शिमला: आईजीएसमी में 25 अगस्त से नेत्र दान पखवाड़ा शूरू हो गया है जो कि 8 सितंबर तक चलेगा. इस जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. बता दें कि आईजीएमसी में पिछले 9 सालों में 320 आंखें दान हुईं हैं.
आईजीएमसी में 255 लोगों को आंखों की रोशनी दी गई है और अभी भी 150 लोगों वेटिंग में हैं. बता दें कि आईजीएमसी में 2010 में आई बैंक खोला गया था. पहले ही साल में 38 लोगों ने नेत्र दान करने के लिए प्रतिज्ञा पत्र भरा लेकिन पहले साल ना ही किसी ने आंखें दान की और ना ही किसी को लगाई गई.
2011 में 8 लोगों ने 16 आंखें दान की जिसमें से 14 आंखें लोगों को लगाई गई और 2 आंखे इन्फेक्शन के कारण नहीं लग पाई. आईजीएसमी में अभी तक 9 सालों मे 320 आंखें दान में मिली है. बता दें कि अभी तक 1147 लोगों ने आई डोनेट करने के लिए प्रतिज्ञा पत्र भरा है.
वहीं आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि नेत्र दान पखवाड़ा का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है कि उनके द्वारा दान की गई आंखें किसी के जीवन में रोशनी ला सकती है.
चिकित्सकों का कहना है कि यदि लोग नेत्र दान करने के लिए आगे आते रहेंगे तो जल्द ही यह वेटिंग जीरो हो जाएगी.