शिमला: राजधानी शिमला में जाम की समस्या खत्म नहीं हो पा रही है. शहर में आए दिन लंबा जाम लगना आम बात हो चुकी है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं, सोमवार को भी शहर में लंबा जाम लगा रहा. इस बार स्थिति इतनी खराब हो गई कि विधानसभा से चौड़ा मैदान मार्ग पर भी घंटों लंबा जाम लगा रहा.
बता दें कि सर्कुलर मार्ग पर आए दिन जाम लगता रहता है, लेकिन विधानसभा से चौड़ा मैदान मार्ग पर लगे लंबे जाम के कारण कॉलेज और विश्वविद्यालय जाने वाले छात्रों को भी परेशानी उठानी पड़ी. विधानसभा से चौड़ा मैदान होकर जाने वाले मार्ग जो कि बालूगंज और समरहिल जाता है अक्सर खाली रहता है, लेकिन सोमवार को इस मार्ग पर भी लंबा जाम लगा रहा. गौरतलब है कि जिला पुलिस जाम से निपटने के लिए आए दिन प्लान बनाती रहती है, लेकिन सभी प्लान जाम के आगे फेल होते नजर आ रहे हैं.
वहीं, बीते मंगलवार को भी राजधानी शिमला के उपनगर विकासनगर में स्मार्ट सिटी के तहत बन रही लिफ्ट व ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में लगी मशीनों के कारण लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या झेलनी पड़ी. लोग घंटों जाम में फंसे रहे. वहीं, कुछ लोग परेशान होकर बसों से उतर कर पैदल ही अपने गंतव्यों की ओर निकलते नजर आ रहे थे. सुबह के समय कार्यालय जाने वाले लोग दो से तीन घंटे देरी से पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: आज भी नहीं मिली राहत, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
ये भी पढ़ें- 18 अक्टूबर का पंचांगः जानिए दिन और रात का चौघड़िया, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय