ETV Bharat / city

free health check up in Sarahan: आईटीबीपी के जवानों द्वारा कौशगर गांव के लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच, स्थानीय लोगों ने जताया आभार - free health check up in Sarahan

इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस सराहन द्वारा ट्रैकिंग कैंप में जवानों द्वारा (itbp trekking camp Sarahan) गांव-गांव में पैदल ट्रैकिंग की जा रही है. ट्रैकिंग के दौरान रास्ते में आने वाले सभी गांव के लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है. आईटीबीपी सराहन के सहायक कमांडेंट अतुल ने बताया कि इसी को लेकर मंगलवार को फुंजा पंचायत के कौशगर गांव में आईटीबीपी के जवानों द्वारा सभी ग्रामवासियों के स्वास्थ्य की जांच की गई. कौशगर गांव के लोगों ने इस कार्य के लिए आईटीबीपी के जवानों का आभार व्यक्त किया.

Indo Tibet Border Police Sarahan
फोटो.
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 7:16 PM IST

रामपुर: इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस सराहन द्वारा ट्रैकिंग कैंप (itbp trekking camp Sarahan) में जवानों द्वारा गांव-गांव में पैदल ट्रैकिंग की जा रही है. ट्रैकिंग के दौरान रास्ते में आने वाले सभी गांव के लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है. इसके साथ गांव में स्कूल, बावड़ी और मंदिरों की साफ सफाई भी जवानों द्वारा की जा रही है.

आईटीबीपी सराहन के सहायक कमांडेंट (Indo Tibet Border Police Sarahan) अतुल ने बताया कि आईटीबीपी सराहन द्वारा हर साल इस तरह के कैंपों का आयोजन किया जाता है. कैंप में ट्रैकिंग के साथ-साथ ग्रामवासियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की जाती है. उन्हें मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाती हैं. आईटीबीपी सराहन के सहायक कमांडेंट अतुल ने बताया कि इसी को लेकर मंगलवार को फुंजा पंचायत के कौशगर गांव में आईटीबीपी के जवानों द्वारा सभी ग्रामवासियों के स्वास्थ्य की जांच की गई. कौशगर गांव के लोगों ने इस कार्य के लिए आईटीबीपी के जवानों का आभार व्यक्त किया.

वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य कैंप से उन्हें लाभ मिलता है, क्योंकि वह समय पर अपना इलाज करवाने के लिए अस्पतालों तक नहीं पहुंच पाते हैं. छोटे-छोटे इलाज को यदि इस तरह से ग्रामीण क्षेत्र में सुविधा मिले तो ऐसे कैंपों से वे लाभ उठा सकते हैं. इस तरह के कैंप के लिए उन्होंने आईटीबीपी सराहन की सराहना की.

ये भी पढ़ें- Smoking habit of school going youth: हिमाचल में 34 फीसदी स्कूली बच्चे उड़ाते हैं बीड़ी-सिगरेट का धुंआ, लड़कियां भी पीछे नहीं

रामपुर: इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस सराहन द्वारा ट्रैकिंग कैंप (itbp trekking camp Sarahan) में जवानों द्वारा गांव-गांव में पैदल ट्रैकिंग की जा रही है. ट्रैकिंग के दौरान रास्ते में आने वाले सभी गांव के लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है. इसके साथ गांव में स्कूल, बावड़ी और मंदिरों की साफ सफाई भी जवानों द्वारा की जा रही है.

आईटीबीपी सराहन के सहायक कमांडेंट (Indo Tibet Border Police Sarahan) अतुल ने बताया कि आईटीबीपी सराहन द्वारा हर साल इस तरह के कैंपों का आयोजन किया जाता है. कैंप में ट्रैकिंग के साथ-साथ ग्रामवासियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की जाती है. उन्हें मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाती हैं. आईटीबीपी सराहन के सहायक कमांडेंट अतुल ने बताया कि इसी को लेकर मंगलवार को फुंजा पंचायत के कौशगर गांव में आईटीबीपी के जवानों द्वारा सभी ग्रामवासियों के स्वास्थ्य की जांच की गई. कौशगर गांव के लोगों ने इस कार्य के लिए आईटीबीपी के जवानों का आभार व्यक्त किया.

वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य कैंप से उन्हें लाभ मिलता है, क्योंकि वह समय पर अपना इलाज करवाने के लिए अस्पतालों तक नहीं पहुंच पाते हैं. छोटे-छोटे इलाज को यदि इस तरह से ग्रामीण क्षेत्र में सुविधा मिले तो ऐसे कैंपों से वे लाभ उठा सकते हैं. इस तरह के कैंप के लिए उन्होंने आईटीबीपी सराहन की सराहना की.

ये भी पढ़ें- Smoking habit of school going youth: हिमाचल में 34 फीसदी स्कूली बच्चे उड़ाते हैं बीड़ी-सिगरेट का धुंआ, लड़कियां भी पीछे नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.