ETV Bharat / city

लॉकडाउन में बागवानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए विभाग: राज्यपाल - राजभवन शिमला में बैठक

लॉकडाउन के बीच गुरुवार को प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बागवानी विभाग के अलावा कई विभागों के अधिकारियों के साथ राजभवन में बैठक की. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन के बीच बागवानों को बेहतर सुविधाएं देने की बात कही.

Governor says, Department to provide better facilities to gardeners in lockdown
अधिकारियों के साथ चर्चा करते राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय.
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 6:25 PM IST

शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राजभवन में गुरुवार को बागवानी विभाग, एचपीएमसी और एपीएमसी के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान राज्यपाल ने सभी संबंधित विभागों को व्यापक प्रबंद करने की जरुरत है, ताकि लॉकडाउन के दौरान कृषि संबंधी गतिविधियां प्रभावित न हो.

राज्यपाल ने कहा कि सेब की फसल प्रदेश की आर्थिकी में अहम भूमिका निभाती है और ऐसी स्थिति में बागवानों को मजदूरों, पेटियों और अन्य आवश्यक सामान की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि खरीद मंडियों का विकेंद्रीयकरण किया जाना चाहिए, जिससे बागवानों को लाभ होगा. किसानों के लाभ के लिए परिवहन सब्सिडी पर भी विचार किया जाना चाहिए, ताकि उन्हें लाभ मिल सके.

बागवानी और खाद्य आपूर्ति सचिव अमिताभ अवस्थी ने लॉकडाउन की अवधि में संबंधित विभागों द्वारा उठाए गए कदमों और सुविधाओं के बारे में राज्यपाल को अवगत करवाया. उन्होंने सामान्य विपणन मॉडल का सुझाव दिया और कहा कि विभाग गत्ते की पेटियों के निर्माताओं के निरंतर संपर्क में है और आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाने के सभी प्रबंध किये जा रहे हैं.

राजभवन में हुई बैठक में राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर, प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम देवाश्वेता बनिक और अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग: खतरे के बीच NCC कैडेट्स दे रहे अपनी सेवाएं, 30 लाख का मिला इंश्योरेंस कवर

शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राजभवन में गुरुवार को बागवानी विभाग, एचपीएमसी और एपीएमसी के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान राज्यपाल ने सभी संबंधित विभागों को व्यापक प्रबंद करने की जरुरत है, ताकि लॉकडाउन के दौरान कृषि संबंधी गतिविधियां प्रभावित न हो.

राज्यपाल ने कहा कि सेब की फसल प्रदेश की आर्थिकी में अहम भूमिका निभाती है और ऐसी स्थिति में बागवानों को मजदूरों, पेटियों और अन्य आवश्यक सामान की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि खरीद मंडियों का विकेंद्रीयकरण किया जाना चाहिए, जिससे बागवानों को लाभ होगा. किसानों के लाभ के लिए परिवहन सब्सिडी पर भी विचार किया जाना चाहिए, ताकि उन्हें लाभ मिल सके.

बागवानी और खाद्य आपूर्ति सचिव अमिताभ अवस्थी ने लॉकडाउन की अवधि में संबंधित विभागों द्वारा उठाए गए कदमों और सुविधाओं के बारे में राज्यपाल को अवगत करवाया. उन्होंने सामान्य विपणन मॉडल का सुझाव दिया और कहा कि विभाग गत्ते की पेटियों के निर्माताओं के निरंतर संपर्क में है और आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाने के सभी प्रबंध किये जा रहे हैं.

राजभवन में हुई बैठक में राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर, प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम देवाश्वेता बनिक और अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग: खतरे के बीच NCC कैडेट्स दे रहे अपनी सेवाएं, 30 लाख का मिला इंश्योरेंस कवर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.