ETV Bharat / city

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सरकार ने बदले 3 आईपीएस 25 एचपीपीएस और 2 पुलिस जिलों के एसपी - हिमाचल प्रदेश सरकार

HPPS Officers Transfer, विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन आईपीएस, 25 एचपीपीएस और दो पुलिस जिलों के एसपी के तबादला आदेश जारी किए हैं. जानें पूरी जानकारी..

HPPS Officers Transfer Order Issued In Himachal Pradesh
हिमाचल में पुलिस अधिकारियों के तबादले
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 8:54 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 9:29 PM IST

शिमला: हिमाचल सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस महकमे में (HPPS Officers Transfer) बढ़ा फेरबदल किया है. सरकार ने 3 आईपीएस और 25 एचपीपीएस अधिकारियों के तबादले करने के साथ 2 जिलों के एसपी भी बदले हैं. किन्नौर जिले के एसपी आईपीएस अशोक रत्न को सरकार ने (HPPS Officers Transfer Order Issued In HP) नए पुलिस जिला नूरपूर का एसपी लगाया है. एसडीपीओ सलूणी मंयक चौधरी को एएसपी कांगड़ा, एसडीपीओ नालागढ़ अमित यादव को एएसपी मंडी, और 2001 बैच के आईपीएस एआईजी टीटीआर संदीप कुमार को एसपी किन्नौर लगाया गया है.

सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक तबदील किए गए एचपीपीएस अधिकारियो (Himachal Pradesh Police Service) में आईआरबी बटालियन सकोह से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शमशेर सिंह का तबादला पुलिस मुख्यालय में किया गया है. हमीरपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार सकलानी को चौथी आईआरबी बटालियन जंगलबेरी तब्दील किया गया है. बिलासपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित शर्मा की ट्रांसफर बनगढ़ बटालियन में की गई है. पांचवी आईआरबी बटालियन बस्सी से अजय कुमार का तबादला सोलन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया है. सोलन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को हमीरपुर में इसी पद पर स्थानांतरित किया गया है.

चौथी आईआरबी बटालियन से राजेंद्र कुमार को बिलासपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है. सीआईडी शिमला के एएसपी सुनील दत्त को 31 अगस्त 2022 से शिमला में ही एएसपी के पद पर तैनाती के आदेश दिए गए हैं. मौजूदा अधिकारी को इसी महीने सेवानिवृत होना है. बनगढ़ बटालियन से मनोज कुमार का तबादला सकोह वाहिनी में किया गया है. सकोह से संजीव कुमार का तबादला डीएसपी डलहौजी के पद पर किया गया है. आइजी नार्थ रेंज धर्मशाला में स्टाफ आफिसर मुनीश डडवाल को इसी पद पर प्रथम आइआरबी बनगढ़ भेजा गया है.

डीएसपी हेडक्वार्टर (ऊना) कुलविंद्र सिंह को प्रथम आम्र्ड पुलिस बटालियन जुन्गा तैनात किया गया है. रामप्रसाद जसवाल धौलाकुआं से डीएसपी लीव रिजर्व हमीरपुर के लिए अंडर ट्रांसफर थे, उन्हें डीएसपी लीव रिजर्व धर्मशाला तैनात किया गया है. नैना देवी के डीएसपी पूर्ण चंद का तबादला जंगलबेरी बटालियन में किया गया है. पांचवी बटालियन बस्सी से अरुण मोदी को सिरमौर के राजगढ़ में डीएसपी के पद पर नियुक्ति दी गई है. राजगढ़ की एसडीपीओ भीष्म ठाकुर को डीएसपी रिजर्व सोलन तैनात किया गया है.

धौलाकुआं बटालियन से मदन लाल को डीएसपी कांगड़ा के पद पर बदला गया है. सरकाघाट के डीएसपी तिलकराज को नॉर्थ रेंज धर्मशाला स्थानांतरित किया गया है. डलहौजी के मौजूदा डीएसपी विशाल वर्मा को सकोह स्थानांतरित किया गया है. देहरा के डीएसपी अंकित शर्मा का तबादला ऊना में डीएसपी मुख्यालय के तौर पर किया गया है. कांगड़ा के डीएसपी सुनील कुमार को इसी पद पर आनी ट्रांसफर किया गया है. आनी के मौजूदा डीएसपी रविंद्र कुमार को इसी पोस्ट पर सरकाघाट भेजा गया है. जंगलबेरी में तैनात शेर सिंह को नैना देवी के डीएसपी के तौर पर नियुक्ति दी गई है. डीएसपी पदोन्नत हुए जितेंद्र सिंह को एसडीपीओ सलूणी लगाया गया है. एचपीएस अधिकारी बिक्रम सिंह का तबादला आदेश रद्द किया गया है. नियुक्ति का इंतजार कर रहे शिवराम चौधरी को एएसपी दूसरी आईआरबी सकोह लगाया गया है.

