ETV Bharat / city

पर्यटन क्षेत्र को पटरी पर लाने के लिए विभाग कार्यरत, सरकार संग मिलकर हो रही तैयारी

हिमाचल में पर्यटन को पटरी पर लाने के लिए पर्यटन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. कोरोना वायरस के बाद बदले हालातों से निपटने के लिए विभाग सरकार के साथ मिलकर प्लान तैयार कर रहा है ताकि सब समान्य होने पर पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को पूरी उर्जा के साथ शूरू किया जा सके.

himachal tourism department plan
himachal tourism department plan
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 5:47 PM IST

शिमलाः हिमाचल में कोरोना वायरस से पर्यटन पूरी तरह से ठप हो गया है. इस बार समर सीजन में एक भी पर्यटक हिमाचल में घूमने के लिए नहीं आया. यही सीजन है जब प्रदेश में पर्यटकों की सबसे ज्यादा आवाजाही रहती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया है.

वहीं, पयर्टकों के ना आने से प्रदेश को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए पर्यटन विभाग प्लान तैयार कर रहा है. कोरोना वायरस के बाद बदले हालातों हिमाचल में पर्यटन को पटरी पर वापस लाने के लिए विभाग कार्यरत है. इसके लिए पर्यटन विभाग हिमाचल सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है. इसमें एक और जहां होटल के कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग का प्रावधान किया जाएगा तो वहीं एसओपी के नियम पालन किए जाएंगे.

कोविड-19 से प्रदेश में पर्यटन प्रभावित

पर्यटन विभाग के निदेशक यूनुस ने बताया कि कोविड-19 के कारण प्रदेश में पर्यटन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. हिमाचल में पर्यटन से 7.3 फ़ीसदी जीडीपी सरकार को मिल रही है. ऐसे में जरूरी है कि पर्यटन को पटरी पर जल्द से जल्द से लाया जाएगा.

वीडियो.

एमएचए की गाइडलाइंस का होगा पालन

उन्होंने कहा कि अभी जब तक लॉकडाउन और कोरोना का संकट जारी है तब तक पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को शुरू नहीं किया जा सकता है. एमएचए की जो गाइडलाइंस है, उसका पालन करना होगा. लेकिन स्थिति सामान्य होने से पहले ही विभाग अपनी तैयारी पूरी रखेगा ताकि सब सामान्य होने पर पर्यटकों की आवाजाही प्रदेश में हो सके.

सरकार के साथ मिलकर किया जा रहा प्लान तैयार

उन्होंने कहा कि सरकार के साथ मिलकर आगे के प्लान तैयार किए जा रहे है. प्रमोशनल पर इंटरनल एक्टिविटी इस लॉकडाउन के समय में की जा रही है और समय आने पर उसे फील्ड में उतारा जाएगा.

वहीं, होटलियर्स की ओर से भी पर्यटन विभाग व सरकार को कुछ जरूरी तैयारियां करने के सुझाव दिए गए हैं जिससे की पर्यटक जब प्रदेश में आए तो वह भी खुद को सुरक्षित महसूस करें और होटलों के कर्मचारी भी सुरक्षित रहे.

पर्यटकों के आने से पहले बनाई जा रही ये रणनीति

प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की प्रवेश करने के साथ ही वापस जाने तक का चैक रखने का प्रावधान करने के साथ ही पर्यटकों के रुकने वाले होटलों के स्टाफ की ट्रेनिंग करवाना बेहद जरूरी है. प्रदेश में पर्यटकों के आने पर भीड़ एक जगह पर एकत्र ना हो, इसका भी ध्यान रखना जरूरी है. टूरिस्ट को कौन-कौन से डेस्टिनेशन घुमाया जा सकता है. कितने टूरिस्ट का ग्रुप होगा, कहां और किस स्थान पर घूमने जाएगा, इन सभी का प्लान तैयार करना जरूरी है.

विंटर सीजन के लिए योजना तैयार करे सरकारः होटलियर्स

होटलियर्स का कहना है कि अभी सीजन खत्म हो चुका है और ऐसे में अब विंटर सीजन के लिए पूरी योजना सरकार को तैयार करनी चाहिए और एसओपी में इन सभी सुझावों का शामिल करना चाहिए. सरकार को चाहिए कि प्रदेश में जो पर्यटक आ रहे हैं, उनकी गाड़ी सेनिटाइज करने के लिए सुविधा की जाए.

