शिमला: हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 8 जिलों के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था, जिसके चलते शिमला, कुल्लू, चंबा, कांगड़ा सहित कई हिस्सों में सुबह से हल्की बूंदाबांदी हो रही है. हालांकि शिमला शहर में धुंध छाई हुई है. वहीं, मंगलवार को शिमला के रिज मैदान पर हो रही पीएम मोदी की रैली पर मौसम मेहरबान हो सकता है.
मौसम विभाग ने शिमला शहर में दिनभर मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. हालांकि देर शाम के बाद मौसम करवट लेगा. मंगलवार को हालांकि प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा लेकिन ऊपरी क्षेत्रो में बारिश की (himachal weather report) संभावना जताई गई है. इस दौरान कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. कुछ क्षेत्रों में ही इस दौरान बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश के कई हिस्सों में आज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया था और कुछ हिस्सों में बारिश का दौर भी जारी है. प्रदेश में मंगलवार को मैदानी और मध्यवर्ती इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा. जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि शिमला शहर में मंगलवार को मौसम (shimla weather forecast) पूरी तरह से साफ बना रहेगा. जबकि देर शाम या रात को बारिश होने की भी आशंका है. प्रदेश में आगामी दिनों में ज्यादा बारिश देखने को नहीं मिलेगी लेकिन जून के दूसरे सप्ताह में कई राज्यों में मानसून आने के बाद प्रदेश में भी बारिश का दौर शुरू हो सकता है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की शिमला रैली के लिए कड़े इंतजाम, सुरक्षा में 5 हजार जवान, 4 सेक्टरों में बंटा शहर