शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्र कैंपस में अब बहुत जल्द वाई फाई सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके लिए अब उन्हें ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. 6 महीने के भीतर कैंपस को वाई फाई से लैस किया जाएगा. टेंडर की प्रक्रिया को पूरा कर एचपीयू के कैंपस को वाई फाई लैस हो जाएगा.
बता दें कि एचपीयू के कैंपस को वाई फाई से लैस करने की प्रक्रिया साल 2016 से चल रही है, लेकिन अभी तक एचपीयू का कैंपस वाई-फाई सुविधा से नहीं जुड़ पाया है. यह सुविधा सिर्फ लाइब्रेरी तक ही सीमित है.
एचपीयू में वाई-फाई की योजना की बात की जाए तो इसके लिए नेशनल मिशन और एजुकेशन इन्फॉर्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी ने एक करोड़ की ग्रांट जारी की है. इस राशि से एचपीयू में नेटवर्किंग और वाई-फाई का काम पूरा किया जाएगा. इसमें से कुछ राशि तो एचपीयू ने हॉस्टल में छात्रों को लेन वायर कनेक्शन और एचपीयू लाइब्रेरी को वाई-फाई से लैस करने में खर्च कर दी है. बाकी बची राशि से अब एचपीयू के कैंपस को वाई-फाई सुविधा से लैस किया जाएगा.
सभी स्टूडेंट्स को नहीं मिल पा रहा लाभ
एचपीयू ने वैसे तो अपनी योजना के तहत एचपीयू के सभी हॉस्टल्स के साथ ही एचपीयू कैंपस, लाइब्रेरी सहित सभी विभागों को वाई-फाई से जोड़ना था लेकिन एचपीयू ने हॉस्टल्स में मात्र लेन वायर कनेक्शन से ही इंटरनेट मुहैया करवाया है, जिसका सभी छात्रों को लाभ नहीं मिल पा रहा है.
टेंडर प्रक्रिया के बाद वाई-फाई से लैस होगा एचपीयू कैंपस
इस मामले पर एचपीयू कुलपति प्रो. सिंकदर कुमार का कहना है कि वित्त समिति की बैठक में एचपीयू कैंपस को वाई-फाई से लैस करने को लेकर मंजूरी मिल चुकी है. अब इसे एचपीयू की सर्वोच्च संस्था कार्यकारिणी परिषद में अंतिम मंजूरी दी जाएगी जिसके बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर एचपीयू कैंपस को पूरी तरह से वाई-फाई से लैस किया जाएगा. छह माह में इस पूरी प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा जिसके बाद कैंपस में छात्र और कर्मचारी इसका लाभ उठा सकेंगे.