ETV Bharat / city

नेत्र दान पखवाड़ा: IGMC में 9 साल में 320 आंखें हुईं दान - आई बैंक आईजीएसमी

आईजीएसमी में 25 अगस्त से  8 सितंबर तक आई पखवाड़ा चलाया जा रहा हैं. लोगों को आंखें दान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

IGMC
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 1:13 PM IST

शिमला: आईजीएसमी में 25 अगस्त से नेत्र दान पखवाड़ा शूरू हो गया है जो कि 8 सितंबर तक चलेगा. इस जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. बता दें कि आईजीएमसी में पिछले 9 सालों में 320 आंखें दान हुईं हैं.

आईजीएमसी में 255 लोगों को आंखों की रोशनी दी गई है और अभी भी 150 लोगों वेटिंग में हैं. बता दें कि आईजीएमसी में 2010 में आई बैंक खोला गया था. पहले ही साल में 38 लोगों ने नेत्र दान करने के लिए प्रतिज्ञा पत्र भरा लेकिन पहले साल ना ही किसी ने आंखें दान की और ना ही किसी को लगाई गई.

वीडियो

2011 में 8 लोगों ने 16 आंखें दान की जिसमें से 14 आंखें लोगों को लगाई गई और 2 आंखे इन्फेक्शन के कारण नहीं लग पाई. आईजीएसमी में अभी तक 9 सालों मे 320 आंखें दान में मिली है. बता दें कि अभी तक 1147 लोगों ने आई डोनेट करने के लिए प्रतिज्ञा पत्र भरा है.

वहीं आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि नेत्र दान पखवाड़ा का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है कि उनके द्वारा दान की गई आंखें किसी के जीवन में रोशनी ला सकती है.
चिकित्सकों का कहना है कि यदि लोग नेत्र दान करने के लिए आगे आते रहेंगे तो जल्द ही यह वेटिंग जीरो हो जाएगी.

शिमला: आईजीएसमी में 25 अगस्त से नेत्र दान पखवाड़ा शूरू हो गया है जो कि 8 सितंबर तक चलेगा. इस जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. बता दें कि आईजीएमसी में पिछले 9 सालों में 320 आंखें दान हुईं हैं.

आईजीएमसी में 255 लोगों को आंखों की रोशनी दी गई है और अभी भी 150 लोगों वेटिंग में हैं. बता दें कि आईजीएमसी में 2010 में आई बैंक खोला गया था. पहले ही साल में 38 लोगों ने नेत्र दान करने के लिए प्रतिज्ञा पत्र भरा लेकिन पहले साल ना ही किसी ने आंखें दान की और ना ही किसी को लगाई गई.

वीडियो

2011 में 8 लोगों ने 16 आंखें दान की जिसमें से 14 आंखें लोगों को लगाई गई और 2 आंखे इन्फेक्शन के कारण नहीं लग पाई. आईजीएसमी में अभी तक 9 सालों मे 320 आंखें दान में मिली है. बता दें कि अभी तक 1147 लोगों ने आई डोनेट करने के लिए प्रतिज्ञा पत्र भरा है.

वहीं आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि नेत्र दान पखवाड़ा का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है कि उनके द्वारा दान की गई आंखें किसी के जीवन में रोशनी ला सकती है.
चिकित्सकों का कहना है कि यदि लोग नेत्र दान करने के लिए आगे आते रहेंगे तो जल्द ही यह वेटिंग जीरो हो जाएगी.

Intro:
आइजीएमसी में 9 सालो में 320 आंखे दान

शिमला।
आइजीएमसी में पिछले 9सालों में 320 आंखे दान हुई है।और 255लोगों को आइजीएमसी ने आंखों की रोशनी दी है। अभी भी 150लोगो की वेटिंग चल रही है। चिकित्सको का कहना है की यदि लोग आई डोनेट करने आगे आते रहेंगे तो जल्द ही यह वेटिंग जीरो हो जाएगी।


Body:आइजीएमसी में 2010में आई बैंक खुला । पहले ही साल 38 लोगो ने आई दान करने के लिए प्रतिज्ञा पत्र भरा।लेकिन पहले साल ना तो किसी ने आंख दान की ओर ना ही किसी को लगाई गयी। 2011 में 8लोगो ने 16आंखे दान की जिसमे से 14आई लोगो को लगा दी गयी 2आई इन्फेक्शन के कारण लग नही पाई। तब से आइजीएमसी में लगातार आई बैंक सक्रिय है।

आईजीएसमी में अभी तक 9 सालो मे 320 आंख मिल पाई है इसमें 2016में सबसे ज्यादा 95लोगो ने आई डोनेट की थी।
अभी तक 1147लोगो ने आई डोनेट करने के लिए प्रतिज्ञा पत्र भरा है।



Conclusion:

आईजीएसमी में आई विभाग के एचओडी डॉ रामलाल ने बताया कि 25अगस्त से आई पखवाड़ा शूरु हुआ है जो कि 8सितंबर तक चलेगा। जिसमे जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
वही आइजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज ने बताया कि आई पखवाड़ा का उद्देश्य लोगो को जागरूक करना है कि उनके द्वारा दान की गई आंख किसी के जीवन मे उजाला कर सकतीं है।
उन्होंने कहा कि अभी तक 1147 लोगो ने आई दान करने का प्रतिज्ञा पत्र भरा है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.