किन्नौर: रिकांगपिओ में आयोजित किन्नौर महोत्सव के दौरान उद्यान विभाग ने बागवानों को सेब व सूखे मेवों के बारे में जानकारी दी. चार दिवसीय राज्य स्तरीय किन्नौरी उत्सव में उद्यान विभाग ने लाल और हरे रंग के सेब की प्रदर्शनी भी लगाई. जिसकी लोगों ने खूब खरीददारी भी की.
उद्यान विभाग कल्पा के अधिकारी विकास ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी बागवानों व बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों को सेब व सूखे मेवों के ऑर्गेनिक प्लांटेशन के बारे में जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य फलों में होने वाली से बचाव के बारे में भी लोगों को अवगत करवाया गया.
विकास ने कहा कि ऑर्गेनिक खेती,कम भूमि में अधिक पौधे लगाकर अच्छे बागवान बनने के बारे में बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में सेब की अलग अलग वैरायटी लगाई गई है जिसमें रेड डिलीशियस, ग्रीन डिलीशियस एप्पल, नाशपती चिलगोजा,अखरोट व अन्य मेवे व फल लगाए गए है.