ETV Bharat / city

भाजपा चुनाव समिति की बैठक में तय होंगे उम्मीदवारों के नाम, हाईकमान देगा अंतिम मंजूरी - हिमाचल में उपचुनाव

हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र और फतेहपुर, अर्की व जुब्‍बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. मंडी संसदीय सीट सहित तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए आठ अक्टूबर तक नामांकन होगा व 30 को मतदान होगा. उपचुनाव को देखते हुए भाजपा ने डॉ. राजीव बिंदल को अर्की विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल को सह प्रभारी नियुक्त किया है. इसके अलावा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल संगठन की तरफ से संयोजक नियुक्त किए गए हैं. अर्की चुनावों के मद्देनजर डॉ. राजीव बिंदल की नियुक्ति को अहम माना जा रहा है.

बीजेपी नेता
बीजेपी नेता
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 1:47 PM IST

शिमला: उपचुनावों को लेकर भाजपा जल्द ही उम्मीदवारों के नाम तय कर सकती है. भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि आने वाले एक-दो दिनों में भाजपा चुनाव समिति की बैठक होगी. इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट पार्टी हाईकमान को भेजी जाएगी, जिसके बाद उम्मीदवारों के नाम जारी किए जाएंगे.

हालांकि प्रदेश भाजपा में लंबे समय से उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंथन जारी है. अटकलों के अनुसार और राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो जुब्बल-कोटखाई से नरेंद्र बरागटा के पुत्र चेतन बरागटा और फतेहपुर से पूर्व में भाजपा प्रत्याशी रहे कृपाल परमार का नाम लगभग तय ही माना जा रहा है. भाजपा को सबसे अधिक दिक्कत अर्की में खुलेआम चुनौती दे रहे कार्यकर्ताओं से हो सकती है.

वीडियो

अर्की में गोविंद राम शर्मा के साथ भाजपा के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं का एक बड़ा धड़ा खड़ा हो गया है. पार्टी अर्की से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और हिमकोफैड के चेयरमैन रतन पाल चुनावी मैदान में उतारना चाहती है. इसके अलावा मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार तय कर पाना भी भाजपा के लिए कठिन हो रहा है. मंडी से फिलहाल प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री महेंद्र सिंह का नाम सबसे आगे माना जा रहा है. हालांकि प्रदेश उपाध्यक्ष अजय राम, विधायक राकेश जम्वाल और कुल्लू से भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह के नामों पर भी चर्चा हो सकती है.

भाजपा की तैयारियों की बात करें तो स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं. फतेहपुर और जुब्बल-कोटखाई का दौरा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना बंदिशें हटते ही कर चुके हैं. इसके अलावा मंडी संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों का जयराम ठाकुर दौरा कर चुके हैं. हाल के दिनों में मुख्यमंत्री केवल किन्नौर जिला का दौरा नहीं कर सके हैं. आज किन्नौर जिला के दौरे का कार्यक्रम था, लेकिन चुनाव आचार संहिता लगने के कारण यह दौरा रद्द करना पड़ा है.

उपचुनाव को देखते हुए भाजपा ने डॉ. राजीव बिंदल को अर्की विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल को सह प्रभारी नियुक्त किया है. इसके अलावा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल संगठन की तरफ से संयोजक नियुक्त किए गए हैं. अर्की चुनावों के मद्देनजर डॉ. राजीव बिंदल की नियुक्ति को अहम माना जा रहा है.

वहीं, जुब्बल-कोटखाई के प्रभारी की जिम्मेदारी जिला के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज को दी गई है. साथ ही कैबिनेट मंत्री सुखराम चौधरी को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. फतेहपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री राकेश पठानिया को दी है. साथ ही बिक्रम सिंह को सह प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा संयोजक की जिम्मेदारी भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता सतपाल सिंह सत्ती को दी गई है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र और फतेहपुर, अर्की व जुब्‍बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. मंडी संसदीय सीट सहित तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए आठ अक्टूबर तक नामांकन होगा व 30 को मतदान होगा. भाजपा सांसद रामस्‍वरूप शर्मा के निधन के बाद मंडी में उपचुनाव होना है. वहीं, फतेहपुर में कांग्रेस विधायक सुजान सिंह पठानिया, अर्की विधानसभा क्षेत्र में वीरभद्र सिंह और जुब्‍बल कोटखाई में नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद उपचुनाव हो रहे हैं.