ये भी पढ़ें:अरविंद मल्होत्रा हिमाचल हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त, 5 जजों के तबादले

शिमला: हिमाचल सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस महकमे में (HPPS Officers Transfer) बढ़ा फेरबदल किया है. सरकार ने 3 आईपीएस और 25 एचपीपीएस अधिकारियों के तबादले करने के साथ 2 जिलों के एसपी भी बदले हैं. किन्नौर जिले के एसपी आईपीएस अशोक रत्न को सरकार ने (HPPS Officers Transfer Order Issued In HP) नए पुलिस जिला नूरपूर का एसपी लगाया है. एसडीपीओ सलूणी मंयक चौधरी को एएसपी कांगड़ा, एसडीपीओ नालागढ़ अमित यादव को एएसपी मंडी, और 2001 बैच के आईपीएस एआईजी टीटीआर संदीप कुमार को एसपी किन्नौर लगाया गया है.

सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक तबदील किए गए एचपीपीएस अधिकारियो (Himachal Pradesh Police Service) में आईआरबी बटालियन सकोह से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शमशेर सिंह का तबादला पुलिस मुख्यालय में किया गया है. हमीरपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार सकलानी को चौथी आईआरबी बटालियन जंगलबेरी तब्दील किया गया है. बिलासपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित शर्मा की ट्रांसफर बनगढ़ बटालियन में की गई है. पांचवी आईआरबी बटालियन बस्सी से अजय कुमार का तबादला सोलन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया है. सोलन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को हमीरपुर में इसी पद पर स्थानांतरित किया गया है.

चौथी आईआरबी बटालियन से राजेंद्र कुमार को बिलासपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है. सीआईडी शिमला के एएसपी सुनील दत्त को 31 अगस्त 2022 से शिमला में ही एएसपी के पद पर तैनाती के आदेश दिए गए हैं. मौजूदा अधिकारी को इसी महीने सेवानिवृत होना है. बनगढ़ बटालियन से मनोज कुमार का तबादला सकोह वाहिनी में किया गया है. सकोह से संजीव कुमार का तबादला डीएसपी डलहौजी के पद पर किया गया है. आइजी नार्थ रेंज धर्मशाला में स्टाफ आफिसर मुनीश डडवाल को इसी पद पर प्रथम आइआरबी बनगढ़ भेजा गया है.

डीएसपी हेडक्वार्टर (ऊना) कुलविंद्र सिंह को प्रथम आम्र्ड पुलिस बटालियन जुन्गा तैनात किया गया है. रामप्रसाद जसवाल धौलाकुआं से डीएसपी लीव रिजर्व हमीरपुर के लिए अंडर ट्रांसफर थे, उन्हें डीएसपी लीव रिजर्व धर्मशाला तैनात किया गया है. नैना देवी के डीएसपी पूर्ण चंद का तबादला जंगलबेरी बटालियन में किया गया है. पांचवी बटालियन बस्सी से अरुण मोदी को सिरमौर के राजगढ़ में डीएसपी के पद पर नियुक्ति दी गई है. राजगढ़ की एसडीपीओ भीष्म ठाकुर को डीएसपी रिजर्व सोलन तैनात किया गया है.

धौलाकुआं बटालियन से मदन लाल को डीएसपी कांगड़ा के पद पर बदला गया है. सरकाघाट के डीएसपी तिलकराज को नॉर्थ रेंज धर्मशाला स्थानांतरित किया गया है. डलहौजी के मौजूदा डीएसपी विशाल वर्मा को सकोह स्थानांतरित किया गया है. देहरा के डीएसपी अंकित शर्मा का तबादला ऊना में डीएसपी मुख्यालय के तौर पर किया गया है. कांगड़ा के डीएसपी सुनील कुमार को इसी पद पर आनी ट्रांसफर किया गया है. आनी के मौजूदा डीएसपी रविंद्र कुमार को इसी पोस्ट पर सरकाघाट भेजा गया है. जंगलबेरी में तैनात शेर सिंह को नैना देवी के डीएसपी के तौर पर नियुक्ति दी गई है. डीएसपी पदोन्नत हुए जितेंद्र सिंह को एसडीपीओ सलूणी लगाया गया है. एचपीएस अधिकारी बिक्रम सिंह का तबादला आदेश रद्द किया गया है. नियुक्ति का इंतजार कर रहे शिवराम चौधरी को एएसपी दूसरी आईआरबी सकोह लगाया गया है.

ये भी पढ़ें:अरविंद मल्होत्रा हिमाचल हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त, 5 जजों के तबादले

Last Updated : Aug 18, 2022, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.