ETV Bharat / city

बजट 2020-21: वीरेंद्र कंवर बोले- अच्छी नस्ल की गाय बढ़ाएगी किसानों की आर्थिकी

अच्छी किस्म की गाय के सहारे प्रदेश सरकार किसानों की आय में बढ़ोतरी की कोशिश में लगी है. ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि विभाग को इस बजट से काफी उम्मीद है.

Interview with Minister Virendra Kanwar
अच्छी नस्ल की गाय बढ़ाएगी किसानों की आर्थिकी शिमला
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 5:35 PM IST

शिमला: अच्छी किस्म की गाय के सहारे प्रदेश सरकार किसानों की आय में बढ़ोतरी की कोशिश में लगी है. ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि विभाग को इस बजट से काफी उम्मीद है.

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पशुपालन विभाग को इस बार बजट से काफी उम्मीद है. उन्होंने कहा कि अच्छी नस्ल की गाय अगर किसानों को उपलब्ध करवाई जाती है तो किसानों की आय बढ़ाई जा सकती है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बजट में मुख्यमंत्री पशुपालन विभाग के लिए नई योजना शुरू करेंगे.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल के सभी जिलों में काऊ सेंचुरी बनाने की ओर अग्रसर है प्रदेश सरकार कोशिश कर रही है, इन सेंचुरी में 40/60 का अनुपात रखा जाएगा. ताकि 60 प्रतिशत अच्छी नस्ल की गाय और 40 प्रतिशत आवारा पशुओं को रखा जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

ग्रामीण विकास मंत्री ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का जिक्र करते हुए कहा कि इस सेवा को शुरू करने वाला हिमाचल छठा राज्य है और मैंने खुद इस हेल्पलाइन पर शिकायतें सुनी हैं. 16 फरवरी 2020 को प्रदेश सरकार ने इसकी शुरुआत की है.

उज्ज्वला योजना का जिक्र करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश के हर घर की रसोई में आज गैस कनेक्शन हैं. उन्होंने हिमकर, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं का जिक्र भी किया. वीरेंद्र कंवर ने सहारा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि आज इस योजना के तहत 2,000 रुपये हर मरीज को दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा प्रदेश सरकार के लोन लेने का कारण पूर्व सरकार है. लोन लेने की सीमा भारत सरकार द्वारा तय किया जाता है. इससे अधिक लोन नहीं लिया जा सकता. अनुमति होने के बावजूद प्रदेश सरकार ने खुले बाजार से ऋण नहीं लिया, लेकिन पिछली सरकार ने सारी सीमाएं तोड़ दी. हमारी सरकार वित्तीय प्रबंधन के लिए सजग है.

ये भी पढ़ेः कुल्लू घाटी में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, किसान-बागवान हुए खुश

शिमला: अच्छी किस्म की गाय के सहारे प्रदेश सरकार किसानों की आय में बढ़ोतरी की कोशिश में लगी है. ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि विभाग को इस बजट से काफी उम्मीद है.

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पशुपालन विभाग को इस बार बजट से काफी उम्मीद है. उन्होंने कहा कि अच्छी नस्ल की गाय अगर किसानों को उपलब्ध करवाई जाती है तो किसानों की आय बढ़ाई जा सकती है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बजट में मुख्यमंत्री पशुपालन विभाग के लिए नई योजना शुरू करेंगे.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल के सभी जिलों में काऊ सेंचुरी बनाने की ओर अग्रसर है प्रदेश सरकार कोशिश कर रही है, इन सेंचुरी में 40/60 का अनुपात रखा जाएगा. ताकि 60 प्रतिशत अच्छी नस्ल की गाय और 40 प्रतिशत आवारा पशुओं को रखा जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

ग्रामीण विकास मंत्री ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का जिक्र करते हुए कहा कि इस सेवा को शुरू करने वाला हिमाचल छठा राज्य है और मैंने खुद इस हेल्पलाइन पर शिकायतें सुनी हैं. 16 फरवरी 2020 को प्रदेश सरकार ने इसकी शुरुआत की है.

उज्ज्वला योजना का जिक्र करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश के हर घर की रसोई में आज गैस कनेक्शन हैं. उन्होंने हिमकर, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं का जिक्र भी किया. वीरेंद्र कंवर ने सहारा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि आज इस योजना के तहत 2,000 रुपये हर मरीज को दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा प्रदेश सरकार के लोन लेने का कारण पूर्व सरकार है. लोन लेने की सीमा भारत सरकार द्वारा तय किया जाता है. इससे अधिक लोन नहीं लिया जा सकता. अनुमति होने के बावजूद प्रदेश सरकार ने खुले बाजार से ऋण नहीं लिया, लेकिन पिछली सरकार ने सारी सीमाएं तोड़ दी. हमारी सरकार वित्तीय प्रबंधन के लिए सजग है.

ये भी पढ़ेः कुल्लू घाटी में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, किसान-बागवान हुए खुश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.