शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव को (Himachal assembly elections) लेकर भाजपा, आम जनता के सुझाव से पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट तैयार करेगी. भाजपा इसके लिए पब्लिक डोमेन में एक वेब पोर्टल तैयार करेगी. पोर्टल के माध्यम से जनता के सुझाव लिए जाएंगे. विजन डॉक्यूमेंट को अंतिम रूप देकर उसे नीतिगत दस्तावेज बनाया जाएगा. सोमवार को शिमला में पार्टी मुख्यालय में इस सिलसिले में बैठक हुई. राज्यसभा सांसद और विजन डॉक्यूमेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर सिकंदर कुमार (Himachal BJP Vision Document Committee Meeting) की अगुवाई में विजन डॉक्यूमेंट को लेकर चर्चा हुई.
राज्य सभा सांसद सिकंदर कुमार ने बताया कि बैठक में समिति के सदस्यों ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का दृष्टि पत्र एक मजबूत दृष्टि पत्र होगा. जिसमें सभी वर्गाें, क्षेत्रों, जिलों, मंडलों का ख्याल रखा जाएगा. दृष्टि पत्र के संकलन हेतु हमें अनेकों सुझाव प्राप्त हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, दृष्टि पत्र को एक नीतिगत दस्तावेज बनाती है और उसमें किए गए एक-एक वादे को पूरा करने के लिए कटिबद्ध रहती है.
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पूरा नेतृत्व जो कहता है वो करके दिखाता है. हमने अपने पूर्व दृष्टि पत्र कि 99 प्रतिशत वादों को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भाजपा, दृष्टि पत्र 2022 के भी सभी वादे पूरे करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के सदस्य अपने-अपने काम में जुट गए हैं और जल्द ही भाजपा के दृष्टि पत्र को लेकर एक वेबसाइट का भी लोकार्पण हो जाएगा.
राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने कहा कि जनसंपर्क के लिए भाजपा हर मंडल में सुझाव ड्रॉप-बॉक्स लगाएगी. जिसको लेकर एक अभियान भी चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि दृष्टि पत्र की बैठक हिमाचल के व्यापारी भाईयों के साथ भी हुई है, जिसमें व्यापार सरलीकरण के लिए अनेकों सुझाव आए हैं. जिसमें छंटनी के बाद दृष्टि पत्र में व्यापारियों को भी जगह दी जाएगा. इसी प्रकार समाज के सभी वर्गों के साथ बैठक होगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कर्मचारियों की सरकार को दो टूक: जब तक OPS नहीं, तब तक भाजपा का मिशन रिपीट नहीं