ETV Bharat / city

चुनावी तैयारियों का फीडबैक लेकर वापस दिल्ली लौटे राजीव शुक्ला, सोनिया गांधी को सौंपेगे रिपोर्ट - shimla news hindi

हिमाचल विधानसभा चुनाव की (Himachal assembly elections) तैयारियों का फीडबैक लेने शिमला पहुंचे कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने दो दिनों तक शिमला में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. चुनावी तैयारियों का फीडबैक लेकर मंगलवार को वह वापिस दिल्ली लौट गए हैं. अब वह पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को (Rajeev Shukla returned to Delhi from Shimla) इसकी पूरी रिपोर्ट सौंपेंगे.

Himachal Pradesh Congress
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 10:04 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव की (Himachal assembly elections) तैयारियों का फीडबैक लेने शिमला पहुंचे कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने दो दिनों तक शिमला में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. चुनावी तैयारियों का फीडबैक लेकर मंगलवार को वह वापिस दिल्ली लौट (Rajeev Shukla returned to Delhi from Shimla) गए हैं. अब वह पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को इसकी पूरी रिपोर्ट सौंपेंगे. राजीव शुक्ला ने शिमला में कांग्रेस हाईकमान द्वारा गठित आठ विभिन्न कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ बैठकें की हैं.

मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में सुबह 11 बजे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला व प्रतिभा सिंह की बैठक हुई. करीब एक घंटे तक यह बैठक चली. बैठक में संगठन के सभी मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने प्रतिभा सिंह को कहा कि संगठन में अनुशासनहीनता करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें. यह समय आपस में लड़ने का नहीं बल्कि एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी दिनों में संगठन के जो कार्यक्रम शुरू होने हैं उसमें सभी की भूमिका सुनिश्चित की जाए.

सुखविंदर सिंह सुक्खू

राजीव शुक्ला सुबह 10:30 बजे पार्टी मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे. सुबह ही उनसे मिलने के लिए कांग्रेस पदाधिकारी पहुंचे. सभी ने अलग-अलग उनसे मुलाकात की. सुधीर शर्मा, सुखविंदर सिंह सुक्खू, हर्ष महाजन, राजेंद्र राणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनके साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों को एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने का संदेश दिया.

इसके अलावा मिशन-2022 की तैयारियों में जुटी प्रदेश कांग्रेस कमेटी अब जिला स्तर पर संगठनात्मक बदलाव करने जा रही है. पार्टी हाईकमान जल्द ही पांच जिलों के अध्यक्षों को बदल कर नए जिला अध्यक्षों की तैनाती करेगा. इनमें बिलासपुर, शिमला ग्रामीण, मंडी, सिरमौर और सोलन जिला शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और कार्यकर्ताओं की नाराजगी को दूर करने के लिए यह बदलाव होगा. जिलों में संगठनात्मक बदलाव की मांग काफी समय से उठ रही है. कुछ जिलों में जिला अध्यक्षों को प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है जिसके चलते पार्टी हाईकमान उन्हें जिलों की जिम्मेवारी से भारमुक्त करेगा. इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, पार्टी जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करेगी.

प्रदेश कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें आगामी विधानसभा चुनाव के साथ शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर क्या रणनीति होगी, उस पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में भाजपा सरकार की जनविरोधी नितियों के खिलाफ अक्रामक रुख अपनाएगी.

ये भी पढ़ें: Sirmaur Congress Committee Dissolved: सिरमौर कांग्रेस विवाद पर पार्टी आलाकमान इन एक्शन, जिला कमेटी की भंग

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव की (Himachal assembly elections) तैयारियों का फीडबैक लेने शिमला पहुंचे कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने दो दिनों तक शिमला में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. चुनावी तैयारियों का फीडबैक लेकर मंगलवार को वह वापिस दिल्ली लौट (Rajeev Shukla returned to Delhi from Shimla) गए हैं. अब वह पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को इसकी पूरी रिपोर्ट सौंपेंगे. राजीव शुक्ला ने शिमला में कांग्रेस हाईकमान द्वारा गठित आठ विभिन्न कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ बैठकें की हैं.

मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में सुबह 11 बजे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला व प्रतिभा सिंह की बैठक हुई. करीब एक घंटे तक यह बैठक चली. बैठक में संगठन के सभी मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने प्रतिभा सिंह को कहा कि संगठन में अनुशासनहीनता करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें. यह समय आपस में लड़ने का नहीं बल्कि एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी दिनों में संगठन के जो कार्यक्रम शुरू होने हैं उसमें सभी की भूमिका सुनिश्चित की जाए.

सुखविंदर सिंह सुक्खू

राजीव शुक्ला सुबह 10:30 बजे पार्टी मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे. सुबह ही उनसे मिलने के लिए कांग्रेस पदाधिकारी पहुंचे. सभी ने अलग-अलग उनसे मुलाकात की. सुधीर शर्मा, सुखविंदर सिंह सुक्खू, हर्ष महाजन, राजेंद्र राणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनके साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों को एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने का संदेश दिया.

इसके अलावा मिशन-2022 की तैयारियों में जुटी प्रदेश कांग्रेस कमेटी अब जिला स्तर पर संगठनात्मक बदलाव करने जा रही है. पार्टी हाईकमान जल्द ही पांच जिलों के अध्यक्षों को बदल कर नए जिला अध्यक्षों की तैनाती करेगा. इनमें बिलासपुर, शिमला ग्रामीण, मंडी, सिरमौर और सोलन जिला शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और कार्यकर्ताओं की नाराजगी को दूर करने के लिए यह बदलाव होगा. जिलों में संगठनात्मक बदलाव की मांग काफी समय से उठ रही है. कुछ जिलों में जिला अध्यक्षों को प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है जिसके चलते पार्टी हाईकमान उन्हें जिलों की जिम्मेवारी से भारमुक्त करेगा. इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, पार्टी जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करेगी.

प्रदेश कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें आगामी विधानसभा चुनाव के साथ शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर क्या रणनीति होगी, उस पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में भाजपा सरकार की जनविरोधी नितियों के खिलाफ अक्रामक रुख अपनाएगी.

ये भी पढ़ें: Sirmaur Congress Committee Dissolved: सिरमौर कांग्रेस विवाद पर पार्टी आलाकमान इन एक्शन, जिला कमेटी की भंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.