ETV Bharat / city

कल कांग्रेस भी देगी जनता को गारंटी, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और सचिन पालयट करेंगे घोषणाएं - आम आदमी पार्टी

Himachal Pradesh Election 2022, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल शिमला में बुधवार को मिनी घोषणापत्र जारी करेंगे. इसमें कांग्रेस के 10 वादे होंगे. कांग्रेस की ओर से यह एलान ऐसे वक्त में हो रहा है जब आम आदमी पार्टी, राज्य में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए जनता को वादों के तौर पर 'गारंटी' दे रही है. कांग्रेस ने पांच घोषणाएं पहले की कर दी हैं और बाकि बची पांच और बड़ी घोषणाएं कल कांग्रेस द्वारा की जाएंगी.

Congress meeting in Shimla on Wednesday
फोटो.
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 5:31 PM IST

शिमला: प्रदेश में होने वाले चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर गारंटी दे रही है और 31 अगस्त को जहां पालमपुर में आम आदमी पार्टी महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी देने जा रही है वहीं, अब कांग्रेस भी जनता को दस गारंटी की घोषणा बुधवार को ही कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में करने जा रही है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अगले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा 10 गारंटियों (10 सूत्रीय कार्यक्रम) को घोषणा राजीव भवन शिमला में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एआईसीसी प्रभारी राजीव शुक्ला सचिन पायलट, प्रताप सिंह बाजवा करेंगे.

कांग्रेस द्वारा पांच घोषणाएं पहले ही कर दी हैं जिसमें सरकार (Himachal Pradesh Election 2022) बनने के 10 दिन के भीतर छत्तीसगढ़ और राजस्थान की तर्ज पर ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा. हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली के साथ साथ 18 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को हर माह 1500 रुपये की धनराशि दी जाएगी. 5 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की है. वहीं, अब बुधवार को पांच और बड़ी घोषणाएं कांग्रेस द्वारा की जाएंगी.

Congress meeting in Shimla on Wednesday
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और सचिन पालयट

कांग्रेस की बुधवार को अहम बैठक शिमला राजीव भवन (Congress meeting in Shimla on Wednesday) में होगी. इस बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला सहित एआईसीसी की तरफ से चुनाव के लिए नियुक्त वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति को अंतिम रुप दिया जाएगा. इसके साथ ही 1 सितंबर को घोषणा पत्र समिति की बैठक होगी. ये बैठक भी अहम मानी जा रही है. इस दौरान घोषणा पत्र में शामिल किए जाने वाले वायदों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही संगठनों के साथ बैठक करेंगे.

AAP कर चुकी है ये वादे: इससे पहले आप ने ऊना में हिमाचल प्रदेश के लोगों को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की तरफ से दो गारंटियां दी थीं. स्वास्थ्य से संबंधित गारंटी में सिसोदिया ने कहा था कि अगर पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली की तरह हिमाचल के हर नागरिक के लिए मुफ्त और अच्छे इलाज का इंतजाम होगा. मनीष सिसोदिया ने दूसरी गारंटी देते हुए कहा कि भारतीय सेना और हिमाचल पुलिस के जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होते हैं तो उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी.

Congress meeting in Shimla on Wednesday
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के सीएम (फाइल फोटो).

उन्होंने कहा था कि दिल्ली की तरह सभी दवाई, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे. दिल्ली की तरह हिमाचल के हर गांव और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा. हिमाचल के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे. सभी रोड एक्सीडेंट मरीजों को पूरे हिमाचल में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी. वहीं, बुधवार को ही दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हिमाचल दौरे पर रहेंगे. मनीष सिसोदिया और भगवंत मान पालमपुर में AAP की तरफ से हिमाचल प्रदेश को चौथी गारंटी देंगे.

ये भी पढ़ें- पानी के मुद्दे को लेकर सोलन नगर निगम की बैठक में बहसे भाजपा और कांग्रेस पार्षद

शिमला: प्रदेश में होने वाले चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर गारंटी दे रही है और 31 अगस्त को जहां पालमपुर में आम आदमी पार्टी महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी देने जा रही है वहीं, अब कांग्रेस भी जनता को दस गारंटी की घोषणा बुधवार को ही कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में करने जा रही है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अगले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा 10 गारंटियों (10 सूत्रीय कार्यक्रम) को घोषणा राजीव भवन शिमला में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एआईसीसी प्रभारी राजीव शुक्ला सचिन पायलट, प्रताप सिंह बाजवा करेंगे.

कांग्रेस द्वारा पांच घोषणाएं पहले ही कर दी हैं जिसमें सरकार (Himachal Pradesh Election 2022) बनने के 10 दिन के भीतर छत्तीसगढ़ और राजस्थान की तर्ज पर ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा. हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली के साथ साथ 18 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को हर माह 1500 रुपये की धनराशि दी जाएगी. 5 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की है. वहीं, अब बुधवार को पांच और बड़ी घोषणाएं कांग्रेस द्वारा की जाएंगी.

Congress meeting in Shimla on Wednesday
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और सचिन पालयट

कांग्रेस की बुधवार को अहम बैठक शिमला राजीव भवन (Congress meeting in Shimla on Wednesday) में होगी. इस बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला सहित एआईसीसी की तरफ से चुनाव के लिए नियुक्त वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति को अंतिम रुप दिया जाएगा. इसके साथ ही 1 सितंबर को घोषणा पत्र समिति की बैठक होगी. ये बैठक भी अहम मानी जा रही है. इस दौरान घोषणा पत्र में शामिल किए जाने वाले वायदों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही संगठनों के साथ बैठक करेंगे.

AAP कर चुकी है ये वादे: इससे पहले आप ने ऊना में हिमाचल प्रदेश के लोगों को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की तरफ से दो गारंटियां दी थीं. स्वास्थ्य से संबंधित गारंटी में सिसोदिया ने कहा था कि अगर पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली की तरह हिमाचल के हर नागरिक के लिए मुफ्त और अच्छे इलाज का इंतजाम होगा. मनीष सिसोदिया ने दूसरी गारंटी देते हुए कहा कि भारतीय सेना और हिमाचल पुलिस के जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होते हैं तो उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी.

Congress meeting in Shimla on Wednesday
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के सीएम (फाइल फोटो).

उन्होंने कहा था कि दिल्ली की तरह सभी दवाई, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे. दिल्ली की तरह हिमाचल के हर गांव और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा. हिमाचल के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे. सभी रोड एक्सीडेंट मरीजों को पूरे हिमाचल में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी. वहीं, बुधवार को ही दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हिमाचल दौरे पर रहेंगे. मनीष सिसोदिया और भगवंत मान पालमपुर में AAP की तरफ से हिमाचल प्रदेश को चौथी गारंटी देंगे.

ये भी पढ़ें- पानी के मुद्दे को लेकर सोलन नगर निगम की बैठक में बहसे भाजपा और कांग्रेस पार्षद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.