शिमला: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर(Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर(Chief Minister Jai Ram Thakur) ने गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti)के अवसर पर प्रदेशवासियों, विशेषकर सिक्ख समुदाय(Sikh community) के लोगों को बधाई दी. राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि गुरु पर्व सिक्खों का पवित्र त्योहार है, जिसे सिखों के प्रथम गुरु गुरु श्री गुरु नानक देव जी के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है.
उन्होंने कहा कि गुरूजी की शिक्षाओं का अनुसरण कर हम शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत कर सकते हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बधाई संदेश में कहा कि गुरु नानक देव जी ने प्रेम, शांति और सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने विश्वबंधुत्व पर बल दिया और उनकी शिक्षाएं मौजूदा परिस्थ्तियों में और भी प्रासंगिक हैं. बता दें कि 19 नवंबर को गुरु नानक जयंती का त्योहार प्रदेश सहित पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा.
पांवटा साहिब(Paonta Sahib) में भोगअखंड, कीर्तन व ढाढी दरबार और रात 8:30 बजे विशेष कवि दरबार सजेगा. जिसमें दूर-दूर से आए कवि गुरु नानक देव जी के जीवन से संबंधित रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे. गुरु महाराज का प्रकटोत्सव भी इसी दिन का है. सिखों के पहले गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकटोत्सव पर पांवटा के ऐतिहासिक गुरूद्वारे को पूरी तरह सजाया गया.तीन दिवसीय प्रकाश उत्सव का आगाज बुधवार से किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :Shimla: हॉली लॉज में लंच डिप्लोमेसी, हिमाचल कांग्रेस में दिखाई दी एकजुटता
ये भी पढ़ें :हिमाचल का एक ऐसा सरकारी स्कूल, जहां बच्चों को मिली 'मिनी सिनेमाघर' की सुविधा