ये भी पढे़ं: उपचुनाव की घोषणा के साथ बढ़ी राजनीतिक हलचल, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल शिमला से दिल्ली लौटे

शिमला: उपचुनावों को लेकर भाजपा जल्द ही उम्मीदवारों के नाम तय कर सकती है. भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि आने वाले एक-दो दिनों में भाजपा चुनाव समिति की बैठक होगी. इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट पार्टी हाईकमान को भेजी जाएगी, जिसके बाद उम्मीदवारों के नाम जारी किए जाएंगे.

हालांकि प्रदेश भाजपा में लंबे समय से उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंथन जारी है. अटकलों के अनुसार और राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो जुब्बल-कोटखाई से नरेंद्र बरागटा के पुत्र चेतन बरागटा और फतेहपुर से पूर्व में भाजपा प्रत्याशी रहे कृपाल परमार का नाम लगभग तय ही माना जा रहा है. भाजपा को सबसे अधिक दिक्कत अर्की में खुलेआम चुनौती दे रहे कार्यकर्ताओं से हो सकती है.

वीडियो

अर्की में गोविंद राम शर्मा के साथ भाजपा के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं का एक बड़ा धड़ा खड़ा हो गया है. पार्टी अर्की से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और हिमकोफैड के चेयरमैन रतन पाल चुनावी मैदान में उतारना चाहती है. इसके अलावा मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार तय कर पाना भी भाजपा के लिए कठिन हो रहा है. मंडी से फिलहाल प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री महेंद्र सिंह का नाम सबसे आगे माना जा रहा है. हालांकि प्रदेश उपाध्यक्ष अजय राम, विधायक राकेश जम्वाल और कुल्लू से भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह के नामों पर भी चर्चा हो सकती है.

भाजपा की तैयारियों की बात करें तो स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं. फतेहपुर और जुब्बल-कोटखाई का दौरा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना बंदिशें हटते ही कर चुके हैं. इसके अलावा मंडी संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों का जयराम ठाकुर दौरा कर चुके हैं. हाल के दिनों में मुख्यमंत्री केवल किन्नौर जिला का दौरा नहीं कर सके हैं. आज किन्नौर जिला के दौरे का कार्यक्रम था, लेकिन चुनाव आचार संहिता लगने के कारण यह दौरा रद्द करना पड़ा है.

उपचुनाव को देखते हुए भाजपा ने डॉ. राजीव बिंदल को अर्की विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल को सह प्रभारी नियुक्त किया है. इसके अलावा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल संगठन की तरफ से संयोजक नियुक्त किए गए हैं. अर्की चुनावों के मद्देनजर डॉ. राजीव बिंदल की नियुक्ति को अहम माना जा रहा है.

वहीं, जुब्बल-कोटखाई के प्रभारी की जिम्मेदारी जिला के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज को दी गई है. साथ ही कैबिनेट मंत्री सुखराम चौधरी को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. फतेहपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री राकेश पठानिया को दी है. साथ ही बिक्रम सिंह को सह प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा संयोजक की जिम्मेदारी भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता सतपाल सिंह सत्ती को दी गई है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र और फतेहपुर, अर्की व जुब्‍बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. मंडी संसदीय सीट सहित तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए आठ अक्टूबर तक नामांकन होगा व 30 को मतदान होगा. भाजपा सांसद रामस्‍वरूप शर्मा के निधन के बाद मंडी में उपचुनाव होना है. वहीं, फतेहपुर में कांग्रेस विधायक सुजान सिंह पठानिया, अर्की विधानसभा क्षेत्र में वीरभद्र सिंह और जुब्‍बल कोटखाई में नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद उपचुनाव हो रहे हैं.

ये भी पढे़ं: उपचुनाव की घोषणा के साथ बढ़ी राजनीतिक हलचल, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल शिमला से दिल्ली लौटे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.