ETV Bharat / city

एनपीएस कर्मचारियों की सरकार को चेतावनी, मांग न मानने पर बजट सत्र के दौरान होगा प्रदर्शन

हिमाचल प्रदेश एनपीएस कर्मचारियों (Himachal NPS employees) ने सरकार को चेतावनी दी है की अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो मार्च में होने वाले बजट सत्र के दौरान कर्मचारी उग्र प्रदर्शन करेंगे. एनपीएस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि कर्मचारियों ने दिसंबर में धर्मशाला बजट सत्र में सरकार से मांग की थी कि पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए. लेकिन, डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है. ऐसी स्थिति में अब एनपीएस कर्मचारी आंदोलन करने को तैयार हैं.

Himachal NPS employees
एनपीएस कर्मचारी हिमाचल
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 3:51 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश एनपीएस कर्मचारियों (Himachal NPS employees) ने सरकार के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. एनपीएस यानी न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर फरवरी तक ओल्ड पेंशन को लागू नहीं किया गया, तो कर्मचारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. एनपीएस कर्मचारी संघ ने मार्च में होने वाले बजट सत्र के दौरान इस प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

रविवार को एनपीएस कर्मचारी संघ (NPS Employees Association Himachal) के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि कर्मचारियों ने दिसंबर में धर्मशाला बजट सत्र के दौरान सरकार से मांग की थी कि पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए. लेकिन, डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में एनपीएस कर्मचारी आंदोलन करने को तैयार हैं.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि 1 फरवरी से 10 फरवरी तक कर्मचारी सभी विधायकों के पास जाकर यह मांग करेंगे की वह विधानसभा में इस मुद्दे को उठाएं. प्रदीप ठाकुर ने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती है, तो 68 के 68 विधायकों के घर के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. यही नहीं मार्च में बजट सत्र के दौरान पूरे प्रदेश से 1 लाख कर्मचारी शिमला में आकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करेंगे और इस तरह का प्रदर्शन हिमाचल में पहली बार होगा.

उन्होंने कहा कि इस दौरान राजधानी में 2 दिनों के लिए जाम भी हो सकती है. क्योंकि जब प्रदेश भर से 1 लाख कर्मचारी शिमला में आकर धरना प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि इस सब के लिए सरकार जिम्मेदार होगी. एनपीएस कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली (Old pension scheme Himachal) को लेकर एक गाना भी लांच किया है. जिसमें गाने के माध्यम से मांग की गई है कि पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए.

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की मुहिम जारी, चिट्टे की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

शिमला: हिमाचल प्रदेश एनपीएस कर्मचारियों (Himachal NPS employees) ने सरकार के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. एनपीएस यानी न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर फरवरी तक ओल्ड पेंशन को लागू नहीं किया गया, तो कर्मचारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. एनपीएस कर्मचारी संघ ने मार्च में होने वाले बजट सत्र के दौरान इस प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

रविवार को एनपीएस कर्मचारी संघ (NPS Employees Association Himachal) के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि कर्मचारियों ने दिसंबर में धर्मशाला बजट सत्र के दौरान सरकार से मांग की थी कि पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए. लेकिन, डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में एनपीएस कर्मचारी आंदोलन करने को तैयार हैं.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि 1 फरवरी से 10 फरवरी तक कर्मचारी सभी विधायकों के पास जाकर यह मांग करेंगे की वह विधानसभा में इस मुद्दे को उठाएं. प्रदीप ठाकुर ने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती है, तो 68 के 68 विधायकों के घर के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. यही नहीं मार्च में बजट सत्र के दौरान पूरे प्रदेश से 1 लाख कर्मचारी शिमला में आकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करेंगे और इस तरह का प्रदर्शन हिमाचल में पहली बार होगा.

उन्होंने कहा कि इस दौरान राजधानी में 2 दिनों के लिए जाम भी हो सकती है. क्योंकि जब प्रदेश भर से 1 लाख कर्मचारी शिमला में आकर धरना प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि इस सब के लिए सरकार जिम्मेदार होगी. एनपीएस कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली (Old pension scheme Himachal) को लेकर एक गाना भी लांच किया है. जिसमें गाने के माध्यम से मांग की गई है कि पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए.

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की मुहिम जारी, चिट्टे की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.