ETV Bharat / city

अभी तक यूक्रेन में हिमाचल के 60 लोगों के फंसे होने की जानकारी, विदेश मंत्री को सीएम ने लिखा पत्र - CM Jairam on Ukraine situation

यूक्रेन में (Ukraine-Russia war) फंसे हिमाचल के लोगों पर विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह विषय बहुत गंभीर है. हम सब लोग चिंतित हैं, पिछले 2 दिनों से यूक्रेन में जो हालात बने हैं और जो तस्वीरें मीडिया के (CHILDREN OF HIMACHAL STUCK IN UKRAINE) माध्यम से पहुंच रही है, उससे चिंता बढ़ रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि दूतावास की तरफ से कोशिश की जा रही है कि बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर रखा जाए.

CM Jairam on Ukraine situation
युक्रेन के हालात पर सीएम जयराम
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 12:16 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 12:55 PM IST

शिमला: यूक्रेन में फंसे लोगों पर विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि (CHILDREN OF HIMACHAL STUCK IN UKRAINE) सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह विषय बहुत गंभीर है और चिंता का विषय है. हिमाचल से भी बच्चे पढ़ाई और काम काज के लिए यूक्रेन गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यूक्रेन में अलग-अलग यूनिवर्सिटी में हिमाचल सहित देश के कई राज्यों के छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए हैं. पूरे देश भर से 20,000 से अधिक लोग वहां पढ़ाई कर रहे हैं.

ऐसा बताया जा रहा है वहां बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर अभी तक 60 बच्चों की लोकेशन का पता चल पाया है. यह जानकारी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर वीरवार शाम से अभी तक मिल पाई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार वहां की सरकार के संपर्क में हैं.

यूक्रेन पर सीएम जयराम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा (CM Jairam on Ukraine situation) कि दूतावास की तरफ से कोशिश की जा रही है कि बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर रखा जाए. इसके अलावा वहां की यूनिवर्सिटी भी बच्चों को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय विदेश मंत्री को भी पत्र लिखा है कि हिमाचल के बच्चों के लिए दूतावास की ओर से व्यवस्था की जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार वहां की सरकार के संपर्क में हैं और कोशिश की जा रही है कि पोलैंड के रास्ते भी बच्चों को वापस लाने की योजना बनाई जाए. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जितने भी हिमाचल के बच्चे वहां फंसे हुए हैं, उनकी सुरक्षित वापसी हो सके. जो भी मदद की जरूरत पड़ेगी, वह हिमाचल प्रदेश सरकार करने को तैयार है.

इससे पहले वीरवार को सीएम जयराम ठाकुर ने कहा था कि हिमाचल सरकार विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क बनाए हुए और कोशिश की जा रही है कि जल्द यूक्रेन में फंसे हिमाचलियों को (russia ukraine war)वापस लाया जाए. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध ने भारत की चिंताएं बढ़ा दी हैं. प्रदेश के गृह विभाग द्वारा यूक्रेन में फंसे हुए लोगों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं : Russia-Ukraine War : यूक्रेन की राजधानी कीव में धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, हमले जारी

शिमला: यूक्रेन में फंसे लोगों पर विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि (CHILDREN OF HIMACHAL STUCK IN UKRAINE) सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह विषय बहुत गंभीर है और चिंता का विषय है. हिमाचल से भी बच्चे पढ़ाई और काम काज के लिए यूक्रेन गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यूक्रेन में अलग-अलग यूनिवर्सिटी में हिमाचल सहित देश के कई राज्यों के छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए हैं. पूरे देश भर से 20,000 से अधिक लोग वहां पढ़ाई कर रहे हैं.

ऐसा बताया जा रहा है वहां बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर अभी तक 60 बच्चों की लोकेशन का पता चल पाया है. यह जानकारी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर वीरवार शाम से अभी तक मिल पाई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार वहां की सरकार के संपर्क में हैं.

यूक्रेन पर सीएम जयराम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा (CM Jairam on Ukraine situation) कि दूतावास की तरफ से कोशिश की जा रही है कि बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर रखा जाए. इसके अलावा वहां की यूनिवर्सिटी भी बच्चों को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय विदेश मंत्री को भी पत्र लिखा है कि हिमाचल के बच्चों के लिए दूतावास की ओर से व्यवस्था की जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार वहां की सरकार के संपर्क में हैं और कोशिश की जा रही है कि पोलैंड के रास्ते भी बच्चों को वापस लाने की योजना बनाई जाए. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जितने भी हिमाचल के बच्चे वहां फंसे हुए हैं, उनकी सुरक्षित वापसी हो सके. जो भी मदद की जरूरत पड़ेगी, वह हिमाचल प्रदेश सरकार करने को तैयार है.

इससे पहले वीरवार को सीएम जयराम ठाकुर ने कहा था कि हिमाचल सरकार विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क बनाए हुए और कोशिश की जा रही है कि जल्द यूक्रेन में फंसे हिमाचलियों को (russia ukraine war)वापस लाया जाए. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध ने भारत की चिंताएं बढ़ा दी हैं. प्रदेश के गृह विभाग द्वारा यूक्रेन में फंसे हुए लोगों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं : Russia-Ukraine War : यूक्रेन की राजधानी कीव में धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, हमले जारी

Last Updated : Feb 25, 2022, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.