शिमलाः देश भर में आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. राजधानी शिमला में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है.
इसी मौके पर सेवादल ने ध्वज बंदन कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने तिरंगा लहराया और तिरंगे को सलामी दी. इस दौरान कांग्रेस सेवा दल महिला कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे.
कुलदीप राठौर ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि बहुत बड़े संघर्ष के बाद देश को आजादी मिली है. आजादी के लिए सेकड़ों वर्ष आंदोलन चला. हजारों लोगों ने कुर्बानी दी है, जिसके बाद आजादी मिली है.
महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस सहित कई महान हस्तियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. राठौर ने कहा कि कांग्रेस का देश को आजाद करवाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश में साम्प्रदायिक तनाव है.
इस दौरान राठौर ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर खतरा मंडरा रहा है. जिसे बचाने के लिए फिर से आंदोलन शुरू करने की आवश्यकता है. जो ताकते देश की एकता अखंडता के लिए खतरा बनी है, उनके खिलाफ लड़ना होगा. राठौर ने देश को फिर से पुनर्गठित करने की बात कही.
बता दें कि आज देश भर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. कुल्लू में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, जिला स्तर पर भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है. हालांकि कोरोना के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से नहीं मनाया गया.
ये भी पढ़ेंः 74वें स्वतंत्रता दिवस पर कुल्लू में राज्य स्तरीय समारोह, जानें सभी मंत्रियों का शेड्यूल