ETV Bharat / city

भाजपा ने नहीं कांग्रेस ने हिमाचल को कर्ज में डुबोया: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

प्रदेश सरकार पर विपक्ष ने हिमाचल को कर्ज में डुबोने का आरोप लगाया है, जिसे हिमाचल के सीएम ने झूठा करार दिया (debt on himachal) है. सीएम जयराम ने अपनी सफाई में कहा कि उनके कार्यकाल में सीमा से कम कर्ज लिया गया है. जबकि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने हर बार सीमा तक कर्ज लिया (Congress drowned Himachal in debt) है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के सदस्यों ने बजट का विरोध कर केवल रस्म अदा की है. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के खराब आर्थिक हालातों के लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है.

CM Jairam Thakur attack Congress
कांग्रेस ने हिमाचल को कर्ज में डुबोया
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 8:00 PM IST

शिमला: विपक्ष द्वारा हिमाचल को कर्ज में डुबोने के आरोपों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने 4 साल में सीमा से कम कर्ज लिया है. जबकि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने हर बार सीमा तक कर्ज लिया (Congress drowned Himachal in debt) है. सीएम ने आयुष डॉक्टरों के 200 और फार्मासिस्ट के 100 पद भी भरने की घोषणा की. इसके अलावा विधायक प्राथमिकता में आने वाले समय में टनल का भी जिक्र कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बजट पर चर्चा में 49 सदस्यों ने भाग लिया जिमे से 25 सत्ता पक्ष के सदस्य और 22 विपक्ष के है. इसके अलावा निर्दलीयों ने भी चर्चा में भाग लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के सदस्यों ने बजट का विरोध कर केवल रस्म अदा की (CM Jairam Thakur attack congress) है. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने एक आंकड़ा पकड़ा कि ग्रोथ रेट कैसे इतना अधिक हुआ. मुख्यमंत्री ने पड़ोसी राज्यों का हवाला देते हुए कहा कि छतीसगढ़ का ग्रोथ रेट पहले -1.37 था जोकि 11.54 प्रतिशत होने का अनुमान जताया गया है.

कांग्रेस ने हिमाचल को कर्ज में डुबोया- मुख्यमंत्री

झारखंड की ग्रोथ रेट 4.70 थी जोकि 8.80 प्रतिशत होने का अनुमान जताया गया है. इसी प्रकार हिमाचल में भी ग्रोथ रेट -5.20 प्रतिशत से 8. 36 होने का अनुमान जताया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के समय में लोन लेने की सीमा को पूरी तरह प्रयोग (debt on himachal) किया. उन्होंने कहा कि आपके समय कोविड-19 भी नहीं था, लेकिन फिर भी पूरी लिमिट तक लोन लिया गया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के खराब आर्थिक हालातों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. लेकिन खराब हालातों के बावजूद वर्तमान सरकार ने कोरोना से सफलता से निपटा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के संकट में भी हर वर्ग को राहत पहुंचाने की कोशिश (Congress drowned Himachal in debt) की. मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के सदस्यों के बोलने पर ही विधायक विकास निधि में करीब 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के सदस्य बार-बार मिलकर आग्रह करते थे. इसी कारण से इसमें बढोतरी की गई है. ताकि विधायक का संस्थान मजबूत हो सके .

विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारा पांचवां बजट है चुनावी बजट नहीं. जितनी भी योजनाएं शुरू की गई है वे सभी पहले वर्ष में शुरू की गई हैं. इस बजट में कोई योजना शुरू नहीं कि गई है. जयराम ठाकुर ने योजनाओं का जिक्र करते हुए हिमकर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वाबलंबन योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि यह सभी योजनाएं पुरानी (CM Jairam Thakur attack congress) हैं.

मुख्यमंत्री ने पूर्व कांग्रेस के अंतिम बजट का जिक्र किया और कहा कि इन्होंने 25 हज़ार इंडक्शन चूल्हे बांटने की घोषणा की थी, लेकिन एक भी नहीं दिया. इसके अलावा इसके अलावा आउटसोर्स कर्मियों की एक बड़ी रैली भी शिमला में आयोजित करवाई, लेकिन इसके बावजूद भी आउट सोर्स कर्मियों के लिए कुछ नहीं किया. जयराम ठाकुर ने कहा कि जब खुद कुछ नहीं कर सके तो दूसरों को बोलने का भी कोई अधिकार नही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडी ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा बहुत जल्द जमीनी हकीकत का रूप लेगा. पिछले चार साल से विपक्ष को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है. लोग विपक्ष के मुद्दे सुनने के मूड में नहीं है. आज तक विपक्ष के पास कोई बड़ा मुद्दा नहीं (debt on himachal) है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग वर्ग से मांगे आ रही है. विपक्ष की तरफ से कुछ वर्गों को भड़काया जा रहा है. लेकिन कुछ देर तक ये सभी वर्ग भटक जाते है और अंत में भाजपा के साथ आ जाते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के कारण पर्यटन के क्षेत्र में इच्छा अनुसार विकास नहीं कर पाए हैं, लेकिन फिर भी तत्तापानी प्रोजेक्ट और धर्मशाला रेपवे सहित अटल टनल को भी पूरा किया गया. उन्होंने कहा कि मंडी यूनिवर्सिटी को भी जल्द समर्पित करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (Global Investors Meet) में भी 28000 करोड़ रुपये की ग्राउंड ब्रेकिंग की है जब प्रधानमंत्री हिमाचल आये थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि करुणामूल्क के आधार पर नौकरी के लिए भी हर संभव कोशिश की गई है. करुणामूल्क में नॉकरी की संख्या भी बढ़ती जा रही है. इनमें से 125 को नौकरी मिल गई है और 225 के केस सचिवालय में पहुंच गए हैं. इसके अलावा टीसीओ के एरिया में भी एनओसी की प्रक्रिया को आसान किया गया.

