शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस, बीडीएस कोर्स में ऑनलाइन आवेदन करने के शेड्यूल को बदल दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शेड्यूल में कुछ एक बदलाव किए गए है. एचपीयू की ओर से किए गए बदलाव के तहत उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
उम्मीदवार 12 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 13 नवंबर तक ऑनलाइन भरे गए आवेदन फॉर्म में गलतियां सुधार सकेंगे. एचपीयू की ओर से पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए सूची 18 नवंबर को जारी की जाएंगी. वहीं, 19 नवंबर तक उम्मीदवार पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए कॉलेज या कोर्स में बदलाव कर सकते हैं.
विश्वविद्यालय की ओर से मात्र इसी तिथि तक शेड्यूल में बदलाव किया गया है. बाकी शेड्यूल को पहले की तरह ही रखा गया है. आगामी शेड्यूल के तहत 23 नवंबर को पहले राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट डिस्प्ले कर दिया जाएगा. 26 नवंबर तक उम्मीदवारों को अलॉट हुए कॉलेज में ज्वाइन करना होगा.
फर्स्ट राउंड के बाद रिक्त पड़ी सीटों के लिए 3 दिसंबर से 9 दिसंबर तक दूसरे राउंड के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की जाएगी. 10 दिसंबर को दूसरे राउंड की काउंसलिंग वाले उम्मीदवारों को कोर्स, कॉलेज और कोटा में करेक्शन और एडिटिंग का समय दिया जाएगा. 15 दिसंबर को दूसरे राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट डिस्प्ले कर दिया जाएगा और इन उम्मीदवारों को अलॉट हुए कॉलेज में 18 दिसंबर को रिपोर्ट करना होगा.
एचपीयू ने एमबीबीएस, बीडीएस कोर्स की तय सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग ऑनलाइन ही करवाई जाएगी. ऑनलाइन आवेदन आने के बाद नीट के अनुसार ऑल इंडिया रैंकिंग के आधार पर हिमाचल की मेरिट अलग से एचपीयू जारी करेगा. इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी.
प्रदेश में स्थित 6 सरकारी कॉलेजों की 720 एमबीबीएस, एक निजी कॉलेज की 150 सीटें, चार निजी डेंटल कॉलेजों की 240 सीटों और एक सरकारी कॉलेज की 100 सीटों के लिए काउंसलिंग होगी. ऑनलाइन काउंसलिंग में 5500 उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं.
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार आवेदन के समय उम्मीदवारों को सभी जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे, जिससे कि ऑनलाइन काउंसलिंग के समय किसी तरह की कोई दिक्कत छात्रों और एचपीयू प्रशासन को ना आए.
पढ़ें: BDO ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस प्रवक्ता, आपदा प्रभावित परिवार को मकान दिलाने की मांग