किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले कई वर्षों से खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में देश प्रदेश के साथ-साथ जिला का नाम ऊंचा किया है. इन खिलाड़ियों को विधायक जगत सिंह नेगी ने बॉक्सिंग, वॉलीबॉल के साथ दूसरे खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया है.
खिलाड़ियों में 4 बॉक्सिंग के खिलाड़ी व एक वॉलीबॉल की खिलाड़ी हैं और यह सभी खिलाड़ी किन्नौर की बेटियां है. इस बारे में विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि इन सभी बेटियों को सम्मानित करते हुए उन्हें गर्व हो रहा है और इससे पूर्व भी उन्होंने प्रदेश व जिला किन्नौर में कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया है.
जगत सिंह नेगी ने कहा कि इन 5 बेटियों को उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से सम्मान के रूप में सहायता राशि दी है जिसमें बॉक्सिंग की खिलाड़ी विनाक्षी को 1 लाख रुपये, स्नेहा नेगी को 35 हजार, दीपिका नेगी को 35 हजार, कशिश नेगी को 25 हजार, वॉलीबाल खिलाड़ी आयुषी नेगी को 35 हजार की राशि व आने वाले समय में बॉक्सर स्नेहा नेगी को दोबारा से 1 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा भी की है.
जगत सिंह नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर प्रतिभाओं से भरा हुआ है ऐसे में इनको अच्छे मंच उपलब्धि के लिए भी योजनाएं बनाई जा रही हैं. बता दें कि इन चार बॉक्सिंग की खिलाड़ियों में विनाक्षी ने 2019 को खेलो इंडिया खेलो में देश के नाम गोल्ड मेडल दिया था. वहीं, स्नेहा नेगी ने भी इस वर्ष के खेलों इंडिया खेलो में देश को गोल्ड मेडल दिलाया है.
इसके अलावा दीपिका नेगी ने इस वर्ष इंटरनेशल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में देश के नाम गोल्ड मेडल हासिल किया है और कशिश नेगी ने गुवाहाटी में आयोजित जूनियर बॉक्सिंग नेशनल गेम्स में प्रदेश के नाम गोल्ड मेडल हासिल किया है. इसके अलावा वॉलीबॉल में भी किन्नौर की आयुषी नेगी अंडर 23 में वियतनाम में आयोजित एशियन वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में देश की तरफ से प्रतिनिधित्व कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: देवभूमि फिर शर्मसार! 4 साल की मासूम से दरिंदगी, आरोपी स्कूल बस ड्राइवर गिरफ्तार