ये भी पढ़ें: रकछम में स्कीइंग प्रशिक्षण का समापन, 20 बच्चों ने ली ट्रेनिंग

शिमला: विपक्ष द्वारा हिमाचल को कर्ज में डुबोने के आरोपों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने 4 साल में सीमा से कम कर्ज लिया है. जबकि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने हर बार सीमा तक कर्ज लिया (Congress drowned Himachal in debt) है. सीएम ने आयुष डॉक्टरों के 200 और फार्मासिस्ट के 100 पद भी भरने की घोषणा की. इसके अलावा विधायक प्राथमिकता में आने वाले समय में टनल का भी जिक्र कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बजट पर चर्चा में 49 सदस्यों ने भाग लिया जिमे से 25 सत्ता पक्ष के सदस्य और 22 विपक्ष के है. इसके अलावा निर्दलीयों ने भी चर्चा में भाग लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के सदस्यों ने बजट का विरोध कर केवल रस्म अदा की (CM Jairam Thakur attack congress) है. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने एक आंकड़ा पकड़ा कि ग्रोथ रेट कैसे इतना अधिक हुआ. मुख्यमंत्री ने पड़ोसी राज्यों का हवाला देते हुए कहा कि छतीसगढ़ का ग्रोथ रेट पहले -1.37 था जोकि 11.54 प्रतिशत होने का अनुमान जताया गया है.

कांग्रेस ने हिमाचल को कर्ज में डुबोया- मुख्यमंत्री

झारखंड की ग्रोथ रेट 4.70 थी जोकि 8.80 प्रतिशत होने का अनुमान जताया गया है. इसी प्रकार हिमाचल में भी ग्रोथ रेट -5.20 प्रतिशत से 8. 36 होने का अनुमान जताया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के समय में लोन लेने की सीमा को पूरी तरह प्रयोग (debt on himachal) किया. उन्होंने कहा कि आपके समय कोविड-19 भी नहीं था, लेकिन फिर भी पूरी लिमिट तक लोन लिया गया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के खराब आर्थिक हालातों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. लेकिन खराब हालातों के बावजूद वर्तमान सरकार ने कोरोना से सफलता से निपटा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के संकट में भी हर वर्ग को राहत पहुंचाने की कोशिश (Congress drowned Himachal in debt) की. मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के सदस्यों के बोलने पर ही विधायक विकास निधि में करीब 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के सदस्य बार-बार मिलकर आग्रह करते थे. इसी कारण से इसमें बढोतरी की गई है. ताकि विधायक का संस्थान मजबूत हो सके .

विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारा पांचवां बजट है चुनावी बजट नहीं. जितनी भी योजनाएं शुरू की गई है वे सभी पहले वर्ष में शुरू की गई हैं. इस बजट में कोई योजना शुरू नहीं कि गई है. जयराम ठाकुर ने योजनाओं का जिक्र करते हुए हिमकर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वाबलंबन योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि यह सभी योजनाएं पुरानी (CM Jairam Thakur attack congress) हैं.

मुख्यमंत्री ने पूर्व कांग्रेस के अंतिम बजट का जिक्र किया और कहा कि इन्होंने 25 हज़ार इंडक्शन चूल्हे बांटने की घोषणा की थी, लेकिन एक भी नहीं दिया. इसके अलावा इसके अलावा आउटसोर्स कर्मियों की एक बड़ी रैली भी शिमला में आयोजित करवाई, लेकिन इसके बावजूद भी आउट सोर्स कर्मियों के लिए कुछ नहीं किया. जयराम ठाकुर ने कहा कि जब खुद कुछ नहीं कर सके तो दूसरों को बोलने का भी कोई अधिकार नही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडी ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा बहुत जल्द जमीनी हकीकत का रूप लेगा. पिछले चार साल से विपक्ष को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है. लोग विपक्ष के मुद्दे सुनने के मूड में नहीं है. आज तक विपक्ष के पास कोई बड़ा मुद्दा नहीं (debt on himachal) है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग वर्ग से मांगे आ रही है. विपक्ष की तरफ से कुछ वर्गों को भड़काया जा रहा है. लेकिन कुछ देर तक ये सभी वर्ग भटक जाते है और अंत में भाजपा के साथ आ जाते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के कारण पर्यटन के क्षेत्र में इच्छा अनुसार विकास नहीं कर पाए हैं, लेकिन फिर भी तत्तापानी प्रोजेक्ट और धर्मशाला रेपवे सहित अटल टनल को भी पूरा किया गया. उन्होंने कहा कि मंडी यूनिवर्सिटी को भी जल्द समर्पित करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (Global Investors Meet) में भी 28000 करोड़ रुपये की ग्राउंड ब्रेकिंग की है जब प्रधानमंत्री हिमाचल आये थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि करुणामूल्क के आधार पर नौकरी के लिए भी हर संभव कोशिश की गई है. करुणामूल्क में नॉकरी की संख्या भी बढ़ती जा रही है. इनमें से 125 को नौकरी मिल गई है और 225 के केस सचिवालय में पहुंच गए हैं. इसके अलावा टीसीओ के एरिया में भी एनओसी की प्रक्रिया को आसान किया गया.

ये भी पढ़ें: रकछम में स्कीइंग प्रशिक्षण का समापन, 20 बच्चों ने ली ट्रेनिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.