इसके साथ ही गाड़ी की पार्किंग को लेकर भी सही व्यवस्था की जाए. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए बूम बैरियर पार्किंग में लगाए जाएं. इस तरह की पूरी प्लानिंग सरकार को करनी चाहिए और जब तक यह तैयारी पूरी नहीं होती तब तक पर्यटकों को प्रदेश में आने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- रामपुर में शिक्षिका दिव्या कपूर की आत्महत्या को लेकर प्रदर्शन, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

ये भी पढ़ें- लद्दाख में हमीरपुर के अंकुश ठाकुर शहीद, सीएम जयराम ने जताया शोक

शिमलाः हिमाचल में कोरोना वायरस से पर्यटन पूरी तरह से ठप हो गया है. इस बार समर सीजन में एक भी पर्यटक हिमाचल में घूमने के लिए नहीं आया. यही सीजन है जब प्रदेश में पर्यटकों की सबसे ज्यादा आवाजाही रहती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया है.

वहीं, पयर्टकों के ना आने से प्रदेश को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए पर्यटन विभाग प्लान तैयार कर रहा है. कोरोना वायरस के बाद बदले हालातों हिमाचल में पर्यटन को पटरी पर वापस लाने के लिए विभाग कार्यरत है. इसके लिए पर्यटन विभाग हिमाचल सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है. इसमें एक और जहां होटल के कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग का प्रावधान किया जाएगा तो वहीं एसओपी के नियम पालन किए जाएंगे.

कोविड-19 से प्रदेश में पर्यटन प्रभावित

पर्यटन विभाग के निदेशक यूनुस ने बताया कि कोविड-19 के कारण प्रदेश में पर्यटन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. हिमाचल में पर्यटन से 7.3 फ़ीसदी जीडीपी सरकार को मिल रही है. ऐसे में जरूरी है कि पर्यटन को पटरी पर जल्द से जल्द से लाया जाएगा.

वीडियो.

एमएचए की गाइडलाइंस का होगा पालन

उन्होंने कहा कि अभी जब तक लॉकडाउन और कोरोना का संकट जारी है तब तक पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को शुरू नहीं किया जा सकता है. एमएचए की जो गाइडलाइंस है, उसका पालन करना होगा. लेकिन स्थिति सामान्य होने से पहले ही विभाग अपनी तैयारी पूरी रखेगा ताकि सब सामान्य होने पर पर्यटकों की आवाजाही प्रदेश में हो सके.

सरकार के साथ मिलकर किया जा रहा प्लान तैयार

उन्होंने कहा कि सरकार के साथ मिलकर आगे के प्लान तैयार किए जा रहे है. प्रमोशनल पर इंटरनल एक्टिविटी इस लॉकडाउन के समय में की जा रही है और समय आने पर उसे फील्ड में उतारा जाएगा.

वहीं, होटलियर्स की ओर से भी पर्यटन विभाग व सरकार को कुछ जरूरी तैयारियां करने के सुझाव दिए गए हैं जिससे की पर्यटक जब प्रदेश में आए तो वह भी खुद को सुरक्षित महसूस करें और होटलों के कर्मचारी भी सुरक्षित रहे.

पर्यटकों के आने से पहले बनाई जा रही ये रणनीति

प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की प्रवेश करने के साथ ही वापस जाने तक का चैक रखने का प्रावधान करने के साथ ही पर्यटकों के रुकने वाले होटलों के स्टाफ की ट्रेनिंग करवाना बेहद जरूरी है. प्रदेश में पर्यटकों के आने पर भीड़ एक जगह पर एकत्र ना हो, इसका भी ध्यान रखना जरूरी है. टूरिस्ट को कौन-कौन से डेस्टिनेशन घुमाया जा सकता है. कितने टूरिस्ट का ग्रुप होगा, कहां और किस स्थान पर घूमने जाएगा, इन सभी का प्लान तैयार करना जरूरी है.

विंटर सीजन के लिए योजना तैयार करे सरकारः होटलियर्स

होटलियर्स का कहना है कि अभी सीजन खत्म हो चुका है और ऐसे में अब विंटर सीजन के लिए पूरी योजना सरकार को तैयार करनी चाहिए और एसओपी में इन सभी सुझावों का शामिल करना चाहिए. सरकार को चाहिए कि प्रदेश में जो पर्यटक आ रहे हैं, उनकी गाड़ी सेनिटाइज करने के लिए सुविधा की जाए.

इसके साथ ही गाड़ी की पार्किंग को लेकर भी सही व्यवस्था की जाए. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए बूम बैरियर पार्किंग में लगाए जाएं. इस तरह की पूरी प्लानिंग सरकार को करनी चाहिए और जब तक यह तैयारी पूरी नहीं होती तब तक पर्यटकों को प्रदेश में आने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- रामपुर में शिक्षिका दिव्या कपूर की आत्महत्या को लेकर प्रदर्शन, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

ये भी पढ़ें- लद्दाख में हमीरपुर के अंकुश ठाकुर शहीद, सीएम जयराम ने जताया शोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.