ETV Bharat / city

किन्नौर शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को राज्य सरकार ने किया सम्मानित: DC

रिकांगपिओ स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) समग्र शिक्षा (Kinnaur Education and Training Institute) के तहत निर्धारित मुख्य निष्पादन संकेतक आधार पर राज्य स्तर पर किए गए आकलन में तृतीय स्थान पर आया है. इस बारे में उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि समीक्षा में कुछ माह संस्थान प्रथम स्थान पर भी रहा, लेकिन साल भर की एवरेज आधार पर किए गए आकलन में संस्थान तीसरे स्थान पर आया है.

उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक
author img

By

Published : May 1, 2022, 5:39 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के रिकांगपिओ स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) समग्र शिक्षा के तहत (Kinnaur Education and Training Institute) निर्धारित मुख्य निष्पादन संकेतक आधार पर राज्य स्तर पर किए गए आकलन में तृतीय स्थान पर आया है. यह जानकारी उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (Deputy Commissioner Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए दी.

डीसी ने बताया कि समग्र शिक्षा के तहत राज्य स्तर पर मुख्य संकेतक निर्धारित किए गए थे, जिसकी हर माह समीक्षा की जाती थी. उसी आकलन के आधार पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) रिकांगपिओ वर्ष 2021-22 में तीसरे स्थान पर आया है, जिनमें इन मुख्य संकेतकों में मासिक व्यय का ब्यौरा, स्कूल निरीक्षण, हर-घर पाठशाला, व्हाट्सऐप, प्रश्नोत्तरी, खण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक, कलस्टर समीक्षा बैठक (cluster review meeting), जिला समीक्षा बैठक, ई-संवाद के तहत अध्यापकों की उपस्थिति, विद्यार्थियों को यूनीक पहचान-पत्र व ई-संवाद शामिल था.

उन्होंने बताया कि इन सकंतकों में की गई समीक्षा में कुछ माह संस्थान प्रथम स्थान पर भी रहा, लेकिन साल भर की एवरेज आधार पर किए गए आकलन में संस्थान तीसरे स्थान (DC on Kinnaur Education and Training Institute.) पर आया है. उन्होंने इसके लिए डाईट के प्रधानाचार्य व जिले के डाईट से जुड़े सभी शिक्षण संस्थानों व अन्य को बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संस्थान और अधिक कठिन परिश्रम करे ताकि भविष्य में प्रथम स्थान हासिल कर सके.

किन्नौर: जिला किन्नौर के रिकांगपिओ स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) समग्र शिक्षा के तहत (Kinnaur Education and Training Institute) निर्धारित मुख्य निष्पादन संकेतक आधार पर राज्य स्तर पर किए गए आकलन में तृतीय स्थान पर आया है. यह जानकारी उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (Deputy Commissioner Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए दी.

डीसी ने बताया कि समग्र शिक्षा के तहत राज्य स्तर पर मुख्य संकेतक निर्धारित किए गए थे, जिसकी हर माह समीक्षा की जाती थी. उसी आकलन के आधार पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) रिकांगपिओ वर्ष 2021-22 में तीसरे स्थान पर आया है, जिनमें इन मुख्य संकेतकों में मासिक व्यय का ब्यौरा, स्कूल निरीक्षण, हर-घर पाठशाला, व्हाट्सऐप, प्रश्नोत्तरी, खण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक, कलस्टर समीक्षा बैठक (cluster review meeting), जिला समीक्षा बैठक, ई-संवाद के तहत अध्यापकों की उपस्थिति, विद्यार्थियों को यूनीक पहचान-पत्र व ई-संवाद शामिल था.

उन्होंने बताया कि इन सकंतकों में की गई समीक्षा में कुछ माह संस्थान प्रथम स्थान पर भी रहा, लेकिन साल भर की एवरेज आधार पर किए गए आकलन में संस्थान तीसरे स्थान (DC on Kinnaur Education and Training Institute.) पर आया है. उन्होंने इसके लिए डाईट के प्रधानाचार्य व जिले के डाईट से जुड़े सभी शिक्षण संस्थानों व अन्य को बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संस्थान और अधिक कठिन परिश्रम करे ताकि भविष्य में प्रथम स्थान हासिल कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.