शिमलाः बरसात के बाद अक्टूबर महीने में धूप खिलीं रहने के बाद प्रदेश में आगजनी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है. राजधानी शिमला शहर में ही बीते 2 दिनों में 3 अग्निकांड हुए हैं, जिसमें थोड़ी देरी हो जाती तो बड़ा हादसा शहर में हो सकता था.
जानकारी देते हुए उपमंडल अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने बताया कि बरसात के बाद आगजनी की घटना बढ़ने लगी हैं. बीते 2 दिन में शहर में 3 अग्निकांड हुए हैं, जिसमें मंगलवार देर रात केएनएच के पास एक भवन में आग लगी, जिसे तुरन्त बुझाया गया. आग लगने से भवन में करीब 1 लाख का नुकसान आंका गया है.
इसके अलावा शाम को मिडल बाजार में रजाई-गद्दों की दुकान में भी आग लग गयी, जिसे आग पर काबू पाकर बड़ा हादसा टाला गया. वहीं, देर रात कालीबाड़ी के पास एक निजी होटल में भी आग लगने की घटना सामने आई.
उन्होंने बताया कि हादसों पर समय रहते काबू न पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने कहा कि अधिकतर आगजनी लापरवाही के कारण होती हैं. इस लिए सावधानी बरतने से आगजनी की घटना से बचा जा सकता है. इस दौरान अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की.
ये भी पढ़ें : आज अटल टनल में इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल, सफल होने पर लाहौल के लिए शुरू होगी बस सेवा