ETV Bharat / city

संजौली से 4 नाबालिग बच्चे लापता, जांच में जुटी पुलिस - संजौली में चार नाबालिग बच्चे लापता

संजौली में चार नाबालिग बच्चे 20 सितंबर से घर से लापता हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

concept image
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 7:28 AM IST

शिमला: संजौली में चार नाबालिग बच्चे लापता होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चारों बच्चे 20 सितंबर से घर से लापता हैं. मिली जानकारी के अनुसार थाना ढली शिमला में सोमवार को चार लापता नाबालिग बच्चों के परिवार वालों ने उनके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई है. लापता बच्चों की पहचान पवन कुमार (12), राहुल (10), संदीप (13), संजू (12) के रूप में हुई है.

एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि कर बताया कि इस शिकायत को थाना ढली में अभियोग संख्या धारा 363 के तहत दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

शिमला: संजौली में चार नाबालिग बच्चे लापता होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चारों बच्चे 20 सितंबर से घर से लापता हैं. मिली जानकारी के अनुसार थाना ढली शिमला में सोमवार को चार लापता नाबालिग बच्चों के परिवार वालों ने उनके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई है. लापता बच्चों की पहचान पवन कुमार (12), राहुल (10), संदीप (13), संजू (12) के रूप में हुई है.

एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि कर बताया कि इस शिकायत को थाना ढली में अभियोग संख्या धारा 363 के तहत दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Intro:शिमला संजौली से 4नाबालिक बच्चे लापता ।
20 सितंबर से घर से लापता

शिमला।
राजधानी के उपनगर संजौली से 4नाबालिक बच्चे लापता होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
Body:
जानकारी के अनुसार थाना ढली शिमला में सोमबार शिकायत कर्ता उषादेवी पत्नी नरेश, लक्ष्मी पत्नी राहुल, गिता पत्नी लाल बहादुर, सिता पत्नी रमेश हाल निवासी नमबरदार बिलडिंग ढिंगू बावडी संजौली शिमला-6 सभी निवासी नेपाल ने थाना पर शिकायत की कि इन चारों के चार बच्चे 1.पवन कुमार उम्र 12 साल. 2. राहुल उम्र 10. 3.संदीप उम्र 13. 4.संजु उम्र.13 साल. 20 सितंबर से घर से गायब है।
Conclusion:इस शिकायत पर थाना ढली में अभियोग संख्या धारा 363. के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।एसपी ओमा जम्वाल ने मामले की पुस्टि की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.