव्यांग पत्र बनाए गए. मंत्री ने कहा कि इस दौरान 9 कोविड टेस्ट भी किए गए, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई और 9 व्यक्तियों का फ्लू निरीक्षण किया गया.

कुल्लू

कुल्लू जिले के किन्जा में जनमंच का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने की. जनमंच में कुल 51 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 39 का मौके पर निपटारा किया गया और 12 को समाधान के लिए संबंधित विभागों को सौंपा गया.

जनमंच के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए निःशुल्क जांच शिविर में 45 लोगों के स्वास्थ्य जांच और 50 लोगों की रक्त जांच की गई. आयुर्वेद विभाग के शिविर में भी 55 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. विधानसभा उपाध्यक्ष ने बेटी है अनमोल योजना के तहत छः कन्याओं को 12-12 हजार रुपये की एफडी प्रदान की और सशक्त महिला योजना के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 10वीं और 12वीं कक्षाओं की पांच-पांच छात्राओं को पांच-पांच हजार रुपये की राशि व प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.