शिमलाः हिमाचल प्रदेश सरकार ने एचएएस काडर के दो अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. साथ ही इसी काडर के एक अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. वीरवार को सरकार ने एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए.
पढ़ें: नशे के आदी युवाओं के लिए तारणहार बना नशामुक्ति केंद्र
अंकुश शर्मा होंगे एसडीएम फतेहपुर
आदेशों के मुताबिक, सरकार ने ज्वालामुखी के एसडीएम अंकुश शर्मा का तबादला फतेहपुर के एसडीएम के पद पर किया है. फतेहपुर के एसडीएम बलवान चंद को तबादले के बाद राजा का तालाब में उपायुक्त राहत एवं पुनर्वास (आरएंडआर) का जिम्मा सौंपा है. बलवान इस पद के अतिरिक्त कार्यभार से ब्यास डैम प्रोजेक्ट के भू-अधिग्रहण अधिकारी शमशेर सिंह को भार मुक्त करेंगे. इसके अलावा सरकार ने देहरा में एसडीएम के पद पर तैनात धनवीर ठाकुर को ज्वालामुखी के एसडीएम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है.
ये भी पढ़ेंः स्वास्थ्य उपकेंद्र शमशी में वरिष्ठ नागरिकों को लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन, बुजुर्गों ने जताया सरकार का आभार