शिमला: हिमाचल कांग्रेस की नई कार्यकारिणी (Himachal Congress new executive) को लेकर भाजपा द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है और इसे भाजपा की बौखलाहट करार दिया है. कांग्रेस ने दावा किया है कि पार्टी आलाकमान ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारिया सौंपी गई हैं. कांग्रेस का कहना है कि एक संतुलित टीम प्रदेश में बनाई है, जिससे भाजपा को डर सताने लगा है.
हिमाचल कांग्रेस के उपाध्यक्ष नरेश चौहान (Himachal Congress Vice President Naresh Chauhan) ने कहा कि भाजपा को कांग्रेस की नई टीम से परेशानी नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी में जो बदलाव हुआ है, उसमें प्रतिभा सिंह को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया और उनके साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं. साथ में ही चुनाव प्रचार समिति की कमान सुखविंदर सिंह सुक्खू को सौंपी गई है इसके अलावा मुकेश अग्निहोत्री सीएलपी बने रहेंगे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने एक संतुलित नई टीम तैयार की है और सभी नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने जो संतुलन बनाया है, उससे भाजपा में बौखलाहट (Naresh Chauhan attacks on bjp government) है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता जिस तरह से में टिप्पणियां कर रहे हैं उससे ये साफ जाहिर हो रहा है. कांग्रेस पार्टी प्रदेश में एकजुटता से चुनावी मैदान में उतरेगी और भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी.
बता दें कि भाजपा ने कांग्रेस की 5-5 कप्तानों के साथ मुकेश अग्निहोत्री और कौल सिंह ठाकुर को एक्स्ट्रा प्लेयर कला करार दिया दिया है. साथ ही पार्टी में हाशिए पर रखने के आरोप लगाए हैं, जिस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए भाजपा की से बौखलाहट करार दिया है.
ये भी पढ़ें: सुजानपुर में दलित सम्मेलन: एक मंच पर आकर राणा और सुक्खू ने दिया एकजुटता का संदेश