शिमला: डीजीपी सीताराम मरडी की चेतावनी के बाद तबलीगी जमात से जुड़े लोग खुद सामने आकर अपनी पहचान बता रहे हैं. अभी तक तबलीगी जमात से जुड़े 92 लोगों ने खुद सामने आकर पुलिस को सूचना दी है. डीजीपी सीताराम मरडी ने इसकी पुष्टि की है.
डीजीपी सीताराम मरडी ने कहा कि तबलीगी जमात से जुड़े 421 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. उन्होंने जमात के लोगों का भी धन्यवाद किया है, जो खुद अपनी पहचान बता रहे हैं. अभी तक जमात से जुड़े 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिला चंबा के तीसा से 3 मामले सामने आए हैं. जिस ट्रेन से ये लोग आए थे, उस ट्रेन का भी पता कर रहे हैं. जिसे क्वारंटाइन में रहने को कहा जाएगा उसको रहना पड़ेगा.
डीजीपी सीताराम मरडी ने कहा कि कोरोना के चेन को हमें तोड़ना है, इसलिए संदिग्धों की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए कुछ समय के लिए कर्फ्यू में ढील दी जाती है. जो लोग रोजाना घर से बाहर सामान लेने के लिए निकलते हैं, 2 या 3 दिन में ही घर बाहर निकलें, इससे काफी फायादा होगा.